Advertisement

महाराष्ट्र की अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे बाबा साहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर, ओवैसी ने दिया समर्थन

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवैसी ने महाराष्ट्र की अकोला सीट से चुनाव लड़ रहे VBA प्रमुख प्रकाश अंबेडकर का समर्थन किया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो बाबा साहेब के पोते को चुनाव जिताने में मदद करें. इससे पहले वो अमरावती सीट से चुनाव लड़ रहे आनंदराज अंबेडकर का भी समर्थन कर चुके हैं.

अकोला से चुनाव लड़ेंगे प्रकाश अंबेडकर, ओवैसी ने किया समर्थन अकोला से चुनाव लड़ेंगे प्रकाश अंबेडकर, ओवैसी ने किया समर्थन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) नेता प्रकाश अंबेडकर को अपना समर्थन दिया है. प्रकाश अंबेडकर, डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते हैं और महाराष्ट्र की अकोला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले ओवैसी ने अमरावती से चुनाव लड़ रहे आनंदराज अंबेडकर को भी अपना समर्थन दिया था.  

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गठबंधन किया था. हालांकि उस साल के आखिर में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन टूट गया था.   

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रकाश अंबेडकर का समर्थन करते हुए मंगलवार को ओवैसी ने कहा कि हमारा मानना है कि दलितों का नेतृत्व सामने आना चाहिए. मैं अकोला से AIMIM टीम से प्रकाश अंबेडकर को वोट देने की अपील करता हूं. ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम पुणे से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यहां से अनीस सुंडके को अपना उम्मीदवार बनाया है.  

Lok Sabha Chunav 2024: अंबेडकर के पोते को ओवैसी का समर्थन, अमरावती सीट पर नवनीत राणा से है टक्कर

मनोज जारांगे पर क्या बोले ओवैसी?

हैदराबाद सांसद ने मराठा आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे मनोज जारांगे से संपर्क साधने की कोशिश भी की थी. उन्होंने कहा, "पतले शरीर वाले एक व्यक्ति ने राज्य सरकार को हिला दिया है. मुझे उम्मीद थी कि जारांगे एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे क्योंकि राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद चुनाव जीतकर ही न्याय होगा." 

Advertisement

ओवैसी ने SS, NCP BJP और कांग्रेस पर लगाए आरोप

ओवैसी ने आरोप लगाया कि चुनाव में एआईएमआईएम के औरंगाबाद लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट हो गई हैं. उन्होंने कहा, "दो शिवसेना, दो एनसीपी, बीजेपी और आधी कांग्रेस एक साथ आए हैं. लोगों को उनसे नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर उनके रुख के बारे में पूछना चाहिए." 

अमरावती से चुनाव लड़ रहे हैं आनंदराज अंबेडकर

इससे पहले ओवैसी ने बाबा साहेब के एक और पोते का समर्थन करने का ऐलान किया था. दरअसल आनंदराज अंबेडकर अमरावती से चुनाव लड़ रहे हैं. AIMIM चीफ ने अमरावती के अपने समर्थकों से अपील की थी कि उन्हें वहां से जिताकर संसद भेजें ताकि वहां दलित समुदाय का समुचित प्रतिनिधित्व हो सके.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement