Advertisement

राजस्थान में BJP को मिला 'राज', समाराम गरासिया बोले- वसुंधरा राजे हों सीएम

राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर बीजेपी को 115  सीटों पर जीत हासिल हुई हैं. सिरोही जिले की पिंडवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के समाराम गरासिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. समाराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के लीलाराम गरासिया ने शिकस्त दी.

वसुंधरा राजे सिंधिया (फोटो-सोशल मीडिया) वसुंधरा राजे सिंधिया (फोटो-सोशल मीडिया)
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

राजस्थान का चुनावी परिणाम हर किसी को चौंका रहा है. इस बार भी इन परिणामों ने सभी राजनीतिक दलों के अलावा आम जनता को भी चौंकाया है. सिरोही जिले की पिंडवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के समाराम गरासिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. समाराम गरासिया पिंडवाड़ा (एस.टी) सीट से चुनाव जीते हैं. समाराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के लीलाराम गरासिया को 13 हजार 94 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की है.

Advertisement

राजस्थान में नहीं बदला 'सियासी रिवाज'

विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही भाजपा हाइकमान ने राजस्थान समेत तीनों राज्यों मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर किसी भी चेहरे को आगे करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर दांव लगाया था जो पूरी तरह से सटीक बैठा. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों (1 सीट पर चुनाव नहीं हुए) पर बीजेपी को 115  सीटों पर जीत हासिल हुई है.

वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ या दीया कुमारी?

राजस्थान की कमान किसे मिलेगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि  पीएम मोदी कोई चौंकाने वाला नाम सामने ला सकते हैं. हालांकि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की इस दौड़ में कई नामो की चर्चा चल रही है. वहीं पिंडवाड़ा से जीते भाजपा विधायक समाराम गरासिया का कहना है कि वसुंधरा राजे को ही सीएम पद की शपथ लेनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें, वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी की सबसे कद्दावर नेताओं में से एक हैं. उनका सियासी ग्राफ पूरे प्रदेश में है. राजे का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. ऐसे में वसु्ंधरा राजे को पार्टी क्या फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. इस पर सस्पेंस दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement