Advertisement

पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए EC के 7 बड़े आदेश

पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल को होने वाले 5वें चरण के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 7 पहलुओं पर अपना फोकस रखा है. आयोग ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए इन सात अहम बिंदुओं पर पुलिस-प्रशासन को अमल करने का निर्देश दिया है.

सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का आदेश सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का आदेश
अमित कुमार दुबे/संजय शर्मा
  • कोलकाता,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल को होने वाले 5वें चरण के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 7 पहलुओं पर अपना फोकस रखा है. आयोग ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए इन सात अहम बिंदुओं पर पुलिस-प्रशासन को अमल करने का निर्देश दिया है.

1. जिन इलाकों में चुनाव हैं, वहां पर रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिया है.

Advertisement

2. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों के लगे सीमाओं को सील करने आदेश है. साथ ही दूसरे देशों से लगे सीमाओं को सील करने के साथ-साथ सुरक्षा बलों सतर्क रहने का आदेश दिया है. खासकर बाइकर्स पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी गई है ताकि चुनाव के दौरान हिंसा पर लगाम लगाया जा सके.

3. चुनाव के 48 घंटे पहले से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ को सतर्क रहने का आदेश दिया है.

4. नदी मार्ग पर भी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश हैं. नदियों के किनारे असामाजिक तत्वों  पर निगाह रखने के लिए सर्च लाइट और प्रभावी संचार प्रणाली के साथ सुरक्षा बलों को तैनात रहने की भी सलाह दी गई है.

5. चुनाव आयोग ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला चुनाव अथॉरिटी और पुलिस अथॉरिटी को सतर्क रहने को कहा है. ऐसे लोगों से मतदाताओं को दूर रखने के लिए पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है. किसी तरह की सूचना मिलते ही सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है.

Advertisement

6. चुनावी इलाकों से लगे सभी क्लबों के बाहर पुलिस को तैनात रहने का आदेश दिया गया है. ताकि चुनाव से पूर्व मतदाताओं को कोई बरगला नहीं सके. साथ ही भीड़ को जमा न होने दिया जाए.

7. जेल में बंद अपराधियों पर भी जेल प्रशासन से नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा अंडर ट्रायल कैदियों की गतिविधियों पर पुलिस को नजर रखने की सलाह दी गई है, ताकि वो चुनावों को किसी तरीके के प्रभावित नहीं कर पाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement