Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पैसे जब्त करने का बना रिकॉर्ड, अब तक 644 करोड़ की जब्ती

राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य दल अपने प्रचार अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक आंकड़ा जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और सामान जब्त की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है. जयपुर जिले में सीजर का आंकड़ा 106 करोड़ के पार पहुंच गया है. प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 920% की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है. जयपुर 106 करोड़ रुपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है. अब तक प्रदेश के 11 जिलों में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य का सीजर है.

आदर्श आचार संहिता लागू के बाद कार्रवाई

प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद की गई कार्रवाई है. कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 36.61 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है. जोधपुर 31.3 करोड़ के साथ तीसरे, भीलवाड़ा 25.27 करोड़ के साथ चौथे, बूंदी 24.69 करोड़ के साथ पांचवें नंबर पर है.

ये जिलें हैं 10वें और 11वें स्थान पर

Advertisement

साथ ही उदयपुर 24.09  करोड़ के साथ 6वें, अजमेर 25.53 करोड़ के साथ सातवें, बीकानेर 23.38 करोड़ रुपए के साथ आठवें, चित्तौड़गढ़ 23.01 करोड़ के साथ नौवें, नागौर 23.24 करोड़ के साथ 10वें और श्रीगंगानगर 20.69 करोड़ के साथ 11वें स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement