
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल और असम समेत 5 विधानसभा चुनावों के प्रचार में बिजी हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी चुनाव जीतेंगे. ममता बनर्जी कहीं से भी चुनाव लड़ें उन्हें हार ही मिलेगी.
क्या नंदीग्राम से चुनाव लड़कर ममता बनर्जी ने गलती की है, इस पर आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि वह भवानीपुर से भागी हैं. वह कहीं से भी चुनाव लड़ें उन्हें हार ही मिलेगी.
नंदीग्राम के नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा, 'नंदीग्राम में ममता दीदी हारने जा रही हैं. मैं पहले दिन से ही कहता आ रहा हूं कि ममता दीदी भवानीपुर से भागी हैं. नंदीग्राम में हम 20 हजार से ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे. यहां से शुभेंदु अधिकारी ही जीतेंगे.'
बंगाल का चुनाव देश के लिए अहमः शाह
नंदीग्राम में बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे शुभेंदु अधिकारी के बारे में अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कम से कम 20 हजार मतों के अंतर से जीत रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती दो चरण में हुए मतदान में बीजेपी को कम से कम 50 सीटें मिलने जा रही हैं. सबको पता है कि दीदी जा रही हैं.
बंगाल चुनाव के महत्व को लेकर अमित शाह ने आजतक से कहा, 'देश के भविष्य के लिए बंगाल का चुनाव महत्वूर्ण है. देश की सीमाएं यहां लगती हैं. अगर यहां घुसपैठ रोकने वाली सरकार नहीं बनती है, तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है.' उन्होंने कहा कि 1977 से ही यहां असंतोष की सरकार रही है, जिसने भारत सरकार के साथ सहयोग नहीं किया. उसने बंगाल के विकास को रोक दिया.
अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में बंगाल देश का सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर था, उसकी जीडीपी देश में सबसे अच्छी थी, लेकिन आज सबसे नीचे है. इसलिए ऐसी सरकार लानी है, जो बंगाल के विकास के लिए सब कुछ करे.