Advertisement

नंदीग्राम के बलरामपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी, लगे 'जय श्री राम' के नारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 मार्च 2021, 10:35 PM IST

पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में मंगलवार को बड़ी लड़ाई दिखी. एक तरफ ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली, तो दूसरी ओर अमित शाह ने शुभेंदु के पक्ष में रोड शो किया. बंगाल से अलग मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल, तमिलनाडु में चुनावी सभा को संबोधित किया.

हाइलाइट्स

  • बंगाल में दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन
  • नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने की पदयात्रा
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निकाला रोड शो
  • तमिलनाडु, केरल में पीएम मोदी ने की रैली
10:35 PM (3 वर्ष पहले)

पुडुचेरी सरकार सभी मोर्चों पर नाकामः पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुडुचेरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े विधायक भी खुलेआम भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे. यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से भी सीधे जुड़े हुए थे.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में गैर-प्रदर्शनकारी कांग्रेस सरकार की लंबी सूची में पुडुचेरी की पिछली सरकार का विशेष स्थान था. दिल्ली हाई कमान की पुडुचेरी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही, कोई भी क्षेत्र लें चाहे वह शिक्षा हो, मेडिकल सीटों को भरना हो, एससी-एसटी का कल्याण हो, हर जगह केवल लूट थी.

9:56 PM (3 वर्ष पहले)

असम चुनाव को लेकर आयोग से मिला कांग्रेस का दल

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस नेता श्री राजीव शुक्ला ने कहा कि आज चुनाव आयोग से असम चुनाव को लेकर हम सब लोगों का डेलिगेशन मिला था, जिसमें सबसे पहले, जो सबसे अहम बात ये थी, कि जो बीजेपी ने विज्ञापन दिया है उसमें उन्होंने इस तरह की भविष्यवाणी और प्रिडिक्शन किया है. उसके खिलाफ शिकायत दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष (राष्ट्रीय और प्रदेश) के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आयोग ने हमें आश्वासन दिया है, कि उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है. रिपोर्ट आने के बाद इस पर जो उचित कार्रवाई होगी, वो करेंगे. 

9:28 PM (3 वर्ष पहले)

93 बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षाः सूत्र

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बीच गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य में अब तक 93 बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षा दी गई है.  IB की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने बंगाल में अब तक 93 से ज्यादा लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई है. पिछले एक महीने में बंगाल के करीब 60 VIPs को गृह मंत्रालय ने दी X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. सभी 80 वीआईपीज को CISF की सुरक्षा दी गई है.  जबकि 13 VIP को बंगाल में CRPF की सुरक्षा दी गई है.
सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग ने बंगाल के वर्तमान हालात को लेकर एक समीक्षा रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है, जिसमें कई नेताओं और TMC से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर खतरे की बात कही गई है. पश्चिम बंगाल के 4 बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्रालय की सुरक्षा लेने से इनकार भी किया है.

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

अशोक डिंडा की कार पर हमला

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
6:46 PM (3 वर्ष पहले)

बलरामपुर में ममता के खिलाफ नारेबाजी

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल के नंदीग्राम के बलरामपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गई है. ममता से सामने जय श्री राम के नारे लगाए गए. बीजेपी समर्थकों ने जय श्री राम का नारा उस समय लगाया गया जब बलरामपुर में ममता का काफिला आ गया. 

5:38 PM (3 वर्ष पहले)

19वें दिन ममता बनर्जी ने की खड़ा होने की कोशिश

Posted by :- Surendra Verma

चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के 19 दिन बाद दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश की. दरअसल, आज मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी की आखिरी सभा नंदीग्राम के तेंगुआ में थी. सभा खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि जन गण मन गाया जाएगा और इसी दौरान उन्होंने जिद पकड़ी कि वह खड़ी होकर जन गण मन का पालन करेंगी. उनको सुब्रत बख्शी और डोला सेन ने सहारा दिया और उन्होंने एक पांव पर खड़े होकर जन गण मन का पालन किया.

5:08 PM (3 वर्ष पहले)

असम में कांग्रेस गठबंधन की अच्छी स्थितिः रामेश्वर उरांव

Posted by :- Surendra Verma

असम में चुनाव प्रचार कर झारखंड पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने बताया कि असम के चाय बागान वाले कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करने का मौका मिला. सिलचर जिले के कई विधानसभा सीटों और बराक घाटी में चुनाव प्रचार के दौरान यह आभास हुआ कि इस बार असम में कांग्रेस गठबंधन की स्थिति अच्छी है और पार्टी के नेतृत्व में वहां सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि असम के चाय बागान वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के आदिवासी रहते हैं. 5 सालों तक असम में शासन करने वाले भाजपा नेताओं ने उन्हें सिर्फ छला है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, तो उन्हें उनका हक और अधिकार मिल सकेगा. यही कारण है कि इस बार चाय बागान वाले क्षेत्रों के अलावा पूरे असम में कांग्रेस का दावा है कि उसके पक्ष में हवा बह रही है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव असम के बराक घाटी के 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर होली की शाम वापस रांची लौट आए. प्रदेश अध्यक्ष अब अगले दिनों मधुपुर विधानसभा उपचुनाव और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तथा गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे. 

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

लोकतंत्र को बचाने की जरुरतः बुद्धदेव

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध सीपीआईएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में प्रचार के लिए अपना ऑडियो मैसेज भेजा. वह इन दिनों बेहद बीमार हैं और पिछले कुछ महीनों से बेड पर हैं. उन्होंने अपने ऑडियो संदेश में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है और नंदीग्राम को कब्रिस्तान में बदल दिया गया है. हमने पहले कहा था, हमें कृषि और उद्योग के साथ-साथ आगे बढ़ने की जरूरत है लेकिन जब से टीएमसी आई है, दोनों ही क्षेत्रों में गिरावट आई है. कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. पिछले 10 सालों में कोई उद्योग नहीं आया है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में गिरावट आई है. लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है.

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का दल

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल और असम में आज शाम 5 बजे दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी का एक दल इसी समय चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.

Advertisement
4:43 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में बोलीं ममता- बीजेपी के पास आदमी नहीं

Posted by :- Surendra Verma

दूसरे चरण के प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा, 'तेंगुआ मोड़ पर बीजेपी ने हमारी रैली की जगह ले ली और हमारे कार्यकर्ताओं को यहां नहीं आने दिया जा रहा है. आज 23 दिन से मैं लगातार प्रचार कर रही हूं. बीच में चोट की वजह से 3 दिन प्रचार नहीं कर पाई.' उन्होंने कहा कि BJP के पास आदमी नहीं है, इसीलिए पुलिस को लेकर आई. उन्होंने यह भी कहा कि नंदीग्राम में मेरी यह आखिरी पब्लिक मीटिंग है. मैं कल 3 प्रचार करके वापस नंदीग्राम आऊंगी. मैं वोट तक यहीं रहूंगी. फिर मैं नॉर्थ बंगाल निकल जाऊंगी. फिर वापस आऊंगी. उन्होंने कहा, 'मैं सब समय अपने साथ दवाई का डिब्बा रखती हूं क्योंकि मैंने बहुत मार खाई है. बहुत चोट है शरीर में। कैसे जिंदा हूं पता नहीं. ऐसे में मैंने चोट लगने के बाद जरूरी दवाई खा ली थी.'

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करायाः शाह

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में चुनाव प्रचार करने में जुटे अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे तरीके से पहले चरण का चुनाव कराया है. लंबे समय बाद बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. उम्मीद है कि बंगाल में शेष चरण के चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि बड़े अंतर से ममता बनर्जी चुनाव हारेंगी. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ हमें मिलेगा. हमें बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
 

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

खराब मौसम के कारण आज असम नहीं आ सकाः राहुल गांधी

Posted by :- Surendra Verma
12:03 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की पदयात्रा

Posted by :- Mohit Grover

नंदीग्राम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पदयात्रा शुरू हो गई है. ममता बनर्जा व्हीलचेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई कर रही हैं. अब से कुछ देर में यहां पर ही अमित शाह का रोड शो होना है. 

Advertisement
10:58 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में महासंग्राम

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के नंदीग्राम में आज चुनावी महासंग्राम है, जिसका असर दिखने लगा है. नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी और अमित शाह का रोड शो है. ममता बनर्जी के रोड शो का काफिला जब अमित शाह के रोड शो की जगह के पास से गुजरा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. बता दें कि ममता बनर्जी का रोड शो 11 बजे और अमित शाह का रोड शो 12 बजे नंदीग्राम में होना है. 

अमित शाह के रोड शो को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गृह मंत्री यहां पर सुरक्षा का संदेश देने आ रहे हैं और हमें लोगों का आशीर्वाद मिलेगा. बंगाल की जनता डबल इंजन की सरकार के लिए मन बना चुकी है. 

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी भी संभालेंगे चुनावी कमान

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी आज चुनावी हलचल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी भी आज केरल में ही हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर असम में चुनावी कमान संभालंगे. 
 

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में चुनावी संग्राम

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज सबसे बड़ी लड़ाई नंदीग्राम में है, जहां मुकाबला ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है. प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी, अमित शाह, मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो है. 

•    ममता बनर्जी का रोड शो – 11 बजे
•    अमित शाह का रोड शो – 12 बजे
•    मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो – 4 बजे