Advertisement

Sheo Chunav Results: BJP से बगावत करने वाले छात्रनेता रविंद्र भाटी ने जीता चुनाव, शिव सीट पर बिखेरा जलवा

Sheo Chunav Parinam: शिव विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं. यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने जहां स्वरूप सिंह खारा पर दांव खेला, तो वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को उतारा था. एक प्रत्याशी फतेह खान ने भी निर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी थी. जबकि, छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे और जीत हासिल की.

राजस्थान: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से मैदान में हैं रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से मैदान में हैं रविंद्र सिंह भाटी
aajtak.in
  • शिव ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

Rajasthan Election, Sheo Seat Result: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं. यहां चतुष्कोणीय मुकाबला था. बीजेपी ने जहां स्वरूप सिंह खारा पर दांव खेला, तो वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को उतारा था. एक प्रत्याशी फतेह खान ने भी निर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी थी. जबकि, छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे और जीत हासिल की है. जब से वह चुनाव मैदान में उतरे थे. तभी से उनकी जीत का दावा किया जा रहा है और हुआ भी ऐसा ही. 3 हजार वोट के अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है.

Advertisement

शिव सीट के अपडेट के लिए क्लिक करें: 

मालूम हो कि  2018 के चुनाव में शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमीन खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 84 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के खांगर सिंह सोढ़ा को 60 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement