काबिलियत दिखाओ, फिर कुर्सी पाओ, क्या दिल्ली से निकले इसी आदेश के साथ बीजेपी अब मध्य प्रदेश और राजस्थान जीतने की रणनीति बना चुकी है. जहां पहले मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और सांसद विधायकी के चुनाव में उतार दिए गए. अब यही फॉर्मूला राजस्थान में भी लागू होगा ऐसा कहा जा रहा है. यहां भी 4-5 सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है.