Advertisement

ममता सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले-दूसरी पारी में भतीजे को CM बनाने में लगी रहीं दीदी

असम के करीमगंज जिले में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

BJP नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई) BJP नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई)
राहुल कंवल
  • कोलकाता,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • 'चुनाव आयोग को किसी ने एक्शन लेने से नहीं रोका'
  • 'ममता दीदी ने बंगाल को विकास और सुरक्षा नहीं दिया'
  • सुरक्षाबलों का काम गुंडों को रोकनाः अमित शाह

असम के करीमगंज जिले में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है.

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में ईवीएम पाए जाने के बाद उठे विवाद पर अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा, 'मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है. मैं गुरुवार को दक्षिण भारत के दौरे पर था. आज रात मैं इस पर फोन पर जानकारी भी लूंगा. परसों जब मैं वहां जाऊंगा तब पूरी स्थिति के बारे में जानूंगा. लेकिन चुनाव आयोग को किसी ने एक्शन लेने से नहीं रोका है. आयोग को एक्शन लेना चाहिए. कानून के मुताबिक आयोग कदम उठाए.' 

Advertisement

क्या नंदीग्राम से चुनाव लड़कर ममता बनर्जी ने गलती की है, इस पर आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि वह भवानीपूर से भागी हैं. वह कहीं से भी चुनाव लड़ें उन्हें हार ही मिलेगी.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल अब जागरुक हो गया है और इस बार परिवर्तन होना है. ममता ने बंगाल को विकास और सुरक्षा नहीं दी है. चुनाव के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किए जाने के सवाल पर शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों का काम गुंडों को रोकना है.

ममता भतीजे को सीएम बनाने में लगी रहींः अमित शाह

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दीदी अपनी दूसरी पारी में भतीजे को CM बनाने में लगी रहीं. उनके इस प्रयास से जनता इतना नाराज हो गई कि उन्हें बाय-बाय करने का मन बना लिया है.

Advertisement

उन्होंने बंगाल और असम में चुनाव को लेकर कहा कि सभी अटकलें 2 मई को समाप्त हो जाएंगी.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे शुभेंदु अधिकारी के बारे में अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कम से कम 20 हजार मतों के अंतर से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती दो चरण में हुए मतदान में बीजेपी को कम से कम 50 सीटें मिलने जा रही हैं.

क्या बंगाल की तरह बीजेपी का अगला टारगेट अब केरल होगा, गृह मंत्री  अमित शाह ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. मैं मानता हूं कि केरल में एक अच्छी सरकार होनी चाहिए. धर्म के आधार पर न चलती हो. ऐसी सरकार न लेफ्ट दे सकता है और न ही कांग्रेस दे सकती है. भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी सरकार दे सकती है.

करीमगंज में कार से मिली EVM

इससे पहले असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है.

इस मामले में चुनाव आयोग ने चार मतदान अफसरों को निलंबित कर दिया है. साथ ही एफआईआर लिखने का आदेश भी दिया गया है. चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है. बड़ी बात यह है कि कार के साथ चुनाव आयोग का न कोई अधिकारी था और ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement