लोकसभा चुनावों में एक साल से कम का वक्त बचा है. और ऐसे में अगर देश में कोई भी चुनाव हैं तो उन्हें आम चुनावों के तौर पर देखा जाता है. न केवल नतीजों का रुझान, लोकप्रियता का रुझान, मुद्दों, गठबंधन, वोटरों का पक्ष, ये सारी बातों का विश्लेषण होता है. पांच राज्यों में जो विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं उन्हें 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. 2018 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 15 साल की सत्ता गवाई. वहीं राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के चलते राज गवाया. क्या ये चुनाव सत्ता का सेमीफाइनल है?