Advertisement

Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: राजस्थान में रिवाज रहा कायम, पांच साल बाद फिर BJP की सत्ता में वापसी

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2023, 10:48 PM IST

Rajasthan Assembly Election Result Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजें आ चुके हैं. बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई. पढ़ें, दिनभर का अपडेट.

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस 69 सीटें जीतने में कामयाब रही है.  धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम रहा. 

राजस्थान की किस सीट से कौन आगे, कौन पीछे? देखें लिस्ट

बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 में 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. दरअसल, कांग्रेस कैंडिडेट के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 

चार राज्यों के चुनावी नतीजे यहां देखें LIVE

मध्य प्रदेश चुनाव का LIVE रिजल्ट यहां देखें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के LIVE अपडेट्स यहां देखें

तेलंगाना चुनाव का LIVE रिजल्ट यहां देखें

10:43 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बीजेपी की दमदार वापसी

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान में बीजेपी ने दमदार वापसी की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी के खाते में तीन सीटें आई हैं. मायावती की बसपा को दो सीटें रालोद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक-एक सीट मिली हैं जबकि आठ निर्दलीय चुनाव में जीते हैं.

7:44 PM (एक वर्ष पहले)

हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से जीते

Posted by :- Ritu Tomar

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से 79492 वोटों से जीते.

6:43 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम अशोक गहलोत ने सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. 

5:58 PM (एक वर्ष पहले)

CM अशोक गहलोत आज इस्तीफा सौंपेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6.30 बजे राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. 
 

Advertisement
5:46 PM (एक वर्ष पहले)

अलवर जिले की इन सीटों पर क्या रहे नतीजे?

Posted by :- Ritu Tomar

अलवर क्षेत्र में तिजारा से बीजेपी के बाबा बालकनाथ 6,173 वोट से जीत गए हैं. किशनगढ़ बास से कांग्रेस के दीपचंद खेरिया 10,496 वोट से जीते हैं. बहरोड़ से बीजेपी के डॉ जसवंत यादव 17,223 वोट से जीते हैं. मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव 34,526 वोट से जीते हैं. बानसूर से बीजेपी के देवीसिंह शेखावत 7,420 वोट से जीते. थानागाजी से कांति मीणा 409 वोट से जीते हैं. अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के टीकाराम जूली 27,333 वोट से जीते हैं. अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा 9,087 वोट से जीत दर्ज की है. रामगढ़ से कांग्रेस के जुबेर खान  15,619 वोट से जीते हैं. राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से मांगीलाल मीणा 21,607 वोट से जीते हैं. कठूमर से बीजेपी के रमेश खींची 409 वोट से जीते हैं.

5:17 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान में करारी हार के बाद मंगलवार को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

5:01 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के महंत बालकनाथ तिजारा सीट से जीते

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी के महंत बालकनाथ ने तिजारा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 6173 वोटों से हरा दिया. 

4:35 PM (एक वर्ष पहले)

यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम: अशोक गहलोत

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान में हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम जनता के इस जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनताक तक पहुंचाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए. इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पांच सालों में ओपीएस, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं राजस्थान को दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.

 

4:19 PM (एक वर्ष पहले)

टोंक से सचिन पायलट 105812 वोटों से जीते

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के टोंक से सचिन पायलट ने 105812 वोटों से जीत दर्ज की. जीत के बाद सचिन पायलट ने कहा कि एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है.

 

Advertisement
4:08 PM (एक वर्ष पहले)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंची

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंच गई है.वसुंधरा ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हरा दिया है.

4:00 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीट से आगे

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. वह 18 हजार 458 सीट से आगे चल रहे हैं. 

3:49 PM (एक वर्ष पहले)

सपोटरा विधानसभा से बीजेपी के हंसराज मीणा 43 हजार 834 वोटों से विजयी घोषित

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के सपोटरा विधानसभा से बीजेपी के हंसराज मीणा 43 हजार 834 वोटों से विजयी घोषित. हंसराज मीणा को 1 लाख 11 हजार 385 वोट मिले. कांग्रेस के रमेश चंद मीणा को 67 हजार 551 वोट मिले जबकि बसपा के विजय कुमार को 11 हजार 304 वोट ही मिले.  

3:37 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस के कई मंत्री हारे

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान चुनाव में अब तक के रुझानों में कांग्रेस के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. हार का सामना करने वाले मंत्रियों में गोविंद राम मेघवाल से लेकर भंवर सिंह भाटी और प्रसादीलाल मीणा तक शामिल हैं.

- खाजूवाला - गोविंद राम मेघवाल  
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- सपोटरा - रमेश मीणा
- लालसोट - प्रसादीलाल‌ मीणा
- डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
- सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
- सिकराय - ममता भूपेश 
- बानसूर - शकुंतला रावत
- कोटपुतली - राजेंद्र यादव
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला
- अंता - प्रमोद जैन भाया

3:28 PM (एक वर्ष पहले)

झालावाड़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस विजयी

Posted by :- Ritu Tomar

झालावाड़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस जीती है. झालरापाटन विधानसभा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जीत दर्ज की है. डग विधानसभा से भाजपा के कालूलाल मेघवाल जीते. मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गोविंद रानिपूरीया चुनाव जीते हैं जबकि खानपुर विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस उम्मीदवार सुरेश गुर्जर चुनाव जीते हैं.

Advertisement
3:19 PM (एक वर्ष पहले)

CM अशोक गहलोत आज शाम 5.30 बजे राजभवन जा सकते हैं

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान में रुझानों में BJP 116 और कांग्रेस 68 सीट पर आगे चल रही है. इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5.30 बजे राजभवन जा सकते हैं. 

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

मैं नाथद्वारा की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं: सीपी जोशी

Posted by :- Ritu Tomar

मैं नाथद्वारा की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. मैं पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह को जीत की हार्दिक बधाई. उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में बीते पांच साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.

3:02 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी लगातार तीसरी बार जीते

Posted by :- Ritu Tomar

मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी लगातार तीसरी बार जीते

2:59 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की दीया कुमारी 71368 वोटों से जीतीं

Posted by :- Ritu Tomar

विद्याधर नगर से शाही घराने की राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी 71368 वोटों से जीतीं

2:55 PM (एक वर्ष पहले)

प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर 15 राउंड की मतगणना पूरी, आठ राउंड की मतगणना बाकी

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर 15 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. अभी आठ राउंड की मतगणना बाकी है. बीजेपी के हेमंत मीणा 19914 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के रामलाल मीणा को 45496 वोट मिले हैं. 

Advertisement
2:42 PM (एक वर्ष पहले)

कोटा के 6 विधानसभा क्षेत्र में से 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस की जीत

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के कोटा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में से 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस जीती. कोटा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के शांति धारीवाल जीते. पीपल्दा विधानसभा से कांग्रेस के चेतन पटले, लाडपुरा विधानसभा से बीजेपी की कल्पना देवी, कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा, रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर और सांगोद विधानसभा से बीजेपी के हीरालाल नागर जीते.

2:40 PM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हारे

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान के नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हारे

2:33 PM (एक वर्ष पहले)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीतीं

Posted by :- Ritu Tomar

राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हराया.

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान की तीन सीटों पर आए चुनावी नतीजे

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान की कुल 199 सीटों में से अब तक तीन सीटों के नतीजे आ गए हैं. मनोहर थाना विधानसभा सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद जीते हैं. उनको 85304 वोट मिले थे. वहीं, पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम विजयी हुए हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत चोरासी सीट से 70 हजार वोटों से जीते हैं.

1:49 PM (एक वर्ष पहले)

सचिन पायलट विजयी बढ़त की ओर

Posted by :- akshay shrivastava

अलवर की तिजारा में 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां बाबा बालकनाथ 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, टोंक से कांग्रेस के प्रत्याशी सचिन पायलेट की विजयी बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं. वे 15वें राऊंड में 20 हजार 532 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
1:15 PM (एक वर्ष पहले)

BAP के प्रत्याशी ने डूंगरपुर के चौरासी से दर्ज की जीत

Posted by :- akshay shrivastava

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया 51 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोट से जीत दर्ज कर ली है.

 

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

बारां की छबड़ा सीट से बीजेपी के प्रताप सिंह आगे

Posted by :- akshay shrivastava

कोटा में 4 राउंट की काउंटिंग हो चुकी है. लाडपुरा विधानसभा से बीजेपी की कल्पना देवी 7,500 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बारां के छबड़ा से बीजेपी प्रत्याशी प्रताप सिंह सिंघवी 843 वोटों से आगे चल रहे हैं. किशनगंज से भाजपा के ललित मीणा 4533 मतों से आगे हैं. अटरू से राधेश्याम बैरवा 1,492 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, अंता सीट से भाजपा के कवरंवाल मीणा 211 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:13 PM (एक वर्ष पहले)

119 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में 119 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 64 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है. राजसमंद की चारों सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, करौली जिले की टोडाभीम सीट पर पांच राउंट की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर आगे चल रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी उमेश मीणा 11,411 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यवर्धन सिंह राठौर और सतीश पूनिया दोनों पीछे

Posted by :- akshay shrivastava

आमेर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने बढ़त बना रखी है. वहीं, झोटावाड़ा से बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे चल रहे हैं.

 

11:23 AM (एक वर्ष पहले)

नाथद्वारा सीट से कांग्रेस के दिग्गज सीपी जोशी पीछे

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा सीट से बीजेपी के विश्व राज सिंह 608 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी मैदान में हैं. वहीं, भरतपुर से राष्ट्रीय लोक दल चल रही है. इसके अलावा नदबई से बीजेपी, नगर से कांग्रेस आगे, वैर से बीजेपी आगे चल रही है. इस बीच बयाना और कामा से निर्दिलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

Advertisement
11:01 AM (एक वर्ष पहले)

पहले दिन से कह रहा हूं BJP जीतेगी: केंद्रीय मंत्री शेखावत

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान आया है. उन्होंने कहा,'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी.'

 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

कुंभलगढ़ से सुरेंद्र सिंह राठौर आगे

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के राजसमंद की कुंभलगढ़ सीट से बीजेपी के सुरेंद्र सिंह राठौर 1,181 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, झालावाड़ के खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोट से आगे चल रहे हैं.

 

10:33 AM (एक वर्ष पहले)

भारतीय आदिवासी पार्टी 5 सीटों पर आगे

Posted by :- akshay shrivastava

अब तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) 5 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. बता दें कि BAP का गठन इसी साल हुआ है, जब भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने अपने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद उसे छोड़ दिया था.

10:26 AM (एक वर्ष पहले)

डूंगरपुर से BAP पार्टी का कैंडिडेट आगे

Posted by :- akshay shrivastava

सादुल शहर से बीजेपी के गुरवीर बराड़ आगे चल रहे हैं. अनूपगढ़ सीट से कांग्रेस की शिमला देवी नायक आगे चल रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के कांतिलाल रोत आगे चल रहे हैं.

10:06 AM (एक वर्ष पहले)

बाबा बालकनाथ 7,425 वोटों से चल रहे आगे

Posted by :- akshay shrivastava

तिजारा विधानसभा सीट से पहले राउंड के बाद बाबा बालकनाथ 7,425 वोट से आगे चल रहे हैं. भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट 44 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां दो राउंड की मतगणना हो चुकी है. वहीं, लूणी से बीजेपी के जोगाराम पटेल 335 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
10:02 AM (एक वर्ष पहले)

तीसरे राउंड में टोंक से आगे हुए सचिन पायलट

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान की टोंक विधानसभा क्षेत्र से सचिन पायलट तीसरे राउंड में आगे हो गए हैं. इससे पहले तक पायलट पीछे चल रहे थे. तीसरे राऊंड की काउंटिंग के बाद पायलट करीब 3600 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. हालांकि, ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है. राज्य में भाजपा 101 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है.

9:57 AM (एक वर्ष पहले)

जोधपुर की सीटों का ये है हाल

Posted by :- akshay shrivastava

जोधपुर शहर से बीजेपी आगे, सरदारपुरा से कांग्रेस, सूरसागर से बीजेपी, फलोदी से कांग्रेस, लोहावट से बीजेपी, शेरगढ़ से बीजेपी, ओसियां से कांग्रेस, भोपालगढ़ से कांग्रेस, बिलाड़ा से बीजेपी, लूणी से कांग्रेस आगे चल रही है.

 

9:47 AM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Election Results: राजस्थान: सीटों का क्या है हाल? 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जोधपुर की लोहावट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर 146 वोट से आगे चल रहे हैं. कोटा उत्तर से कांग्रेस शांतिकुमार धारीवाल, कोटा दक्षिण से बीजेपी संदीप शर्मा, सांगोद से बीजेपी हीरालाल नागर और रामगंज मंडी से बीजेपी मदन दिलावर आगे चल रहे हैं. 

9:32 AM (एक वर्ष पहले)

रुझानों में बीजेपी को बढ़त, सचिन पायलट पीछे

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. यहां 101 सीटों पर बीजेपी आगे हैं. हालांकि, बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं. उनकी झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का युवा चेहरा अभिषेक चौधरी 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, सचिन पायलट भी टोंक सीट से पीछे चल रहे हैं.

9:04 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं 93 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है.

 

Advertisement
9:01 AM (एक वर्ष पहले)

उदयपुर और सवाई माधोपुर के रुझान सामने आए

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर जिले का पहला रुझान आया. उदयपुर ग्रामीण बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे. नाना लाल अहारी आगे. झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी आगे. वल्लभनगर के शुरुआती रुझान में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे. जोधपुर के बिलाड़ा से आरएलपी के जगदीश कडेला आगे. सवाई माधोपुर मतगणना का सबसे पहला रुझान भी आ गया है. सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भाजपा से आगे चल रहे हैं. 

8:57 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान: 96 सीटों पर कांग्रेस, 94 पर बीजेपी आगे

Posted by :- akshay shrivastava

शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 190 सीटों में से 94 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी 96 सीटों पर बढ़त बना रखी है. शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला

Posted by :- akshay shrivastava

शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 154 सीटों में से 84 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी 70 सीटों पर बढ़त बना रखी है. शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है.

8:42 AM (एक वर्ष पहले)

पोस्टल बैलेट की गिनती में सीपी जोशी को बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के सीकर की नीमकाथाना विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश मोदी आगे. बैलट पेपर की मतगणना में सुरेश मोदी आगे चल रहे हैं. राजस्थान नाथद्वारा विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में सीपी जोशी को बढ़त मिली है.

8:37 AM (एक वर्ष पहले)

राजसमंद की चार सीटों पर का ये है शुरुआती रुझान

Posted by :- akshay shrivastava

राजसमंद की चार सीटों का पहला रुझान सामने आया है. कुंभलगढ़ और राजसमंद में भाजपा आगे है. नाथद्वारा और भीम में कांग्रेस को बढ़त मिली है. पोस्टल बैलेट की मतगणना यहां पूरी हो चुकी है. 

Advertisement
8:31 AM (एक वर्ष पहले)

विद्याधर नगर से दीया कुमारी आगे

Posted by :- akshay shrivastava

बीकानेर से  BD कल्ला और सिद्धि कुमारी आगे चल रहे हैं. वहीं, विद्याधर नगर से दिया कुमारी आगे हैं. तारानगर सीट से बीजेपी के राजेंद्र राठौर आगे हैं. भीलवाड़ा की आसींद सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीट से भी कांग्रेस आगे है. बारां की छाबड़ा से बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी आगे हैं.

8:28 AM (एक वर्ष पहले)

वसुंधरा राजे सिंधिया और राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में बैलट पेपर की काउंटिंग के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी 35 सीटों पर और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी से वंसुधरा राजे सिंधिया और राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.  

8:11 AM (एक वर्ष पहले)

जयपुर के गोविंद देव मंदिर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत

Posted by :- akshay shrivastava

मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां भगवान की पूजा-अर्चना की.

 

8:04 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में चुनावी मतगणना शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में चुनावी मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. दोनों ही दल दावा कर रहे हैं कि वे पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे. उम्मीद है कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे की राजस्थान का सियासी ताज आखिर किसके सर पर सजेगा.

 

 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल से साधा संपर्क

Posted by :- akshay shrivastava

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने संपर्क किया है. इससे पहले वे एनडीए गठबंधन का हिस्सा थे. उन्होंने 2020 में किसान बिल पर गठबंधन छोड़ दिया था. पिछले विधानसभा चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवारों ने तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
7:07 AM (एक वर्ष पहले)

काउंटिंग से पहले वसुंधरा कैंप ने की बैठकें

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में मतगणना शुरू होने से पहले ही वसुंधरा राजे कैंप की ताबड़तोड़ बैठकें शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात शुरू हुईं बैठकें सुबह 3 बजे तक चलती रहीं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के वफादार बीजेपी कैंडिडेट सुबह 8 बजे उनके आवास पर पहुंच सकते हैं.

(इनपुट: देव अंकुर)

6:41 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवारों को कल जयपुर बुलाया

Posted by :- akshay shrivastava

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने आज मतगणना के बाद जीतने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को कल दोपहर 12 बजे जयपुर आने के लिए कहा है. बता दें कि यह फैसला सीएम अशोक गहलोत के सभी कैंडिडेट्स से बात करने के बाद लिया गया है.

(रिपोर्ट: जयकिशन)

 

6:22 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस को भरोसा, राजस्थान में बहुमत से बनेगी सरकार

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में काउंटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है. उन्होंने कहा,' राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और पांच साल तक सरकार ने जो काम किया है, उस पर जनता को पूरा भरोसा है. कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.'

 

5:59 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने किया चारों राज्यों में जीत का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार स्थापित होगी.

5:58 AM (एक वर्ष पहले)

पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी. डाक मतपत्र की गिनती शुरू होने से पहले अधिकृत एजेंट उम्मीदवार को डाक मतपत्र की गिनती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगा. डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतपत्रों की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement
5:57 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जिला दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के प्रावधानों के अनुसार मतगणना के बाद विजय जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे वाहन का प्रयोग, वाहन रैली आदि आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. सभी 33 जिलों के मतगणना केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 

5:56 AM (एक वर्ष पहले)

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर बैरिकेडिंग, पुलिस व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
 

5:53 AM (एक वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में किस मिल रही बढ़त?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में वैसे तो हर पांच साल पर सत्ता बदलने का रिवाज रहा है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और इशारा कर रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल कांटे की टक्कर है लेकिन बढ़त कांग्रेस ने बनाई है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं.

5:52 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में 199 सीटों पर हुई थी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 36 केंद्रों पर की जाएगी. राजस्थान की 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 चुनावी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र है, जबकि जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्र हैं. वहीं एक सीट करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.