Advertisement

'राजस्थान से यूपी की तरह अपराध मिटाएंगे', पंचायत आजतक में बोले BJP सांसद, कांग्रेस नेता का पलटवार 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पांच साल किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए पीड़ादायक रहे हैं. आम लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रवीण कुम्बट ने कहा कि राजस्थान की जनता परंपरा को तोड़कर कांग्रेस की सरकार लाएगी. 

राजस्थान के पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी सांसद और कांग्रेस नेता राजस्थान के पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी सांसद और कांग्रेस नेता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

आजतक के राजस्थान पंचायत में बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पांच साल किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए पीड़ादायक रहे हैं. आम लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. वहीं इस पर कांग्रेस नेता प्रवीण कुम्बट ने कहा कि राजस्थान की जनता परंपरा को तोड़कर कांग्रेस की सरकार लाएगी. 

Advertisement

राजेंद्र गहलोत ने कहा, राज्य में भय-भूख और भ्रष्टाचार, युवाओं को एक आशा थी, हम परीक्षा देकर पास होंगे, उसके बाद हमको सरकारी रोजगार मिलेगा, लेकिन 16 बार अव्यवस्था के कारण पेपर लीक हुए. परीक्षा रद्द हुई. हजारों युवाओं का जीवन अधंकारमय हो गया. माता-पिता को उम्मीद होती है कि बेटा सरकारी नौकरी में जाएगा और बुढ़ापे का सहारा मिलेगा, लेकिन आज लोग सरकार से निराश हैं.  

'गजेंद्र शेखावत जलशक्ति मंत्री, उसके बाद भी राजस्थान में सूखा', पंचायत आजतक में बोले किसान नेता

उन्होंने कहा, बीजेपी जनता को विश्वास दिलाती है कि हम व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे. अपराधियों से यूपी की तरह निपटेंगे. राजस्थान कांग्रेस की बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से अपराध की राजधानी बन गया है. किसानों की स्थिति, एमएसपी, पिछले वर्ष बाजरा की अच्छी फसल की वजह से गहलोत सरकार पर दबाव डाला कि बाजरा की फसल खरीदी जाए, लेकिन राजस्थान सरकार ने नहीं खरीदी. इस तरह राजस्थान में अनेकों समस्याएं हैं. अब यहां की जनता कमल खिलाएगी.  

Advertisement

वहीं कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुम्बट ने कहा कि राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में गहलोत सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां चिरंजीवी बीमा है,  90 फीसदी जनता चिरंजीवी योजना में जुड़ चुकी है. 8-9 करोड़ जनता लाभान्वित हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया. 

उन्होंने कहा कि पेपर लीक, गुजरात, एमपी में भी हुआ है. गहलोत सरकार ने अपराधियों को पकड़कर जेल में डाला है. उतनी कार्रवाई बीजेपी शासित राज्यों में नहीं हुई है. राजस्थान सरकार ने युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी दी है. अपराधों को रोका नहीं जा सकता है., लेकिन सरकारों का दायित्व बनता है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. राजस्थान सरकार ने कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश की है. अपराधों को रोकने का दायित्व सरकारों का है. 

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अंतर्कलह रहती है. एक दिन साथ बैठते हैं, अगले दिन आरोप लगाते हैं. हमारा नेता प्रधानमंत्री है. राजस्थान में सीएम चेहरा कौन है इस पर कहा कि जोशी, राजेंद्र राठौड़, वसुंधरा हैं. सामूहिक प्रयास से हम कमल खिलाएंगे. 
वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार की परंपरा है कि विधायक ही अपना नेता चुनते हैं. बीजेपी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी से बाहर कर दिया. आप कहते हैं मतभेद नहीं है. विचारों में मतभेद रहता है. अशोक गहलोत ने बेहतर काम किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement