Advertisement

बलरामपुर से सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर गिरफ्तार, फिरोज पप्पू की हत्या का मामला

FORMER SP MP RIZWAN ZAHEER : यह पहला मौका नहीं है, जब रिजवान जहीर गिरफ्तार हुए हैं. इससे पहले यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान रिजवान पर योगी सरकार ने रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की थी. रिजवान जहीर को पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा भड़काने और आगजनी कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

बलरामपुर से सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर गिरफ्तार (फाइल फोटो) बलरामपुर से सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर गिरफ्तार (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी
  • रिजवान जहीर की बेटी और दामाद भी गिरफ्तार

FORMER SP MP RIZWAN ZAHEER ARRESTED: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के बाहुबली नेता रिजवान जहीर गिरफ्तार हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में हुई. इतना ही नहीं  रिजवान जहीर की बेटी और दामाद भी गिरफ्तार हुए हैं. आरोप है कि रिजवान जहीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या कराई थी.

Advertisement

पुलिस ने दावा किया है फिरोज अहमद और पूर्व सांसद रिजवान जहीर के बीच समाजवादी पार्टी का टिकट पाने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदिता थी. बीते स्थानीय निकाय चुनाव में फिरोज़ अहमद ने अपनी पत्नी कहकशा को तुलसीपुर नगर पंचायत का चेयरमैन बनवा लिया था. तभी से फिरोज सपा में शामिल होकर तुलसीपुर से विधायकी का टिकट पाने के लिए कोशिश में लगा था, वही रिजवान जहीर भी अपनी बेटी ज़ेबा रिजवान को टिकट दिलाने की कोशिश में था. लेकिन बेटी को टिकट दिलाने में रिजवान जहीर के सामने सबसे बड़ा रोड़ा फिरोज अहमद ही था.

लेकिन राजनीतिक वर्चस्व को अलग बढ़ाने के लिए फिरोज अलग हो गया और धीरे-धीरे राजनीतिक कद बड़ा करने में लग गया था. इसी वजह से रिजवान जहीर को अपनी बेटी को टिकट दिलाने में फिरोज अहमद रास्ते का कांटा नजर आया. टिकट पाने में रोड़ा बन रहे फ़िरोज़ पप्पू को दूर करने के लिए रिजवान जहीर और उसके दामाद ने मेराज उल हक उर्फ मामा और महबूब से 4 जनवरी के रात करीब 10:30 बजे फिरोज अहमद की हत्या करवा दी

Advertisement

यह पहला मौका नहीं है, जब रिजवान जहीर गिरफ्तार हुए हैं. इससे पहले यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान रिजवान पर योगी सरकार ने रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की थी. रिजवान जहीर को पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा भड़काने और आगजनी कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

तीसरे चरण के मतदान के दौरान फैली थी हिंसा

यूपी में 26 अप्रैल को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान के बाद तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीकला गांव में हुई आगजनी और बवाल के बाद पुलिस ने रिजवान जहीर को गिरफ्तार कर किया था. तुलसीपुर विकासखंड के नवानगर जिला पंचायत क्षेत्र से रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान व कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही थीं. मतदान के बाद बेलीकला गांव में दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हुई हिंसा व आगजनी के मामले में पुलिस ने रिजवान जहीर और कांग्रेसी नेता दीपांकर सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement