Advertisement

पश्चिम बंगाल में बोले राहुल- गुजरात में हुआ बड़ा पेट्रोलियम घोटाला

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में पांचवें और छठे चरण की वोटिंग 30 अप्रैल और 5 मई को होनी है.

सबा नाज़
  • कोलकाता,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में पांचवें और छठे चरण की वोटिंग 30 अप्रैल और 5 मई को होनी है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में न तो विकास हुआ न ही शिक्षा है. केवल टीएमसी का सिंडीकेट राज है.

Advertisement

इतना ही नहीं अगस्टा वेस्टलैंड मामले में चारों तरफ से हमले झेल रही कांग्रेस पार्टी के लिए बचाव की नीति अपनाते हुए राहुल गांधी ने गुजरात में पेट्रोलियम घोटाले का जिक्र कर दिया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रैलियां, जनसभाएं और दौरे करके स्थानीय लोगों तक पहुंचने की काफी कोशिश भी की है. अब ये कोशिश क्या रंग लाएगी 19 मई को सामने आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement