Advertisement

सवाई माधोपुर सीट से BJP के किरोड़ी लाल मीणा की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 22 हजार वोट से हराया

Sawai Madhopur Result: सवाई माधोपुर की सीट पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी. क्योंकि बीजेपी ने यहां से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था. वर्तमान में यहां के विधायक दानिश अबरार (कांग्रेस) थे. कांग्रेस ने इस सीट पर फिर से दानिश अबरार पर ही भरोसा जताया था. वहीं, बीजेपी ने आशा मीणा को टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलयी चुनाव लड़ रही थीं.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा. सांसद किरोड़ी लाल मीणा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Rajasthan Election Result: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) की सीट पर लोगों की नजरें टिकी हुई थीं. क्योंकि, बीजेपी ने यहां से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था. वर्तमान में यहां के विधायक दानिश अबरार (कांग्रेस) थे. कांग्रेस ने इस सीट पर फिर से दानिश अबरार पर ही भरोसा जताया था. यह सीट इस मामले में भी दिलचस्प हो गया था क्योंकि यहां से बीजेपी ने आशा मीणा को टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलयी चुनाव लड़ रही थीं. पूर्व विधायक अलाउदीन आजाद के बेटे अजीज आजाद भी चुनावी मैदान में उतरे थे.

Advertisement

बीजेपी प्रत्याशी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. 

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट के विस्तृत परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

इस सीट पर बागियों ने कांग्रेस-बीजेपी का पूरा खेल बिगाड़ दिया है. बीजेपी से बगावत कर यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही आशा मीणा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. आशा मीणा पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्हें पिछली बार 60 हजार 456 मत मिले थे. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा भी दो बार सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि जीत के लिए उम्मीदवार जी जान से लगे हुए हैं.

इस लिंक पर क्लिक करके जानें झोटवाड़ा सीट का हर एक अपडेट

Advertisement

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से दानिश अबरार ने जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी प्रत्याशी आशा मीणा दूसरे स्थान पर थीं. इस सीट पर साल 2013 में बीजेपी ने दीया कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया था. दिया कुमारी ने उस चुनाव में कुल 57 हजार 384 वोट हासिल किया था, जबकि उनके विरोधी रहे एनपीईपी उम्मीदवार किरोणीलाल मीणा को 49 हजार 852 वोट मिले थे. किरोणीलाल मीणा को बीजेपी उम्मीदवार से साढ़े सात हजार के वोटों के अंतर से हार मिली थी. 

Sawai Madhopur Result live update के लिए यहां क्लिक करें

सवाई माधोपुर सीट से साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अलाउद्दीन आजाद ने निर्दलीय प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणा को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. साल 2008 से पहले की बात करें तो, 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नाथू सिंह गुर्जर को 53 हजार 661 मिले. नाथू सिंह गुर्जर ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंद्रभान को 6 हजार से अधिक वोटों से हराया था. साल 2003 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस डॉ. चंद्रभान को 47 हजार 397 मत मिले थे. साल 1998 में कांग्रेस के चंद्रभान को 41 हजार 925 और बीजेपी के नाथू सिंह गुर्जर को 37 हजार 465 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रभान को चार हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी. अब देखना ये होगा कि इस बार किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement