Advertisement

'राजनीति में धोखा होता रहता है', BJP से नहीं मिला टिकट तो निर्दलीय चुनाव में उतरे रविंद्र सिंह भाटी

रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी से बगावत कर बाड़मेर के शिव विधानसभा से निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल किया है. रविंद्र ने कहा कि मैंने बीजेपी से टिकट की आस की थी, टिकट नहीं मिला, राजनीति में धोखा होता रहता है. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, शिव की जनता मेरे साथ है और हम विजय पताका जरूर फहराएंगे.

रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय दाखिल की नॉमिनेशन. रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय दाखिल की नॉमिनेशन.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

राजस्थान में कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी से बगावत कर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. भाटी के नॉमिनेशन सभा में आए हजारों युवाओं की भीड़ ने एक तरफ बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

'आज तक' से खास बातचीत करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, ''मैंने शिव विधानसभा से टिकट की आस से बीजेपी ज्वाइन की थी. लेकिन, राजनीति में धोखा होता रहता है. शिव की जनता मेरे साथ है और हम विजय पताका जरूर फहराएंगे.''

Advertisement

बुजुर्गों से किए वादे के समस्या का करूंगा समाधान

भाटी ने आगे कहा कि मैं शिव के ऐसे सीमावर्ती इलाकों में गया हूं, जहां आजादी के बाद से अब तक पानी नहीं पहुंचा और सड़क नहीं है. यहां तक कि बिजली और मोबाइल का टावर भी नहीं है. बिना मूलभूत सुविधाओं के रह रहे बुजुर्गों और लोगों से अपनी यात्रा के दौरान मैंने वादा किया था कि मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा. लेकिन, जब तक कोई आगे नहीं आएगा तब तक समस्याएं बनी रहेगी. 

रिस्क से मेरा पुराना नाता:  रविंद्र सिंह भाटी

रविंद्र ये भी कहा कि मुझे चुनाव लड़ना ही था. मेरी विचारधारा स्वामी विवेकानंद से जुड़ी है. उनका अनुसरण बीजेपी पार्टी करती है, इसलिए बीजेपी से जुड़ा था. विचारधारा अब भी जुड़ी है, लेकिन मैं अपनी रिस्क पर चुनाव लड़ रहा हूं. पहले भी रिस्क लिया है और रिस्क से मेरा पुराना नाता है. लड़ता आया हूं और लड़ता रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement