Elections 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान पूरा हो चुका है. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटें शामिल हैं. वहीं यूपी और उत्तराखंड में नेताओं का चुनाव प्रचार भी चल रहा है. सहारनपुर में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.
हिजाब को लकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि सवाल out of syllabus है. हिजाब हमारे दीन का अटूट हिस्सा है. लफ्ज-ए-मुसलमान सुनते ही भैया के कान बंद हो जाते हैं. ये कैसा भाईचारा है जिसमें एक भाई दूसरे को अनसुना कर दे? उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में ऐसा हाल है तो उसके बाद कैसा होगा? जिसका वोट चाहिए उसके आईनी हुकूक का क्या?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी रैली को संबोधित करेंगे.
गोवा में चुनाव प्रचार से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सूबे के मतदाताओं ने पांच साल पहले कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था. गोवा ने कहा था कि हम कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार करके, पैसा देकर गोवा के जनादेश को चोरी किया और फिर पांच साल में विकास का कोई भी काम नहीं किया. ये गोवा का हर एक व्यक्ति जानता है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अब आकर कहते हैं कि 2012 से पहले कुछ नहीं हुआ. सच्चाई गोवा जानता है.
गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान भी आई-पैक टीएमसी के लिए काम कर रहा है. आई-पैक सूत्रों के मुताबिक टीएमसी के साथ डील में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आई-पैक सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कभी फॉलो नहीं किया.
यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हो चुका है. इसके बाद भी नेताओं के एक से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे राजीव कुमार कोविंद ने बीजेपी से किनारा कर लिया है. राजीव कुमार कोविंद बीजेपी छोड़कर अब बसपा में शामिल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब भारी तादाद में बीजेपी को आशीर्वाद दे रहा है. पीएम मोदी ने फ्री राशन से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक, गरीब कल्याण की दिशा में सरकार की ओर से किए गए कार्य गिनाए. पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादी लोग युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं. घोर परिवारवादियों ने माफियाओं को टिकट दिया है. गुंडों को हराने के लिए बीजेपी को वोट करें. उन्होंने पांच साल पहले की सरकार पर माफियाराज का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछड़े और गरीबों को अतिरिक्त सुरक्षा कवच दिए हैं. अंबेडकर चाहते तो अपनी पार्टी बना सकते थे लेकिन उन्होंने पिछड़े और गरीबों के हितों के लिए काम किया. उन्होंने व्यापार से लेकर सुरक्षा और किसानों के लिए सस्ते खाद तक, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा की.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा में बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि गोवा में बेरोजगारी की समस्या केंद्र में है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते थे हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरियां देंगे. दिए क्या? गोवा में उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में रोजगार कम हुए हैं. बेरोजगारी बढ़ी है. वे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार याचिकाकर्ता के सुनवाई टालने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे खारिज किया. याचिका में यूपी सरकार के सभी विज्ञापनों को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि यूपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने और लोगों को गुमराह करने के लिए विज्ञापनों और इवेंट मैनेजमेंट पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
उधर, लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज तक से बातचीत में कहा कि पहला फेस हो जाने के बाद अब बीजेपी ने पूरी तरीके से सब को साफ कर दिया है. जब शुरुआत शानदार है, तो समापन भी शानदार होगा. विजय भी शानदार होगी सरकार भी शानदार होगी. 2017 से 22 तक की जनता ने देखा है, उसे भी बहुत ज्यादा शानदार होगा. 2022 से 2027 तक और शानदार होगा यह भी जनता देखेगी. भारतीय जनता पार्टी ने जनता ने सभी को फेल कर दिया है भारतीय जनता पार्टी और सरकार बनाने की और बढ़ रही है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि पहले फेज के चुनाव के बाद बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, पहले चरण में बीजेपी अपने पुराने रिकॉर्ड यानी 53 सीट से कम नहीं जीतेगी. स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, बीजेपी को सर्व समाज का वोट मिला है और जाटव बिरादरी का विशेष समर्थन मिला है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, दूसरे फेज के चुनाव पर कहा कि हमारी सीटें इस फेज में कम थी लेकिन इस बार बढ़ेगी. स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, एक साइलेंट लहर है जो गरीब और पिछड़े तबके में जमीनी स्तर पर है. लोग मोदी योगी के कामकाज और कानून व्यवस्था पर जबरदस्त तरीके से वोट कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. यहां अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल पहले चरण के मतदान हुए और UP की जनता ने गुंडाराज और माफियाराज को मुक्त करने के लिए योगी जी की सरकार ने 5 साल में जो काम किया है उसको फिर एक बार सत्ता में लाने के लिए वोट किया है. अखिलेश अपनी सीट से चुनाव हारेंगे.
उत्तराखंड में विधानसभा में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी के राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय तक के नेता जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज काशीपुर में रैली को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी के लिए प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रण में उतरे हैं. अमित शाह शुक्रवार को बरेली और शाहजहांपुर में रैली करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिना परमिशन के रोड शो करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बिना परमिशन लिए शुक्रवार को मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो करवाया था. हालांकि मुरादाबाद नगर व देहात विधानसभा से प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क की अनुमति प्रत्याशियों द्वारा ली गई थी.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 फरवरी को रोड शो करेंगे. उनके कार्यक्रम की जानकारी पार्टी नेताओं को दे दी गई है. बरेली में 14 फरवरी को मतदान है, जिसके चलते 12 फरवरी की शाम पांच बजे के बाद प्रत्यशियों का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गयी है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘2013 का परिणाम ट्रायल था. ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पटियाली, कासगंज में प्रत्यक्ष रैली करेंगे. रैली में कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और बदायूं की 8 विधानसभाओं के लोग रैली स्थल से उनका संबोधन सुनेंगे. वहीं रैली में बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा और फर्रुखाबाद की 18 विधानसभाओं के 89 स्थानों पर एलईडी प्रसारण के माध्यम से लोग उनका संबोधन सुनेंगे.
चुनाव आयोग ने मणिपुर चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. अब पहले चरण का मतदान 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. इससे पहले 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होने वाले थे. पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों और दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों की मतगणना 10 मार्च को होगी.