Advertisement

अब 17 राज्यों में सरकार... देखें- देश के पॉलिटिकल मैप पर कैसे चढ़ता गया भगवा रंग

कुछ ही घंटों में देश का सियासी नक्शा बदल गया है. आज सुबह तक 15 राज्यों में बीजेपी या उसके सहयोगियों की सरकार थी. लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वापसी के साथ अब 17 राज्यों की सत्ता में बीजेपी आ गई. देखें- 2014 से 2023 तक कैसे बढ़ा-चढ़ा बीजेपी का ग्राफ.

देशभर में अब 17 राज्यों में बीजेपी सरकार में है. देशभर में अब 17 राज्यों में बीजेपी सरकार में है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान... तीनों ही जगह अब बीजेपी की सरकार होगी. तीनों ही राज्यों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से बीजेपी ने 164 सीटों पर आगे चल रही है. इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटें जीती थीं. वहीं, राजस्थान में भी बीजेपी 117 सीटें जीतती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को 90 में से 56 सीटें मिलती नजर आ रही है.

Advertisement

हिंदी पट्टी के ये तीनों ही राज्य काफी अहम है. क्योंकि इन राज्यों में लोकसभा की 65 सीटें आती हैं. इन राज्यों में जीत के साथ ही बीजेपी अब 17 राज्यों में या तो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है या फिर सरकार में सहयोगी है.

अब अगर देश का सियासी नक्शा देखें तो अब देश के 58 फीसदी क्षेत्रफल और 57 फीसदी आबादी पर बीजेपी का शासन है. दिसंबर 2014 तक 53 फीसदी क्षेत्रफल और 40 फीसदी आबादी पर बीजेपी का राज था.  

2014 से 2023 तक कैसे बदला देश का सियासी नक्शा? देखें...

दिसंबर 2017 तक बीजेपी का शासन 78 फीसदी क्षेत्रफल और 69 फीसदी आबादी पर था. यही उसका पीक था. 2018 से बीजेपी का विजयरथ रुकना शुरू हुआ. उस साल बीजेपी ने पहले कर्नाटक में सत्ता गंवाई. फिर आखिर तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी गंवा दिया.

Advertisement

2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी जीती तो बहुत बड़े बहुमत से, लेकिन राज्यों में उसकी सरकारें जाती रही. नतीजा ये हुआ कि दिसंबर 2019 तक बीजेपी का शासन सिमटकर 34 फीसदी क्षेत्रफल और 44 फीसदी आबादी तक हो गया. हालांकि, इसके बाद बीजेपी का ग्राफ फिर बढ़ा. 

जहां बीजेपी की सरकारः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम और गोवा.

जहां बीजेपी सरकार में सहयोगीः महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और पुडुचेरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement