Advertisement

अम्मा रिटर्न्स: वकील से लेकर डॉक्टर तक शामिल हैं जयललिता के मंत्रिमंडल में

जयललिता आज तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ लेंगी. सीएम के रूप में ये उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. वे 6वीं बार इस पद की शपथ लेंगी. जयललिता के साथ 28 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें 13 नए चेहरे होंगे.

जयललिता जयललिता
लव रघुवंशी
  • चेन्नई,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

जयललिता ने सोमवार को तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ ली. सीएम के रूप में ये उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है. उन्होंने 6वीं बार इस पद की शपथ ली. जयललिता के कैबिनेट में 28 मंत्री होंगे. जिसमें 13 नए चेहरे हैं. 1984 के बाद तमिलनाडु में इस बार यह रिकॉर्ड बना है जब किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है.

Advertisement

जानें 'अम्मा' के मंत्रिमंडल की खास बातें -

1) मंत्रिमंडल में सीएम समेत 4 महिलाएं

2) मंत्रिमंडल में 13 नए चेहरे शामिल

3) मंत्रिमंडल में 3 डॉक्‍टर और 3 वकील भी

4) कुल 15 मंत्री हैं ग्रेजुएट

5) 15 में से 12 मौजूदा कैबिनेट से लिए गए

6) 12 में से 7 को सौंपे गए वही मंत्रालय

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement