Advertisement

'फर्जी और गलत बातें फैला रही कांग्रेस', राजस्थान चुनाव से पहले मायावती का पलटवार

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा. पहले यह चुनाव 23 नवंबर को होना था, लेकिन तारीख बदल दी गई. चुनाव से पहले अब मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो) बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा आमने-सामने नजर आ रही है. कारण, काथित तौर पर कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बसपा प्रचार कर रही है कि भले ही बीजेपी जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए. अब इसको लेकर बसपा सुप्रीमो को मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया . 

मायावती ने कहा कि कांग्रेस फर्जी और गलत आरोप लगा रही है कि बसपा कुछ ऐसा प्रचार कर रही है कि बेशक बीजेपी जीत जाए लेकिन कांग्रेस नहीं जीतना चाहिए. ये कांग्रेस का दुष्प्रचार है बसपा के खिलाफ, क्योंकि बसपा मजबूती से लड़ रही है. बसपा अपने लिए वोट मांग रही है. ऐसे में खुद की हालत खराब देखकर बसपा के बारे में फर्जी और गलत बातें कांग्रेस पार्टी के लोग फैला रहे हैं.

Advertisement

मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ''कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में वोटिंग से पहले एक बिल्कुल गलत और फर्जी वीडियो का प्रचार करना दुर्भाग्यपूर्ण और उनकी हताशा का प्रतीक है. यह साजिश बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इन राज्यों में कांग्रेस का घोर दुष्प्रचार जारी है. चुनाव आयोग को भी इस पर उचित संज्ञान लेना चाहिए."

25 नवंबर को होना है मतदान

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा. पहले यह चुनाव 23 नवंबर को होना था, लेकिन तारीख बदल दी गई. 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं. ऐसे में लोगों को असुविधा होगी. वाहनों को कमी सामने आएगी और वोटिंग पर भी असर पड़ सकता है. इस वजह से राज्य के बहुत से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अपने प्रतिनिधित्व के जरिए आयोग से इस तारीख को मतदान टालने की गुहार लगाई थी. 

Advertisement

राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता 

चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरूष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं. राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी, ये निर्धारित करने में 22.04 लाख मतदाताओं की भूमिका भी अहम होगी जो पहली बार मतदान करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement