Advertisement

EC पांच राज्यों में चुनावी तैयारियों को लेकर 12 फरवरी से शुरू करेगा विशेष बैठक

बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते से आखिरी हफ्ते के बीच मतदान हो सकते हैं. वहीं चुनावी परिणाम अप्रैल के अंत तक आने की बात कही जा रही है. 

पांच राज्यों में जल्द हो सकते हैं चुनाव पांच राज्यों में जल्द हो सकते हैं चुनाव
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • पांच राज्यों में जल्द चुनाव का हो सकता है ऐलान
  • चुनाव आयोग तैयारियों को लेकर शुरू करेगा चर्चा
  • 12 फरवरी से शुरू होगा बैठकों का दौर

पांच राज्यों में जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग, चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए 12 फरवरी से विशेष बैठक करने वाला है. जानकारी के मुताबिक बैठकों का दौर हफ्ते भर से ज्यादा चलेगा. निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक अब तक तक के शेड्यूल के अनुसार 20 फरवरी तक चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों, सुरक्षा, कोविड इंतजाम और अन्य संबंधित मसलों पर बात होगी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते से आखिरी हफ्ते के बीच मतदान हो सकते हैं. वहीं चुनावी परिणाम अप्रैल के अंत तक आने की बात कही जा रही है. 

देखें आजतक LIVE TV

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा का कार्यकाल मई के पहले हफ्ते से जून के बीच पूरे होने वाला है. मई के पहले हफ्ते से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएंगी. लिहाजा आयोग एक मई से पहले ही आयोग को विधानसभा का चुनाव संपन्न कराना चाहेगा. 

यानी होली के बाद से इन राज्यों में चुनावी माहौल बन जाएगा. हालांकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में  मौसम के मिजाज पर गर्मी बढ़ने का उतना असर नहीं होगा. क्योंकि ये तटीय राज्य हैं. लेकिन असम और पश्चिम बंगाल में मौसम और सियासत कि गरमी एक साथ बढ़ने वाली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement