प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुडुचेरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े विधायक भी खुलेआम भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे. यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से भी सीधे जुड़े हुए थे.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में गैर-प्रदर्शनकारी कांग्रेस सरकार की लंबी सूची में पुडुचेरी की पिछली सरकार का विशेष स्थान था. दिल्ली हाई कमान की पुडुचेरी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही, कोई भी क्षेत्र लें चाहे वह शिक्षा हो, मेडिकल सीटों को भरना हो, एससी-एसटी का कल्याण हो, हर जगह केवल लूट थी.
कांग्रेस नेता श्री राजीव शुक्ला ने कहा कि आज चुनाव आयोग से असम चुनाव को लेकर हम सब लोगों का डेलिगेशन मिला था, जिसमें सबसे पहले, जो सबसे अहम बात ये थी, कि जो बीजेपी ने विज्ञापन दिया है उसमें उन्होंने इस तरह की भविष्यवाणी और प्रिडिक्शन किया है. उसके खिलाफ शिकायत दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष (राष्ट्रीय और प्रदेश) के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आयोग ने हमें आश्वासन दिया है, कि उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है. रिपोर्ट आने के बाद इस पर जो उचित कार्रवाई होगी, वो करेंगे.
बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बीच गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य में अब तक 93 बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षा दी गई है. IB की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने बंगाल में अब तक 93 से ज्यादा लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई है. पिछले एक महीने में बंगाल के करीब 60 VIPs को गृह मंत्रालय ने दी X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. सभी 80 वीआईपीज को CISF की सुरक्षा दी गई है. जबकि 13 VIP को बंगाल में CRPF की सुरक्षा दी गई है.
सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग ने बंगाल के वर्तमान हालात को लेकर एक समीक्षा रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है, जिसमें कई नेताओं और TMC से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर खतरे की बात कही गई है. पश्चिम बंगाल के 4 बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्रालय की सुरक्षा लेने से इनकार भी किया है.
बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं.
बंगाल के नंदीग्राम के बलरामपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गई है. ममता से सामने जय श्री राम के नारे लगाए गए. बीजेपी समर्थकों ने जय श्री राम का नारा उस समय लगाया गया जब बलरामपुर में ममता का काफिला आ गया.
चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के 19 दिन बाद दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश की. दरअसल, आज मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी की आखिरी सभा नंदीग्राम के तेंगुआ में थी. सभा खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि जन गण मन गाया जाएगा और इसी दौरान उन्होंने जिद पकड़ी कि वह खड़ी होकर जन गण मन का पालन करेंगी. उनको सुब्रत बख्शी और डोला सेन ने सहारा दिया और उन्होंने एक पांव पर खड़े होकर जन गण मन का पालन किया.
असम में चुनाव प्रचार कर झारखंड पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने बताया कि असम के चाय बागान वाले कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करने का मौका मिला. सिलचर जिले के कई विधानसभा सीटों और बराक घाटी में चुनाव प्रचार के दौरान यह आभास हुआ कि इस बार असम में कांग्रेस गठबंधन की स्थिति अच्छी है और पार्टी के नेतृत्व में वहां सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि असम के चाय बागान वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के आदिवासी रहते हैं. 5 सालों तक असम में शासन करने वाले भाजपा नेताओं ने उन्हें सिर्फ छला है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, तो उन्हें उनका हक और अधिकार मिल सकेगा. यही कारण है कि इस बार चाय बागान वाले क्षेत्रों के अलावा पूरे असम में कांग्रेस का दावा है कि उसके पक्ष में हवा बह रही है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव असम के बराक घाटी के 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर होली की शाम वापस रांची लौट आए. प्रदेश अध्यक्ष अब अगले दिनों मधुपुर विधानसभा उपचुनाव और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तथा गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे.
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध सीपीआईएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में प्रचार के लिए अपना ऑडियो मैसेज भेजा. वह इन दिनों बेहद बीमार हैं और पिछले कुछ महीनों से बेड पर हैं. उन्होंने अपने ऑडियो संदेश में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है और नंदीग्राम को कब्रिस्तान में बदल दिया गया है. हमने पहले कहा था, हमें कृषि और उद्योग के साथ-साथ आगे बढ़ने की जरूरत है लेकिन जब से टीएमसी आई है, दोनों ही क्षेत्रों में गिरावट आई है. कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. पिछले 10 सालों में कोई उद्योग नहीं आया है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में गिरावट आई है. लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है.
बंगाल और असम में आज शाम 5 बजे दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी का एक दल इसी समय चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
दूसरे चरण के प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा, 'तेंगुआ मोड़ पर बीजेपी ने हमारी रैली की जगह ले ली और हमारे कार्यकर्ताओं को यहां नहीं आने दिया जा रहा है. आज 23 दिन से मैं लगातार प्रचार कर रही हूं. बीच में चोट की वजह से 3 दिन प्रचार नहीं कर पाई.' उन्होंने कहा कि BJP के पास आदमी नहीं है, इसीलिए पुलिस को लेकर आई. उन्होंने यह भी कहा कि नंदीग्राम में मेरी यह आखिरी पब्लिक मीटिंग है. मैं कल 3 प्रचार करके वापस नंदीग्राम आऊंगी. मैं वोट तक यहीं रहूंगी. फिर मैं नॉर्थ बंगाल निकल जाऊंगी. फिर वापस आऊंगी. उन्होंने कहा, 'मैं सब समय अपने साथ दवाई का डिब्बा रखती हूं क्योंकि मैंने बहुत मार खाई है. बहुत चोट है शरीर में। कैसे जिंदा हूं पता नहीं. ऐसे में मैंने चोट लगने के बाद जरूरी दवाई खा ली थी.'
बंगाल में चुनाव प्रचार करने में जुटे अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे तरीके से पहले चरण का चुनाव कराया है. लंबे समय बाद बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. उम्मीद है कि बंगाल में शेष चरण के चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि बड़े अंतर से ममता बनर्जी चुनाव हारेंगी. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ हमें मिलेगा. हमें बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
नंदीग्राम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पदयात्रा शुरू हो गई है. ममता बनर्जा व्हीलचेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई कर रही हैं. अब से कुछ देर में यहां पर ही अमित शाह का रोड शो होना है.
केरल में PM मोदी का वार- कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, एक ने सोना लूटा दूसरे ने चांदी
बंगाल के नंदीग्राम में आज चुनावी महासंग्राम है, जिसका असर दिखने लगा है. नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी और अमित शाह का रोड शो है. ममता बनर्जी के रोड शो का काफिला जब अमित शाह के रोड शो की जगह के पास से गुजरा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. बता दें कि ममता बनर्जी का रोड शो 11 बजे और अमित शाह का रोड शो 12 बजे नंदीग्राम में होना है.
अमित शाह के रोड शो को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गृह मंत्री यहां पर सुरक्षा का संदेश देने आ रहे हैं और हमें लोगों का आशीर्वाद मिलेगा. बंगाल की जनता डबल इंजन की सरकार के लिए मन बना चुकी है.
बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी आज चुनावी हलचल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी भी आज केरल में ही हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर असम में चुनावी कमान संभालंगे.
बंगाल में दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज सबसे बड़ी लड़ाई नंदीग्राम में है, जहां मुकाबला ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है. प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी, अमित शाह, मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो है.
• ममता बनर्जी का रोड शो – 11 बजे
• अमित शाह का रोड शो – 12 बजे
• मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो – 4 बजे