Advertisement

राजस्थान: बेरोजगार युवक संघ के अध्यक्ष को टिकट, परनामी का पत्ता कटा, आई BJP की पांचवीं लिस्ट

Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 15 कैंडिडेट्स के नाम हैं. पार्टी ने उपेन यादव को शाहपुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने जारी की राजस्थान के लिए पांचवी लिस्ट बीजेपी ने जारी की राजस्थान के लिए पांचवी लिस्ट
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 15 कैंडिडेट्स के नाम हैं. कोलायत से बीजेपी ने टिकट बदला है. यहां पूर्व में पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को टिकट दिया गया था लेकिन अब उनकी जगह देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

शाहपुरा से चुनाव लड़ेंगे उपेन यादव

सिविल लाइन सीट से दावेदार पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट दिया है जिन्हें वसुंधरा राजे का करीबी बताया जाता है. सिविल लाइंस से बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव लगाते हुए पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट दिया है जिनका मुकाबला राजस्थान सरकार के दिग्गज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से होगा. 

वहीं अशोक परनामी का टिकट कट गया है जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वफादार हैं. वहीं बेरोजगार युवक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा से टिकट मिला हैं. कोटा उत्तर से वसुंधरा के वफादार प्रह्लाद गुंजल को टिकट मिला है. 

कौन हैं उपेन यादव

आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले उपेन यादव ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.उपेन की पहचान  ऐसे गैर राजनैतिक नेता की रही है जिसकी एक आवाज पर प्रदेश के हजारों बेरोजगार एकत्रित हो जाते हैं. उपेन ने कुछ समय पहले कहा था कि पिछले 11 साल 8 महीने से युवा बेरोजगारों के भविष्य के लिए दोनों सरकारों में संघर्ष किया है.संघर्ष के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि सरकारो में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए.

Advertisement

भाजपा ने अभी तक घोषित किए हैं 199 उम्मीदवार

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. भाजपा ने अब तक 199 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया है. धर्म गुरू बालमुंकदाचार्य को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. बीजेपी ने अपने कई सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

एक चरण में होना है मतदान

बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement