Advertisement

Exclusive: तरुण गोगोई बोले- असम को बांटने की कोशिश कर रही है बीजेपी

बीजेपी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि यहां बीजेपी हवा में बातें कर रही है. न तो उसकी कोई जमीन है और न ही कोई लहर है. वे लोग सपनों की दुनिया में जी रहे हैं.

गोगोई ने कहा कि उम्र कोई बाधा नहीं गोगोई ने कहा कि उम्र कोई बाधा नहीं
केशव कुमार/मनोज्ञा लोइवाल
  • गुवाहाटी,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने रविवार को कहा कि बीजेपी असम को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशि‍श कर रही है. गोगोई ने कहा कि  बेरोजगारी की समस्या उनके लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है.

बेरोजगारी से कितना निपटे मोदी
गोगोई ने पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन कहा कि प्रदेश में 26 लाख लोग बेरोजगार हैं. वहीं देश में यह संख्या करोड़ों में है. इसके हल के लिए कई उपाय करने होंगे. यह देश की बड़ी समस्या है. मोदी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कोई समाधान नहीं कर रही है. वह देश में रोजगार नहीं बढ़ा रही है तो फिर अकेले असम पर क्यों हमलावर हो रही है.

Advertisement

सपनों में जीती है बीजेपी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि यहां बीजेपी हवा में बातें कर रही है. न तो उसकी कोई जमीन है और न ही कोई लहर है. वे लोग सपनों की दुनिया में जी रहे हैं. दो साल पहले उन लोगों ने अपना असर एक बार ही देख लिया.

मेरी उम्र मेरा तजुर्बा है
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता हमें उम्रदराज बता रहे हैं. लेकिन आप मेरी स्पीड देखिए . यह मेरे जूनियर्स से भी अधिक है. मेरी उम्र मेरा तजुर्बा है. विरोधी कहते हैं कि गोगोई गो, वह मुझे और मेरे बहाने असम की जनता का अपमान कर रहे हैं. वे मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, पर उन्हें जनता को बेइज्जत करने का कोई हक नहीं है. असम सभ्य राज्य है और हम लोगों की वरिष्ठता और उम्र का लिहाज करते हैं.

Advertisement

बीजेपी करती है धर्म की राजनीति
गोगोई ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह धर्म आधारित राजनीति पर यकीन रखती है और मैंने हमेशा इसका विरोध किया है. बीजेपी के लोग असम के लोगों को बांटना चाहते हैं. हम सेक्युलर लोग हैं. वोट बांटने की उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी और जनता उन्हें चुनाव में मजा चखाएगी.

हमें अभिनेत्री नहीं चाहिए
उन्होंने कहा कि हमलोगों को अभिनेत्रियों और सिनेमा स्टार्स की जरूरत नहीं है. हमें ऐसे नेता और लोग चाहिए जो जरूरत के वक्त हमारे साथ खड़े हो सकें. हमें हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी जैसे चेहरे की जरूरत नहीं है. हम पिछड़े गांव की महिलाओं को आगे बढ़ाना है. वे हमारे साथ हैं, अभिनेत्रियों के साथ नहीं.

घुसपैठ पर रोक के लिए केंद्र ने क्या किया
बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले पर गोगोई ने कहा कि यह झूठ है कि कांग्रेस घुसपैठियों को वोटर बना रही है. हम चाहते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ हमेशा के लिए बंद हो जाए. दिल्ली में दो साल से बैठी केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए क्या किया है? उन्होंने काम कुछ नहीं किया बस चुनाव के वक्त इसे मुद्दा बना रहे हैं. बीजेपी वाले इसे लेकर गंभीर नहीं हैं.

बीजेपी की बी टीम है एआईयूडीएफ
एआईयूडीएफ को गोगोई ने बीजेपी की बी टीम करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के बाद भी इस पार्टी से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनावी भविष्यवाणियों पर यकीन नहीं करते. 2011 में भी कहा गया था कि हम हार रहे हैं, लेकिन हम बहुमत से जीत कर वापस आए. इस साल भी हम जीत कर सरकार बनाएंगे.

Advertisement

बढ़ती उम्र कोई बाधा नहीं
गोगोई ने कहा कि उम्र कोई बाधा नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान लोग मुझे देख रहे हैं. सब मेरी उम्र के बारे में भी जानते हैं. सब लोग कहते हैं कि मैं जोश के मामले में युवा हूं. उन्होंने कहा कि अगर किसी का पिता राजनीति में है तो बेटे के नेता बनने की कोई अनिवार्यता नहीं है. राजनीति में लोगों की स्वीकार्यता अहम होती है. असम की जनता इस पर अपना मन बना चुकी है.

केंद्र पर सौतेले रवैए का आरोप
केंद्र सरकार पर असम के साथ सौतेले रवैए का आरोप लगाते हुए तरुण गोगोई ने कहा कि हम केंद्र के खिलाफ नहीं केंद्र के इस रवैए के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें सर्बानंद सोनोवाल से कोई शिकायत नहीं है. दरअसल वह एक कठपुतली हैं. उन्हें नचाया जा रहा है. उनके पास अपनी कोई ताकत नहीं है. यह मोदी सरकार की नीति हमारे खिलाफ है. इसलिए हम उनके खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने राज्य को मिलने वाला फंड रोका है.

हमने बदली असम की सूरत
गोगोई ने कहा कि जो भी असम को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करेगा हमारा दुश्मन होगा और हम जनता की ओर से उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सवाल पर कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज हैं. तीनों हमारे समय में ही बना. हम सत्ता में आएंगे तो और कई कॉलेज बनाएंगे. साल 2001 में जब मेरी सरकार आई थी तब राज्य कर्जे में था, खजाना खाली था. हमने यह सूरत बदली है.

Advertisement

मनमोहन सिंह के काम का क्रेडिट लेते हैं मोदी
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच है कि 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे नेता हमारे यहां से थे. उस दौर में हमने काफी तेज गति और खुले मन से तरक्की की. उस दौर में असम आगे बढ़ा. मोदी बीसीपीएल और रेलवे लाइन का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. क्या यह दो साल में बनता है? गोगोई ने कहा कि हमने गांवों तक बिजली पहुंचाई. वहीं मोदीजी मनमोहन सिंह के किए हुए कामों को खुद का बताने का प्रचार कर रहे हैं.

राज्य के जिम्मे हो चाय बागान
गोगोई ने कहा कि जनता जानती है कि चाय के बागान केंद्र सरकार के अधिकारों में आते हैं. हमने इस विभाग को राज्य के पास ट्रांसफर करने की मांग की है. हम इसे ठीक तरीके से चला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement