Advertisement

इन पांच हथियारों से ममता बनर्जी ने काट दिया नारदा-शारदा का जाल

हम आपको बताते हैं ममता बनर्जी के तरकश के वो पांच तीर, जिनसे बंगाल में विपक्ष के इस जाल को उन्होंने तार-तार कर दिया.

बालकृष्ण/रोहित गुप्ता
  • ,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

हरे गुलाल के बादल, शंखों की जोरदार गरज, आसमान से रिमझिम बरसता पानी, सफेद साड़ी में बिजली सी चमकती ममता दी और तरबतर भीगे सुधबुध, खोकर नाचते गाते लोग. गुरुवार को चुनाव नतीजों आने के बाद कोलकाता में ममता बनर्जी के घर पर नजारा कुछ ऐसा ही था.

बंगाल में चुनाव के बाद मौसम कैसा रहेगा, उसकी भविष्वाणी तो एग्जिट पोल ने कर दी थी, लेकिन तृणमूल का फूल बंगाल के चप्पे-चप्पे पर इस तरह खिलेगा, ममता दी के लिए वोटों की ऐसी रिमझिम बारिश होगी ये तो शायद तृणमूल पार्टी के नेताओं ने भी नहीं सोचा होगा. आखिर नारदा-शारदा के नारों का शोर इस तरह कैसे गुम हो गया? तृणमूल के खिलाफ भ्रष्टाचार के जिन आरोपों का जाल लेफ्ट और कांग्रेस ने मिल कर बुना था, उसे ममता बनर्जी ने इतनी आसानी से कैसे काट दिया? हम आपको बताते हैं ममता बनर्जी के तरकश के वो पांच तीर, जिनसे बंगाल में विपक्ष के इस जाल को उन्होंने तार-तार कर दिया.

Advertisement

1. चावल दो रुपये किलो
हो सकता है कि बंगाल के बाहर के ज्यादातर लोगों ने राज्य सरकार की 'खाद्य साथी स्कीम' के बारे में सुना भी नहीं हो. लेकिन सच बात यही है कि ममता बनर्जी की जीत के पीछे अगर कोई सबसे बडी वजह रही तो वो यही स्कीम रही. इस स्कीम के तहत बंगाल में ज्यादातर परिवारों को दो रुपये किलो से हिसाब से हर महीने पच्चीस किलो चावल दिया जाता है. ये स्कीम चुनाव के महज छह महीने पहले ही लाई गई थी, लेकिन इतने जोरदार तरीके से इसे लागू किया गया कि गांव-गांव लोगों ने इसका फायदा उठाया. बंगाल गरीब राज्य है और यहां लोगों का मुख्य आहार ही चावल है. राशन की लाइन में लगने के आदी लोगों ने जब देखा कि दो रुपये किलो चावल इतनी आसानी से मिल रहा है तो नारदा-शारदा को भूलकर वो ममता के मुरीद हो गए.

Advertisement

2. घर-घर बिजली, घर-घर दीदी
सीपीएम के बुद्ददेव भट्टाचार्य जब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे तब उनके चीफ सेक्रेटरी थे मनीष गुप्ता. ममता बनर्जी ने उनके हुनर को पहचाना और 2011 में उन्हें अपनी पार्टी का टिकट देकर जाधवपुर से बुद्ददेव के खिलाफ ही चुनाव लडा दिया. ममता का दांव सही लगा. वो जीत कर विधानसभा पहुंचे तो बिजली विभाग की कमान उन्हें सौंप दी. मनीष गुप्ता ने बंगाल के गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का ऐसा शानदार काम किया कि दीदी का जलवा कायम हो गया. इस बार मनीष गुप्ता खुद तो चुनाव हार गए, लेकिन हर कोई मानता है कि उन्होंने गांव-गांव बिजली के खंभे इस तरह गाड़ दिए थे, जिस पर आज तृणमूल का झंडा लहरा रहा है.

3. नारदा-शारदा बनाम शानदार सड़कें
टूटी-फूटी और गड्ढे वाली सड़क के आदी हो चुके बंगाल के लोगों ने सोचा भी नहीं था कि वो फर्राटा भरती गाडियों में सफर कर सकेंगे. कोलकाता में एक पुल गिरने पर हंगामा मच गया. लेकिन बंगाल के दूर दराज के इलाकों में पिछले पांच सालों में इतनी सड़कें बनीं, पुल बने कि लोगों को भरोसा हो गया कि और पांच साल मिला तो बची खुची सड़कें भी बन जाएंगी. कांग्रेस ने नेता भी मानते हैं कि बंगाल की सड़कों के मामले में पिछले पांच सालों में काफी सुधार हुआ. जहां तक रही ममता सरकार के मंत्रियों पर लगे लगे भ्रष्टाचार की बात, बंगाल के एक वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि यहां लोग इसके आदी हो चुके हैं. लोगों को लगता है कि 34 साल लेफ्ट ने नेताओं ने यही किया तो ममता सरकार को तो अभी पांच साल ही हुए हैं. सीपीएम के नेता सूर्यकांत मिश्रा कहते हैं कि शारदा नारदा का मुद्दा बेकार नहीं था. पर ये क्यों नहीं चला, इस पर पार्टी विचार करेगी.

Advertisement

4. दीदी बनाम कौन?
एक तरफ ममता बनर्जी की जुझारू छवि, सड़क पर उतर कर, गांव-गांव, घर-घर जाकर राजनीति करने का माद्दा और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के चेहरे के नाम पर विरोधी खेमे में खामोशी. न कोई जोरदार नाम, न कोई लुभावना चेहरा. लेफ्ट ने नेता मानते हैं कि ममता के खिलाफ ज्योति बसु जैसा कोई चेहरा उनके पास होता तो बात कुछ और होती. लेकिन वो करते भी तो क्या करते, लेफ्ट-कांग्रेस के पास कोई ऐसा चेहरा था ही नहीं जिसे ममता के मुकाबले उतारा जा सके. लेफ्ट कांग्रेस का ना-ना कहते हुए जो गठबंधन आखिर में हुआ भी, उसमें दोनों पार्टियों के लोग ही नहीं साथ आ पाए तो जनता क्या साथ आती. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी मानते हैं कि हम बंगाल में कांग्रेस के साथ लड़ रहे थे और केरल में उन्हीं के खिलाफ. ऐसे में हमारा मजबूरी गठबंधन लोगों का भरोसा नहीं जीत पाया.

5. लेफ्ट के मुकाबले महालेफ्ट
ममता बनर्जी इस राज को समझ गईं कि मुफ्त की चीज हर किसी को पसंद आती है. इसलिए स्कूलों में बच्चों को मुफ्त जूते दिए गए. सोबूझ साथी स्कीम के तहत स्कूली बच्चों को मुफ्त साइकिल दी गई. कन्याश्री स्कीम के तहत लड़कियों को स्कॉलरशिप बांटी गईं. नौजवानों का दिल जीतने के लिए मोहल्ले के क्लबों को खूब पैसे बांटे गए. और सब पर भारी दो रुपए किलो चावल की स्कीम. गरीबों को सीधे फायदा पहुंचा कर दिल जीतने के मामले में ममता ने सिर्फ लेफ्ट की ही नीति अपनाई, बल्कि उनसे भी चार कदम आगे निकलकर. लेफ्ट ने कई नारों को ममता जमीन पर उतारने में कामयाब रही. यही नहीं, गांव-गांव में अपने काडर को आक्रामक बनाने में, पुलिस और ठेकेदारी से लेकर पूरे सिस्टम को अपने फायदे के लिए मोड़ने में, वोट की खातिर मालदा जैसे कई मामलों में आखें मूंदने में ममता लेफ्ट से भी ज्यादा लेफ्ट चली गईं. अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि बंगाल की राजनीति में मैन पावर और मसल पावर का जोर तो हमेशा से था, इस बार मनी पावर का ऐसा तांडव हुआ जो बंगाल में आजतक कभी नहीं हुआ. लेकिन बंगाल की जनता का फैसला कहता है लेफ्ट ने जो बोया था ममता अब उन्हीं की फसल को काट रही हैं.

Advertisement
अफसोस करने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं के पास अब पूरे पांच साल हैं. तब तक बंगाल में ठंडा-ठंडा कूल कूल, घर घर तृणमूल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement