Advertisement

Rajasthan Exit Poll 2023: एससी, एसटी, मुस्लिम कांग्रेस की ओर... सवर्ण-ओबीसी में BJP का जोर, राजस्थान एग्जिट पोल के 10 बड़े मैसेज

Rajasthan exit poll: राजस्थान में आजतक Axis My India Exit Poll के आंकड़े जोरदार टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं. यहां सर्वे के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस 41 और 42 फीसदी वोट के साथ 80 से 100 और 86 से 106 सीटें हासिल कर सकते हैं. राजस्थान में जातियों का वोटिंग पैटर्न भी दिलचस्प दिख रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

राजस्थान एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. आजतक Axis My India Exit Poll के अनुसार राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. यहां पर बीजेपी को 41 फीसदी जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. अगर सीटों की बात करें तो बीजेपी को 80 से 100 जबकि कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत है. बता दें कि मतों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है. 

Advertisement

 राजस्थान में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों के लिए 75.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.  आजतक Axis My India Exit Poll के लिए राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के 38,656 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया था.

1. एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस का दबदबा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मेघवाल, मीणा और मुस्लिम मतदाताओं के बीच कायम है. 
     
वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी ब्राह्मण, राजपूत और ओबीसी वोटर्स में लोकप्रिय है. जबकि जाट और गुर्जर दो ऐसी जातियां हैं जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों को लगभग बराबर वोट कर रही है, लेकिन इसमें बीजेपी को थोड़ी बढ़त हासिल है. 

2. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समर्थन और विरोध दोनों तरह की हवा चल रही है. ये लहर राज्य के समुदायों और क्षेत्रों पर निर्भर दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

3.कांग्रेस सरकार की जिन सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से पार्टी को फायदा मिला है वो योजनाएं हैं. 

चिरंजीवी हेल्थ बीमा योजना
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
महिलाओं को स्मार्टफोन 
हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली (महंगाई राहत कैंप)
किसानों को हर महीने 2000 यूनिट मुफ्त बिजली (महंगाई राहत कैंप)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन (बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को 1000 रुपये प्रति महीना)

4. बीजेपी के घोषणापत्र से युवा और महिलाएं आकर्षित तो हुईं लेकिन कांग्रेस की घोषणाओं और उनकी सरकार की डिलीवरी से पार नहीं पा सकीं. 

12वीं पास छात्राओं के लिए स्कूटी
400 रुपये में सिलेंडर
गरीब छात्रों को 1200 रुपये और मुफ्त शिक्षा

5. जब मतदाताओं से सवाल किया गया कि आप इस पार्टी को क्यों वोट कर रहे हैं?

इसके जवाब में 17 फीसदी बीजेपी वोटर्स ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी को वोट दे रहे हैं. 

6. इस एग्जिट पोल के आंकड़े ये भी कहते हैं कि कांग्रेस जैसलमेर, बीकानेर, शेखावटी, अहिरवाल और धुंधर (जयपुर) क्षेत्र में आगे है. 

जबकि बीजेपी हड़ौती, मेवाड़, मारवाड़ क्षेत्र में आगे है. 

7. कांग्रेस को वोट करने वालों में पुरुषों की तुलना में 4 फीसदी महिलाएं अधिक हैं. 

8. एग्जिट पोल का निष्कर्ष यह भी है कि बागियों से कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नुकसान हो रहा है. लेकिन बीजेपी के बागी कांग्रेस के बागियों के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

9. इस एग्जिट पोल में जब लोगों से पूछा गया कि वे अपना मुख्यमंत्री किसे देखना चाहेंगे?
इस सवाल के जवाब में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे दिखते हैं. 

अशोक गहलोत को इस पोल में शामिल 32 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.  
सचिन पायलट को मात्र 5 फीसदी लोगों ने सीएम चेहरे के रूप में अपनी पसंद बताया है. 
जबकि कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को 5 % लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. 

वहीं बीजेपी की ओर से बात करें तो महंत बालकनाथ योगी व्यक्तिगत रूप से सबसे आगे हैं. उन्हें 10 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. जबकि वसुंधरा राजे को 9 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 
दीया कुमारी को मात्र 1 फीसदी लोग सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. 
बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार को सबसे ज्यादा 21 फीसदी लोग सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. 
हनुमान बेनीवाल को 2 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. 
बीएसपी के किसी भी उम्मीदवार को 2 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. 
जबकि 13 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस बारे में कोई राय नहीं दी है. 

10. अगर पेशे के अनुसार वोट शेयर की बात करें तो आजतक Axis My India Exit Poll के अनुसार बेरोजगारों में  42 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है, जबकि 40 फीसदी लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है और 18 फीसदी लोगों ने अन्य को वोट दिया है. 

Advertisement

मजदूरों की बात करें तो आजतक Axis My India Exit Poll के अनुसार 49 फीसदी मजदूरों ने कांग्रेस को वोट दिया है.  34 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया है. 17 फीसदी ने अन्य को वोट दिया है. 

किसानों की बात करें तो हमारे सर्वे के मुताबिक 39 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया है, 43 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया है, 18 % ने अन्य को वोट दिया है. कुशल पेशेवरों की बात करें तो 35 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया है, 49 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया है. जबकि अन्य दलों को 16 फीसदी ने वोट दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement