Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव में करोड़पति नेताओं की है भरमार, कुछ पर तो दर्ज हैं कई गंभीर मामले

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग में नॉमिनेशन के द्वारा सबमिट किए गए प्रत्याशियों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राजस्थान के विधायकों की संपत्ति करोड़ों में है. भाजपा विधायकों की तुलना में कांग्रेस के विधायक व मंत्री ज्यादा धनवान हैं. तीन विधायक तो अरबपति हैं. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का चौसर बिछ चुका है. चुनावी घमासान के बीच दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी रण में नेता, अभिनेता, बाबा सभी अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हैं. नेताओं में करोड़पति नेताओं की भरमार है. वर्तमान विधानसभा की स्थिति देखें तो बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के नेता धनवान हैं. 

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन बीते दिनों भाजपा ने उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बना दिया था. उसके बाद से उदयपुर की सीट खाली है. ऐसे में चुनाव आयोग में नॉमिनेशन के द्वारा सबमिट किए गए प्रत्याशियों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राजस्थान के विधायकों की संपत्ति करोड़ों में है. भाजपा विधायकों की तुलना में कांग्रेस के विधायक व मंत्री ज्यादा धनवान हैं. तीन विधायक तो अरबपति हैं. 

Advertisement

अरबपति विधायकों की सूची

कांग्रेस के 88 और बीजेपी के 54 विधायक करोड़पति हैं. वहीं आरएलपी के 2, आरएलडी का एक विधायक करोड़पति है. प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में पहले नंबर पर सीकर की धोद सीट से विधायक परसराम मोरदिया है. दूसरे नंबर पर विधायक चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ी से उदयलाल आंजना है. आजना की संपत्ति एक अरब 7 करोड़ है. तीसरे नंबर पर भरतपुर डींग कुम्हेर से विधायक और मंत्री विश्वेंद्र सिंह है. उनकी संपत्ति एक अरब चार करोड़ रुपए है. जबकि प्रदेश में 157 विधायक करोड़पति हैं. इनमें कांग्रेस के 88 और बीजेपी के 54 विधायक हैं. 

कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

दूसरी तरफ सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की बात करें तो डूंगरपुर की चौरासी सीट से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत की सबसे कम संपत्ति है. उनके पास 1 लाख 22 हजार रुपए हैं. दूसरे नंबर पर नागौर की लाडनूं सीट से विधायक मुकेश भाकर हैं. भाकर की संपत्ति 5.92 लाख रुपए है. तीसरे नंबर पर नागौर से परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया है. गावड़िया की संपत्ति 6.46 लख रुपए है. प्रदेश में 46 विधायकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं, कांग्रेस के 108 में से 27 विधायक दागी हैं. 

Advertisement

राज्य के बागी उम्मीदवारों का डाटा

28 विधायक ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 18 और बीजेपी के 6 विधायक इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा अन्य के खिलाफ भी विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मामले दर्ज हैं. बीजेपी के 69 में से 11 विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं. 

इतने नेताओं की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा

बताते चलें कि पिछले घोषणापत्रों से तुलना की जाए तो कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है. बीजेपी के 99 विधायकों की औसत संपत्ति 2.43 करोड़ बढ़ी है, जबकि कांग्रेस के लगातार चुनाव लड़ने वाले 25 विधायकों की औसत संपत्ति 1.58 करोड रुपए बढ़ी है. शिक्षा की बात करें तो राजस्थान में 128 विधायकों ने अपनी शिक्षा एजुकेशन या डिप्लोमा की जानकारी चुनाव आयोग को दी है. इसमें पांच विधायक डिप्लोमा धारी हैं, 59 विधायक ने पांचवीं से 12वीं के बीच पढ़ाई की है और 7 विधायक साक्षर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement