Advertisement

Jhalrapatan Result: झालरापाटन में वसुंधरा राजे का जलवा कायम, 53 हजार वोटों से दर्ज की जीत

Jhalrapatan Seat Result: राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट झालरापाटन से BJP की कद्दावर नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने जीत दर्ज कर ली है.

राजस्थान: झालरापाटन से वसुंधरा राजे चुनावी मैदान में हैं राजस्थान: झालरापाटन से वसुंधरा राजे चुनावी मैदान में हैं
aajtak.in
  • झालरापाटन ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

Rajasthan Election Result, Jhalrapatan Seat Live Updates: राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सीट झालरापाटन की है. इस सीट से बीजेपी की कद्दावर नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मैदान में थीं. वसुंधरा राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं. वह पांचवीं बार इस सीट से किस्मत आजमा रही हैं. कांग्रेस ने उनके सामने रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन राजे ने उन्हें हरा दिया.  

Advertisement

झालरापाटन सीट के हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें- 

 
फाइनल-
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हरा दिया. 

1: 00 PM: वसुंधरा राजे लगभग 50 हजार वोटों से आगे.

11: 15 AM- 10 राउंड की गिनती के बाद वसुंधरा 2986 3 वोटों से आगे. 

10: 20 AM- वसुंधरा राजे 11951 वोटों से आगे, झालरापाटन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काफी पीछे. 

9: 40 AM- अब झालरापाटन सीट से बीजेपी की फायरब्रांड नेता वसुंधरा राजे 5 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. 

9:20 AM- वसुंधरा राजे 4926 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के रामलाल पीछे हैं. 

9:00 AM- फिलहाल, पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी की वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं.

2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजे को झालरापाटन से 1,16,484 वोट मिले थे. उस वक्त राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को 34,980 मतों के अंतर से हराया था. झालरापाटन बीजेपी का गढ़ माना जाता है, जिसे कांग्रेस वसुंधरा के चुनाव लड़ते कभी भेद नहीं पाई. 

Advertisement

झालरापाटन सीट के लाइव अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें... 

बता दें कि रामलाल चौहान 2005 से 2010 तक पंचायत समिति पिड़ावा के प्रधान की कुर्सी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह जिला परिषद सदस्य, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य समेत कई पदों पर रह चुके हैं. वो खुद को स्थानीय उम्मीदवार बताकर अपनी जीत का दावा कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement