Advertisement

चुनाव आयोग ने जारी की चुनावी खर्च की लिस्ट, मास्क और PPE किट भी शामिल

assembly election 2022: चुनाव आयोग ने फर्नीचर से लेकर झंडे, टू व्हीलर, ट्रैक्टर और हाथ रिक्शा के दाम भी तय किए हैं. मर्सिडीज की बात की जाए तो 200 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से 12,000 का बिल जोड़ा जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • ऑडी A3-A4 के रेट 10,000 तय किए
  • ऑडी A5-A7 के बदले 12,000 रु. जुड़ेंगे

पांच राज्यों में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के हिस्से में जुड़ने वाले खर्च का की लिस्ट जारी कर दी है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार मतदान होना है. इसलिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट से लेकर साबुन तक को लिस्ट में शामिल किया गया है.

इन सब के अलावा चुनाव आयोग ने फर्नीचर से लेकर झंडे, टू व्हीलर, ट्रैक्टर और हाथ रिक्शा के दाम भी तय किए हैं. मर्सिडीज की बात की जाए तो 200 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से 12,000 का बिल जोड़ा जाएगा. ऑडी A3-A4 के रेट 10,000 तय किए गए हैं. इसके अलावा ऑडी A5-A7 के बदले 12,000 रुपए का बिल जोड़ा जाएगा.

Advertisement

प्रत्याशी को चुनाव में होने वाले हर उस खर्च की जानकारी देनी होगी, जिसे चुनावी काम में इस्तेमाल किया जाएगा. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए अधिकतम 40 लाख खर्च करने की सीमा तय की गई है. इसलिए आयोग ने जिलाधिकारी और सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर हर खर्चो की रेट लिस्ट तय कर दी है.

सामान कीमत
PPE किट 300 रुपये प्रति नग
मास्क थ्री लेयर 2 रुपए प्रति नग
सैनिटाइजर 100 ml 18 रुपए प्रति नग
500 ml 67 रुपए प्रति नग
1000 ml 130 रुपए प्रति नग
5000 ml 600 रुपए प्रति नग
साबुन लिक्विड 250 ml 55 रुपए प्रति नग
फेस सील्ड  30 रुपए प्रति नग
दस्ताना प्लास्टिक पन्नी 60 पैसे प्रति नग 
दस्ताना रबर  6 रुपए प्रति जोड़ा
धर्मल स्कैनर  973 रुपए प्रति नग
चाय  7 रुपए
कॉफी 10 रुपए
समोसा, पकोड़े 10 रुपए
मिनरल वॉटर 20 रुपए
लड्डू 200 रुपए किलो
नमकीन 180 रुपए किलो
पंडित जी से पूजन-हवन 1100 रुपए

इसके अलवा बिस्किट 300 रुपए किलो और आफिस, गाड़ी प्रचार, पोस्टर बैनर आदि पर भी खर्च के रेट तय किए गए हैं. प्रत्यशियों को एक बैंक एकाउंट भी खुलवाना होगा. उसी अकॉउंट से बिल का भुगतान करना होगा.  जिला प्रशासन ने शिकायत प्रकोष्ठ भी खोली है, जहां चुनाव से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement