अमित शाह ने बताया कि हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा. मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे. मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा. हमने तय किया है कि पहले ही कैबिनेट के अंदर बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए. हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था हम करेंगे.
अमित शाह ने बताया कि बीजेपी की सरकार बनने पर राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे.
कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से बीजेपी की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि बीजेपी सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं. इस घोषणा पत्र का मुख्य विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है. सदियों से, बंगाल ने कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व किया- आध्यात्मिक, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार, शिक्षा या कला, बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहा करता था. संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.
बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि सोनार बांग्ला के सपने पर है संकल्प पत्र. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं. हमने संकल्प पत्र को अहम स्थान दिया है.
तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है. आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती. ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने. बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटिज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते पर आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है. बीजेपी- स्कीम पर चलती है. TMC- स्कैम पर चलती है.
बांकुरा में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और उनकी सरकार ने 10 साल के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या खेला किया, ये पूरा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वर्गीय अजीत मूर्मू जैसे हमारे अनेक आदिवासी साथी तृणमूल के खेला के कारण शहीद हो गए. मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं. अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है. अरे दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है.
बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं. तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं. मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं. आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है. दीदी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं. लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए. मैं आपको अब बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा. मैं आपको बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा.
पीएम मोदी ने बांकुरा में कहा कि मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिले इसके लिए पुलिस को लगाया था. बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें.
पीएम मोदी ने बांकुरा रैली में कहा कि बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन, बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन, बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें.
बंगाल के बांकुरा में जनसभा को ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या-क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें इसके लिए पुलिस को लगाया था.'
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ईस्ट मेदिनीपुर के एग्रा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी. लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.' उन्होंने कहा कि यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है. ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ. ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. जबकि पीएम मोदी बंगाल को सोनार बांगला, अब आपको तय करना है कि बंगाल को सोनार बांगला बनाना है या भतीजे को CM बनाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के बोकाखाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग कह रहे हैं कि असम में दूसरी बार बीजेपी सरकार. असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले. असल में कांग्रेस का खजाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह शाम चार बजे के करीब कोलकाता में पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेंगे. अमित शाह आज ही पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
केरल में NDA के तीन उम्मीदवारों के नामांकन कल शनिवार को खारिज कर दिया गया था. थालासेरी निर्वाचन क्षेत्र से एन हरिदास (कन्नूर के बीजेपी अध्यक्ष) का नामांकन खारिज कर दिया गया क्योंकि नामांकन पत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे. लेकिन नामांकन खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ आज केरल हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इनके अलावा बीजेपी और एआईएडीएमके के एक-एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया था.