Advertisement

अगर राजस्थान में बहुमत के बॉर्डर पर अटकी बीजेपी? 15 सीटों के ये प्रत्याशी बन सकते हैं किंगमेकर

राजस्थान चुनाव के नतीजों में बीजेपी सत्ता के करीब पहुंचती हुई नजर आ रही है. ऐसे में उन्हें सरकार बनाने के लिए कुछ निर्दलीय विधायकों की भी जरूरत पड़ सकती है. अगर बीजेपी को राजस्थान में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो 15 ऐसी सीटें है जिसके जीते हुए प्रत्याशी किंग मेकर साबित होंगे.

राजस्थान में निर्दलीय विधायक बन सकते हैं किंग मेकर राजस्थान में निर्दलीय विधायक बन सकते हैं किंग मेकर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी बहुमत के बॉर्डर पर पहुंचती हुई नजर आ रही है. राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को पछाड़ कर बीजेपी काफी आगे नजर आ रही है.

अब ऐसे में अगर बीजेपी को राजस्थान में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो 15 ऐसी सीटें है जिसके जीते हुए प्रत्याशी किंग मेकर साबित होंगे. हालांकि इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार निर्दलीय (बागी) हैं या फिर छोटी-छोटी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

शाही परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी का जलवा कायम, सांसद रहते हुए लड़ रही हैं MLA का चुनाव 

भारतीय आदिवासी पार्टी के 4 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि 9 निर्दलीय प्रत्याशी जो कांग्रेस-बीजेपी के बागी हैं वो रुझानों में आगे हैं. 2 सीटों पर बीएसपी और एक सीट पर सीपीआईएम के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.


Rajasthan Election Result 2023 Constituency Wise Winning Candidates List: राजस्थान की किस सीट से कौन आगे/जीता, LIVE अपडेट

वो सीटें जहां के जीते हुए प्रत्याशी बन सकते हैं किंग मेकर

ऐसे में बीजेपी को सत्ता की चाबी दिलाने में कांग्रेस और बीजेपी के ये बागी उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवारों में चंद्रभान सिंह आक्या (चित्तौड़गढ़), बंशीधर बाजिया (खंडेला), यूनुस खान (डीडवाना), रवींद्र सिंह भाटी (शिव), कैलाश मेघवाल (शाहपुरा), आशा मीणा (सवाई माधोपुर), राजपाल सिंह शेखावत (झोटवाड़ा), आशु सिंह सुरपुरा (झोटवाड़ा), रोहिताश्व शर्मा (बानसूर), प्रियंका चौधरी (बाड़मेर) जैसे नाम शामिल हैं जिनकी सरकार बनाने में अहम रोल होगा.

Advertisement

Rajasthan Result: बीजेपी के 7 सांसदों में तीन पिछड़े, जानें किस पर जनता जता रही भरोसा 

ये वो सीटें हैं जहां से बीजेपी-कांग्रेस के टिकट काटने के बाद ये नेता बागी हो गए थे लेकिन लोगों के बीच अपनी पैठ की वजह से वो चुनाव परिणामों में बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement