Advertisement

न बीजेपी न कांग्रेस, इस पार्टी के खाते में आई विधानसभा चुनाव की पहली जीत

राजस्थान में बीजेपी को बंपर बढ़त मिली है. इस बीच पहला चुनाव नतीजा भी राजस्थान से आया है. इस उम्मीदवार ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बुरी तरह हराया है. जीत का अंतर करीब 70 हजार वोट का है.

राजकुमार रोत (फाइल फोटो) राजकुमार रोत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा घोषित हो गया है. सबसे पहले राजस्थान की चोरासी सीट पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ. बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

राजस्थान की चोरासी सीट की बात करें तो यहां राजकुमार रोत की जीत हुई है. वह 'भारत आदिवासी पार्टी' से उम्मीदवार हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया है. राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते हैं. राजकुमार रोत, चोरासी सीट से मौजूदा विधायक भी थे.

Advertisement

Chorasi Vidhan Sabha Chunav Result
राजकुमार रोत - भारत आदिवासी पार्टी - 1,11,150 वोट
सुशील कटारा - भारतीय जनता पार्टी - 41,984 वोट
ताराचंद भगोरा - कांग्रेस - 28120 वोट

यहां से आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारा था. AAP ने यहां शंकरलाल को टिकट दिया था, जिनके खाते में सिर्फ 1914 वोट आए.

राजस्थान में रिवाज कायम

बता दें कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज रहा है. इस बार चर्चा थी कि रिवाज बदलेगा या राज. अब नतीजे आते आते साफ हो गया है कि रिवाज कायम रहेगा और राज बदलेगा.

 
राजस्थान में बीजेपी किसे बना सकती है मुख्यमंत्री?

चुनावी बढ़त के बीच राजस्थान में चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है. इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं. पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है.

Advertisement

लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं. इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है.

बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. इसमें से 199 पर ही मतदान हुआ था. करणपुर सीट पर मतदान स्थगित हो गया था क्योंकि वहां के एक उम्मीदवार का निधन हो गया था. फिलहाल राजस्थान में सरकार बनाने के लिए 100 सीटों की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement