Advertisement

Arrah: अगिऑव विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल गिरफ्तार

दरअसल अगिऑव सीट से भाकपा माले उम्मीदवार मनोज मंजिल नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए पीरों अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. नामांकन के बाद जैसे ही मनोज मंज़िल निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकले उन्हें पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया.

उम्मीदवार गिरफ्तार उम्मीदवार गिरफ्तार
aajtak.in
  • आरा,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • नामांकन पत्र भरने गए उम्मीदवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, उम्मीदवार ने कहा जेल से लडूंगा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान कई उम्मीदवारों पर पुलिस का कानूनी डंडा भी चल रहा है. भोजपुर जिले के अगिऑव विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान यह मामला सामने आया. नेता जैसे ही नामांकन पत्र भरने करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

दरअसल अगिऑव सीट से भाकपा माले उम्मीदवार मनोज मंजिल नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए पीरों अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. नामांकन के बाद जैसे ही मनोज मंज़िल निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकले उन्हें पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

मनोज मंज़िल गिरफ्तारी की पुष्टि पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने करते हुए बताया कि मनोज मंजिल पर अगिऑव थाने में सड़क जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक केस दर्ज है. जिसको लेकर कोर्ट के वारंट के अनुसार उनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी से गुस्साए समर्थक नारेबाजी करने लगे. 

बहरहाल मनोज मंजिल की गिरफ्तारी राजनितिक गलियारों समेत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. तरारी थाना के कपुरडिहरा गांव के निवासी मनोज मंजिल इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. 

बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस ने भाकपा- माले उम्मीदवार मंजिल को गिरफ्तार किया था. उस समय भी माले नेता पुलिस फाइलों में फरार थे. दोबारा इसी तरह से उन्हें गिरफ्तार किए जाने पर वोटरों में नाराजगी है. उनका कहना है कि पुलिस भले उन्हें जेल भेज दे, लेकिन हम इस बार उन्हें विधानसभा भेजेंगे. (इनपुट - सोनू सिंह)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement