Advertisement

Rajasthan Result: CM रेस से चर्चा में आए बालकनाथ का जलवा, तिजारा से दर्ज की जीत

Tijara Seat Updates: बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार बालकनाथ के सामने कांग्रेस ने 36 वर्षीय पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को उतारा था. 

राजस्थान: तिजारा सीट से महंत बाबा बालकनाथ योगी हैं उम्मीदवार राजस्थान: तिजारा सीट से महंत बाबा बालकनाथ योगी हैं उम्मीदवार
aajtak.in
  • तिजारा ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

Rajasthan, Tijara Seat Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. इसमें सांसद महंत बाबा बालकनाथ योगी (Mahant Balaknath Yogi) का नाम शामिल था. बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. बालकनाथ के सामने कांग्रेस ने 36 वर्षीय पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को उतारा था. चुनाव में बालकनाथ ने जीत हासिल की है. उन्होंने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.  

Advertisement

बता दें कि बाबा बालकनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था. बालकनाथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. उनके चुनाव प्रचार में खुद यूपी के सीएम योगी भी पहुंचे थे. उन्हें 'फ्यूचर सीएम' भी बताया जा रहा है. उनके चुनाव लड़ने से तिजारा सीट हॉट सीट बन गई थी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement