Advertisement

राजस्थान चुनाव के 'मलिंगा' की कहानी... कांग्रेस से BJP में गए, चंबल के डकैत की धमकी से आए थे चर्चा में

राजस्थान के चुनाव में मलिंगा की भी खूब चर्चा हो रही है. तीन बार के विधायक मलिंगा कांग्रेस उम्मीदवारों की अंतिम सूची आने से कुछ घंटे पहले बीजेपी में चले गए. 

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (फाइल फोटो) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

राजस्थान चुनाव में इन दिनों मलिंगा चर्चा में हैं. यहां बात श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा नहीं, धौलपुर जिले की बाड़ी सीट से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हो रही है. गिर्राज सिंह मलिंगा ने कांग्रेस उम्मीदवारों की अंतिम सूची आने से कुछ घंटे पहले पाला बदल लिया. मलिंगा ने कांग्रेस छोड़कर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वोटों का गणित या क्षेत्रीय मजबूरी... जातिगत जनगणना का मुद्दा कांग्रेस ने क्यों पीछे छोड़ दिया?

कांग्रेस से बीजेपी में गए मलिंगा को लेकर दलित संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. कई दलित संगठनों ने मलिंगा को पार्टी में शामिल कराने के लिए बीजेपी की आलोचना की है. दलित संगठन बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए यहां तक कह रहे हैं कि पार्टी का दलित प्रेम चुनाव के लिए महज दिखावा है.

मलिंगा के खिलाफ क्यों हैं दलित संगठन

अब सवाल ये भी है कि आखिर दलित संगठन मलिंगा के खिलाफ क्यों हैं? दरअसल, गिर्राज मलिंगा पर पिछले साल बिजली विभाग के एक इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि पर हमले का आरोप है. एक गांव की बिजली काटे जाने से आक्रोशित भीड़ ने हर्षाधिपति पर हमला कर दिया था. इस मामले में तीन बार के विधायक गिर्राज मलिंगा आरोपी हैं. गिर्राज ने मामले के तूल पकड़ने के बाद जयपुर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की आखिरी लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आए विधायक मलिंगा को भी टिकट

मलिंगा इंजीनियर की पिटाई के आरोप से इनकार करते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताते रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद मलिंगा ने दावा किया कि कांग्रेस में उनका उत्पीड़न किया जा रहा था और एक फर्जी केस भी लगा दिया गया. ऐसा सीएम अशोक गहलोत की प्रेशर पॉलिटिक्स के चलते किया गया. मलिंगा ने इंजीनियरों पर हमले के मामले का उल्लेख किया और कहा कि जब मैंने इस केस का जांच अधिकारी बदलने की मांग की, कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद मेरी नहीं सुनी गई.

डकैत जगन की धमकी से आए थे चर्चा में

विधायक मलिंगा साल 2022 की शुरुआत में चंबल के एक कुख्यात डकैत की धमकी से चर्चा में आए थे. दरअसल, डकैत जगन सिंह गुर्जर का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में जगन ने मलिंगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. जगन का वीडियो सामने आने के बाद मलिंगा ने भी जवाब में कहा था कि उसकी बंदूक से गोली निकलती है तो मेरी बंदूक से भी पानी नहीं निकलता है.

मलिंगा के साथ बीजेपी में आए ये नेता

Advertisement

गिर्राज मलिंगा के साथ धौलपुर जिले के कई नेताओं ने भी हाथ छोड़कर कमल के फूल का दामन थाम लिया. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं में मुश्ताक अहमद खान,रवि पचौरी, दीप सिंह कुशवाहा, मांगीलाल शर्मा और रामवरन शर्मा शामिल हैं. धौलपुर में बीजेपी ने कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी में भी सेंध लगा दी. आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष अनुराग सिंह बरार ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

25 नवंबर को होना है मतदान

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होनी है. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement