Advertisement

'भारत में कोई जाति नहीं तो मोदी OBC कैसे?', राजस्थान में राहुल गांधी ने पूछा सवाल

राहुल ने सवाल किया कि आगर भारत में कोई जाति नहीं है तो आप (पीएम) ओबीसी कैसे हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री से उनके बार-बार किए गए दावों का जिक्र करते हुए पूछा कि वह खुद ओबीसी हैं. राहुल ने यह भी कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी पार्टी पूरे देश में जातिगत जनगणना का आदेश देगी.

राहुल गांधी (फोटो-एजेंसी) राहुल गांधी (फोटो-एजेंसी)
राहुल गौतम
  • दौसा,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने राजस्थान के दौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'जब लोगों को बांटने की बात आती है तो मोदी जातियों का सहारा लेते हैं और जब लोगों को अधिकार और लाभ देने की बात आती है तो दावा करते है कि भारत में गरीबों को छोड़कर कोई जाति मौजूद नहीं है.'

Advertisement

राहुल ने सवाल किया कि आगर भारत में कोई जाति नहीं है तो आप (पीएम) ओबीसी कैसे हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री से उनके बार-बार किए गए दावों का जिक्र करते हुए पूछा कि वह खुद ओबीसी हैं. राहुल ने यह भी कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी पार्टी पूरे देश में जातिगत जनगणना का आदेश देगी.

'केवल अमीरों की मदद करती है मोदी सरकार'

राहुल ने आगे कहा,'मोदी सरकार केवल अमीर अरबपतियों की मदद कर रही है. सरकार ने उनका 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है, जो जीएसटी के माध्यम से आम आदमी की जेब से आया था. लेकिन कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाएं सभी को लाभ देती हैं, चाहे वे ओबीसी हों, दलित हों, आदिवासी हों या गरीब. मोदी केवल कुछ अमीर लोगों को ही लाभ पहुंचाते हैं.'

Advertisement

राजस्थान सरकार की योजनाओं को गिनाया

कांग्रेस नेता ने राजस्थान में सभी के लिए 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा जैसी कई जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से आम आदमी को लाभ हुआ है. राहुल ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा था कि योजना की राशि अब भी कम है. 

MP के पेशाबकांड का भी किया जिक्र

राहुल ने आदिवासियों को विशेष संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनका सम्मान करती है, जबकि भाजपा उनके साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार करती है. उन्होंने बताया कि कैसे मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर यूरिन किया था और उस शर्मनाक हरकत का वीडियो रिकॉर्ड करवाया और बाद में वायरल किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement