Advertisement

केजरीवाल की पार्टी में 12 हजार रुपये की थाली, BJP हमलावर, सरकार ने बिठाई जांच

आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिल जारी करने वाले वेंडर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं.

12 हजार की थाली पर बवाल 12 हजार की थाली पर बवाल
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

आम आदमी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के जश्न में हजारों की थाली परोसे जाने पर बीजेपी ने कड़े तेवर अपनाए हैं. मामला केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर दी गई पार्टी का है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में परोसी गई एक-एक थाली 12 हजार रुपये से ज्यादा की थी.

'आम' नेताओं का खास जश्न!
जिस पार्टी पर सवाल उठ रहे हैं उसे केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी 2016 को आयोजित किया गया था. जश्न में पार्टी के विधायक, मंत्री और समर्थक शरीक हुए थे. इस पार्टी का एक बिल सामने आया है जिसमें पार्टी में परोसी गई तीस थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपये चार्ज किए गए हैं. 36 हजार 60 रुपये के सर्विस चार्ज समेत कुल बिल तकरीबन 4 लाख का बना है.

Advertisement

बीजेपी का वार
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने इतने भारी-भरकम बिल पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने ये सुना तो हैरान रह गया. मुझे भरोसा ही नहीं हुआ. मुझे लगा कि ये रकम 1200 रुपये प्रति प्लेट होगी लेकिन ये 12 हजार रुपये से भी ज्यादा थी जो कि करदाताओं का पैसा है.'

राष्ट्रपति के जलसों में भी नहीं ऐसे ठाठ
सत्ता के गलियारों में ये चर्चा आम है कि इतनी महंगी थालियां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की ओर से दी जाने वाली पार्टियों में भी नहीं परोसी जातीं. दिल्ली में एमसीडी चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में ये मुद्दा आम आदमी पार्टी के लिए फजीहत का सबब हो सकता है.

AAP की सफाई
हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिल जारी करने वाले वेंडर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. उनका कहना है कि जांच पूरी होने तक बिल नहीं चुकाया जाएगा.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement