Advertisement

जहां हुआ था कन्हैयालाल हत्याकांड, उस उदयपुर में कांग्रेस के गौरव वल्लभ बुरी तरह हारे

विधानसभा चुनाव में राजस्थान की उदयपुर सीट पर काफी सरगर्मी देखने को मिली थी. पेपरलीक, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसे तमाम मुद्दों के साथ ही बीजेपी ने यहां कन्हैयालाल हत्याकांड के जरिए कांग्रेस राज में अपराध के मुद्दे को जमकर हवा दी थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी उदयपुर से किया था.

कन्हैयालाल हत्याकांड. (फाइल फोटो) कन्हैयालाल हत्याकांड. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • उदयपुर ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

विधानसभा चुनाव में राजस्थान की उदयपुर सीट पर काफी सरगर्मी देखने को मिली थी. पेपरलीक, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसे तमाम मुद्दों के साथ ही बीजेपी ने यहां कन्हैयालाल हत्याकांड के जरिए कांग्रेस राज में अपराध के मुद्दे को जमकर हवा दी थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी उदयपुर से किया था. उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. रविवार को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने यहां से अच्छे-खासे मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करके कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया था. तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी शासन का फर्क समझाया. पीएम मोदी ने इस केस का जिक्र सिर्फ राजस्थान की चुनावी रैलियों में ही नहीं मध्य प्रदेश की चुनावी रैलियों में भी किया और कांग्रेस पर हमला बोला था.

'राजस्थान में खुलेआम गला काट दिया जाता है'

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'राजस्थान में खुलेआम गला काट दिया जाता है. सरकार देखती रहती है. विकास के विरोधी जहां भी जा रहे हैं तुष्टीकरण ला रहे हैं' यही बयान उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच ग्वालियर की रैली में भी दोहराया था.

उदयपुर से ताराचंद जैन 32 हजार से अधिक वोट से जीते

बीजेपी अपनी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरी और जनता को अपनी बात समझाने में सफल भी रही. इसी का नतीजा रहा कि उदयपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद जैन ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने 32 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ को हराया है. भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी तुलसी राम गमेती तीसरे स्थान पर रहे. जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोज लबाना 500 वोटों के अंदर ही सिमट गए.

Advertisement

28 जून, 2022 को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या

बताते चलें कि पेशे से टेलर कन्हैयालाल की 28 जून, 2022 को बर्बरता से हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से कन्हैयालाल का गला काटा था. इतना ही नहीं वीडियो भी बनाया था. इस हत्याकांड को लेकर राजस्थान ही नहीं देश भर में आक्रोश था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement