7:45 AM (एक वर्ष पहले)
Posted by :- Aajtak
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल बता रहे कि पांच में से तीन राज्यों में जनता बदलाव के मूड में नहीं दिख रही. यहां वोटर्स ने मौजूदा नेतृत्व पर भरोसा जताया है. India Today Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर वापसी कर सकती है. वहीं, तेलंगाना में BRS को 34-44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 63-73 सीटें मिल सकती हैं. उधर, मिजोरम में सत्ताधारी दल का सफाया होता दिख रहा है. सीएम जोरमथंगा की पार्टी MNF पार्टी को 3-7 सीट मिलती दिख रही है. वहीं नई पार्टी ZPM को बंपर बढ़त के साथ 28-35 सीटें मिल सकती हैं.