Advertisement

जब गिर गई वसुंधरा राजे की डायमंड रिंग, हेलीकॉप्टर की ओर लौटीं वापस और...

वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए हैलीपेड पर पहुंचे लोग उस वक्त हैरान रह गए हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चंद कदम चलीं पूर्व सीएम राजे अचानक पलटी और वापस हेलीकॉप्टर के पास जाने लगीं. एकबारगी तो लोगों को लगा कि वसुंधरा राजे अपना कार्यक्रम रद्द करके वापस लौट रही हैं. मगर, फिर कुछ देर बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया.

वुसंधरा राजे की हीरे की अंगूठी गिर गई थी (Screengrab). वुसंधरा राजे की हीरे की अंगूठी गिर गई थी (Screengrab).
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान अब अपने चरम पर है. उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारकों के दौरे हो रहे हैं. सिरोही के जावाल में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा प्रस्तावित थी. इसे संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जावाल पहुंची थीं.

उनके स्वागत के लिए हैलीपेड पर पहुंचे लोग उस वक्त हैरान रह गए हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चंद कदम चलीं पूर्व सीएम राजे अचानक पलटी और वापस हेलीकॉप्टर के पास जाने लगीं. एकबारगी तो लोगों को लगा कि वसुंधरा राजे अपना कार्यक्रम रद्द करके वापस लौट रही हैं. मगर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सभी सारी अटकलों पर विराम लगा और राजे सभा की ओर बढ़ीं. 

Advertisement

हेलीकॉप्टर की ओर वापस लौटीं वसुंधरा

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है. शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से सिरोही के जवाला में बीजेपी प्रत्याशी के लिए सभा संबोधित करने पहुंची थीं. हैलीपेड पर लैंड होने के बाद वसुंधरा उतरीं और आगे बढ़ीं. सैकड़ों की संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े थे. तभी अचानक ऐसा हुआ कि वसुंधरा आगे बढ़ने की जगह पलटीं और हेलीकॉप्टर की ओर वापस जाने लगीं. 

लोगों को लगा कि वापस जा रही हैं वसुंधरा

शुरुआत में लोगों को कुछ भी समझ नहीं आया कि हुआ क्या है. लोगों को लगा कि वसुंधरा ने अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है और वापस लौट रही हैं. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि वसुंधरा हेलीकॉप्टर की ओर लौट रही हैं. हैलीकॉप्टर में एक युवक नजर आ रहा है. वह कुछ ढूंढ रहा है. वापस लौटतीं वसुंधरा उससे कुछ कहती हैं. युवक नीचे उतरता है. 

Advertisement

गिर गई थी वसुंधरा की हीरे की अंगूठी

वसुंधरा उसे इशारा करते हुए जमीन से कुछ उठाने को कहती हैं. युवक जमीन में पड़ी हीरे की अंगूठी उठाता है और वसुंधरा राजे को थमा देता है. तब लोगों को समझ आता है कि वसुंधरा राजे की हीरे की अंगूठी गिर गई थी. चंद कदम आगे चलने के बाद उन्हें पता था कि उंगली में अंगूठी ही नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement