Advertisement

आंध्र प्रदेश: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 6 लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

आंध्र प्रदेश में एक चरण में ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. राज्य में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कांग्रेस INDIA गठबंधन के तहत आंध्र में भी चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं बीजेपी ने स्थानीय दल तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना पार्टी से गठबंधन किया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई) मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट मंगलवार को जारी की. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा पार्टी ने आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने कुल 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.  

Advertisement

दरअसल, पार्टी ने आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम सीट से पुलुसु सत्यनारायण रेड्डी, अनाकपल्ली से वी वेंकटेश, इलुरु से लावण्या कुमारी, नरसराओपेट से एलेक्जेंडर सुधाकर, नेल्लोरे से कोप्पुला राजू और तिरुपति से चिंता मोहन को मैदान में उतारा है. इससे पहले प्रदेश की काकीनाडा, राजमुंदरी, कुरनूल, बापटला और कडप्पा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है. 

एक चरण में होगा लोकसभा चुनाव

बता दें कि आंध्र प्रदेश में एक चरण में ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. राज्य में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कांग्रेस INDIA गठबंधन के तहत आंध्र में भी चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं बीजेपी ने स्थानीय दल तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना पार्टी से गठबंधन किया है.

विधानसभा की इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस द्वारा जारी विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट की बात करें तो टेकाली सीट से काली क्रुपारानी, भिमली से ऊएला वेंकट वर्मा राजू, विशाखापट्टनम साउथ से वासुपल्ली संतोष, गाजूवाका से लक्काराजू रमाराव, अराका वेली से गंगाओहरस्वामी, नरसीपटनम से रुथाला श्रीरामामूर्ति, गोपालपुरम से सुआइसी मार्टिन लूटियर, येरागोनोआपालेम से बुओहालाजिथा राव, पार्चुर से नालागोर्ला शिवा श्रीलक्ष्मी ज्योति, संथानुथालापाउ से विजेशराज पालापार्थी, गंगाओहारा नेल्लोर से रमेश बाबू ओइयल्ला और पुथालापट्टु से एमएस बाबू को टिकट दिया गया है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के लिए 18 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है और मतदान 13 मई को होगा. वहीं 4 जून को लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement