Advertisement

बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, यूपी से हरदीप पुरी, बृजलाल समेत होंगे ये 8 चेहरे

यूपी की दस राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से इनमें 9 का रिजल्ट लगभग माना जा रहा है. इन सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा.

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट (फाइल फोटो) बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा/गीता मोहन/दिलीप सिंह राठौड़
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • जारी लिस्ट में यूपी के 8 कैंडिडेट के नाम
  • उत्तराखंड से नरेश बंसल को टिकट मिला
  • 9 सीटों का रिजल्ट लगभग माना जा रहा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, बृज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, बीएल शर्मा और सीमा द्विवेदी उम्मीदवार होंगी.

वहीं, उत्तराखंड से नरेश बंसल को टिकट दिया गया है. बता दें कि यूपी की दस राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से इनमें 9 सीटों का रिजल्ट लगभग माना जा रहा है. 

Advertisement

यूपी के विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी के आठ और सपा की एक राज्यसभा सीट पर जीत तय है. बसपा और कांग्रेस अपने विधायकों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की स्थिति नहीं है, जिसके चलते बीजेपी 9वीं राज्यसभा सीट भी जीतने की कवायद में जुटी है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है, जिसके चलते अब राज्यसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. 

 

सपा ने एक बार फिर से प्रो. रामगोपाल यादव को अपना राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सपा के विधायकों के आंकड़े के आधार पर रामगोपाल यादव की जीत तय मानी जा रही है. इसके बाद भी दस वोट अतिरिक्त होने के बावजूद सपा ने किसी अन्य प्रत्याशी को नहीं उतारा है. ऐसे में मायावती  बसपा के रामजी गौतम को राज्यसभा चुनाव मैदान में उतारकर एक तीर से कई निशाना साधना चाह रही हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

7 सीटों पर उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा में अभी 395 (कुल सदस्य संख्या-403) विधायक हैं और 8 सीटें खाली हैं, जिनमें से 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यूपी विधानसभा की मौजूदा स्थिति के आधार पर नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए हर सदस्य को करीब 36 वोट चाहिए. यूपी में मौजूदा समय में बीजेपी के पास 306 विधायक हैं जबकि 9 अपना दल और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, सपा 48, कांग्रेस के सात, बसपा के 18 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement