Advertisement

Rajasthan Congress Candidate List: अशोक गहलोत सरदारपुरा से, टोंक से सचिन पायलट... राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट और नाथवाड़ा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को टिकट दिया है. 

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो) अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अपनी पहली सूची में पार्टी ने 33 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट और नाथवाड़ा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को टिकट दिया है. 

Rajasthan BJP Candidate List: झालरापाटन से वसुंधरा, अंबर से सतीश पूनिया... राजस्थान के दंगल में BJP ने किन दिग्गजों को कहां से उतारा, देखें लिस्ट

Advertisement

कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के चयन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही सीट लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा ओसियां से दिव्या मदेरणा, हिंडोली से अशोक चांदना, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, जोधपुर से मनीषा पंवार और सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को टिकट मिली है.


पायलट गुट के 4 नेताओं को टिकट

33 प्रत्याशियों की लिस्ट में 32 नाम पुराने ही हैं, इस बार मुंडावर से ललित यादव का नाम जुड़ा है, जो पिछली बार बीएसपी से चुनाव लड़े थे. कांग्रेस की पहली लिस्ट में सचिन पायलट गुट के चार नेताओं को टिकट मिला है. इनमें विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, लाडनूं सीट से मुकेश भाकर, परबतसर सीट से रामनिवास गावड़िया और नोहर सीट से अमित चाचन को टिकट मिला है. 

Advertisement

पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशियों की घोषणा

राजस्थान की 200 सीटों में कांग्रेस ने केवल 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस पार्टी ने इस लिस्ट में राज्य के प्रमुख बड़े नेताओं को शामिल कर लिया है. हालांकि अभी उन नेताओं की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि कई बड़े नेताओं की टिकट कट सकती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement