Advertisement

राजस्थान में कितना सफल रहा BJP का ये प्रयोग, दीया कुमारी की बड़ी जीत, इन्हें मिली हार

Rajasthan Election Result : राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यहां की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इसमें बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी थी. रणनीति के तहत सांसदों को भी विधानसभा में प्रत्याशी बनाया था. इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि सात थी.

बीजेपी के सात सांसद मैदान में. बीजेपी के सात सांसद मैदान में.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यहां की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इसमें बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी थी. रणनीति के तहत सांसदों को भी विधानसभा में प्रत्याशी बनाया था. इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि सात थी. इसमें राज्यवर्धन सिंह राठौर भी प्रत्याशी थे. बीजेपी ने उन्हें झोटवाड़ा विधानसभा सीट से उतारा था. 

यह सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने जीत दर्ज की थी. इस बार लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसलिए 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी बनाम भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौर के बीच था. इसमें राज्यवर्धन ने 50 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को हराया है.

Advertisement

महंत बाबा बालकनाथ ने इमरान खान को हराया

 

दूसरी सीट है अलवर की तिजारा सीट. यह अलवर की सबसे हॉट सीट है. यहां से बीजेपी ने अलवर के सांसद महंत बाबा बालकनाथ को मैदान में उतारा. उन्होंने कांग्रेस के इमरान खान को करीब 6 हजार वोटों से हराया है. बाबा बालकनाथ का पहनावा योगी आदित्यनाथ की तरह रहता है. इसलिए उन्हें लोग राजस्थान का योगी भी कहते हैं.

बीजेपी के देव जी पटेल को हार का सामना करना पड़ा

 

तीसरी सीट है जालौर की सांचौर विधानसभा सीट. इस सीट पर बीजेपी सांसद देव जी पटेल को हार का सामना करना पड़ा है. चौथी सीट है किशनगढ़ विधानसभा सीट. यहां से कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में विकास चौधरी पर विश्वास जताया था, जिन्होंने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

मंडावा से हारे बीजेपी के नरेंद्र कुमार 

पांचवीं सीट है मंडावा विधानसभा सीट. झुंझुनूं जिले की मंडावा सीट से कांग्रेस की रीता चौधरी ने बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार को करीब 18 हजार वोटों से हराया है. मंडावा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस चुनाव से पहले यहां से 9 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की, जबकि बीजेपी सिर्फ एक बार ही खाता खोल सकी.

किरोड़ी लाल मीणा 20 हजार से अधिक वोटों से जीते

छठवीं सीट है सवाई माधोपुर विधानसभा सीट. बीजेपी ने यहां से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के दानिश अबरार को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं बीजेपी से टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरीं आशा मीणा तीसरे स्थान पर रहीं.

70 हजार से अधिक वोटों से जीतीं दीया कुमारी

सातवीं सीट है विद्याधर नगर विधानसभा सीट. यहां से बीजेपी ने लोकसभा सांसद दीया कुमारी को उतारा था. उनके खिलाफ कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम अग्रवाल थे. दीया कुमारी ने अग्रवाल को 70 हजार से अधिक वोटों से हराया है. जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. जयपुर शहर की इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement