Election result 2023: Election result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है. लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है. यहां KCR जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए.
राजस्थान की किस सीट से कौन आगे, कौन पीछे? देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश में कौन जीत रहा? देखें लिस्ट
छत्सीगढ़ विधानसभा चुनाव में पुनर्मतगणना के बाद अब चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि टीएस सिंह देव महज 95 वोटों से हार गए हैं.
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है. आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है.
भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाए. हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे.
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं. सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है. आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ. वरना जनता आपको हटा देगी.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा की भी तारीफ की. उन्होंने कह, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है. चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी भी दे दी है. यहां पीएम मोदी का इशारा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने से था. अगर 2024 में पार्टी जीतती है तो केंद्र में यह भाजपा की हैट्रिक ही होगी.
पीएम ने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है. आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है. पीएम ने कहा, आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है. हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज की जीत ऐतिहासिक है. 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना की जीत हुई है. 'विकसित भारत' की आवाज जीत गई है. 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की जीत हुई है.
भाजपा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, भारत माता की जय. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम में कहा, ये हमारा सौभाग्य है कि आज जब चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे खुशगवार समय में, मैं अपनी ओर से और आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का इस कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं.
पीएम मोदी थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. वे यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं.
राजस्थान में मिली हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
बीजेपी की नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश भाजपा की प्रचंड जीत की प्रदेश एवं केंद्र के नेतृत्व को बधाई, अमित शाह जी की रणनीति, मोदी जी की गारंटी एवं लाडली बहना के आशीर्वाद ने वोट की बरसात कर दी, सबको बारंबार बधाई, मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एमपी की दिमनी सीट से जीत गए हैं. उन्होंने 24 हजार 461 वोटों से जीत हासिल की. बीएसपी दूसरे नंबर पर रही. बसपा को 54676, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 24006 वोट मिले.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6.30 बजे राजभवन में इस्तीफा देने जाएंगे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटें भाजपा ने जीतीं
विदिशा --- भाजपा जीती
सिरोंज --- भाजपा जीती.
कुरवाई --- भाजपा जीती.
बासोदा --- भाजपा जीती.
शमशाबाद --- भाजपा जीती.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन राज्यों की हार के बाद ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.'
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में एक और बड़ा झटका लगा है. राज्य में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव 157 वोटों से हार गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों राज्यों में भाजपा की जीत के लिए जनता का अभिनंदन किया और कहा कि यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है. इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को बधाई और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की जीत पर कहा, छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है. यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था, अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे. इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेतृत्व और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं.
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हमें पता था कि बहुमत से जीतेंगे. मध्य प्रदेश परिवार है. सबका स्नेह मिला. हमने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुस्लिम बहनों ने भी हमें वोट दिया है. जनता ने स्नेह से रिश्ता बनाया है. मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की बंपर जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी सीट से जीत गए हैं. यहां आष्टा विधानसभा से बीजेपी के गोपाल सिंह जीते हैं. इसके अलावा सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय जीते.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकारते हुए ट्वीट किया, 'राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.'
कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस जीत के लिए तेलंगाना की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और INDIA की पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 10,58,12 वोटों के साथ टोंक सीट जीत ली है. उन्होंने 29475+ वोटों के अंतर से यह सीट जीती है.
आज के चुनावी नतीजों के बीच NCP नेता शरद पवार ने कहा, 'ये नतीजे अपेक्षित थे, 6 तारीख को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक होगी. वहां हम इन परिणामों का विश्लेषण करेंगे.'
कांग्रेस पार्टी राजस्थान समेत MP और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारती दिख रही है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल की जगह मंगलवार को होगी. मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सभी विधायकों को व्यक्तिगत सूचना दी जाएगी.
राजस्थान के उदयपुर जिले की उदयपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के ताराचंद जैन जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को 32 हजार वोटों से हराया.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5:30 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि चुनावी नतीजों में कांग्रेस हारती दिख रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वे आज शाम ही अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
- खाजूवाला - गोविन्द राम मेघवाल
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- सपोटरा - रमेश मीणा
- लालसोट - प्रसादीलाल मीणा
- डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
- सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
- सिकराय - ममता भूपेश
- बानसूर - शकुंतला रावत
- कोटपुतली - राजेंद्र यादव
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला
- अंता- प्रमोद जैन भाया
कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव हार गए हैं. इस हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'नाथद्वारा की जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करता हूं. पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह जी को जीत के लिए हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले 5 साल में पिछले 5 साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.
राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से जीतीं दीया कुमारी. उनन्हें 158516 वोट मिले.
राजस्थान की आसपुर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी से उमेश मीणा जीते. वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोट चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से गणेश गोगरा जीत चुके हैं. तो वहीं सागवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के शंकर लाल विजयी हुए हैं.
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चौहान को 53,193 वोटों से हराया.
तेलंगाना की कुथबुल्लापुर सीट का नतीजा आ गया है. यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) के के.पी. विवेकानंद की जीत हुई है.
राजस्थान की कुल 199 सीटों में से अब तक तीन सीटों के नतीजे आ गए हैं. मनोहर थाना विधानसभा सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद जीते हैं. उनको 85304 वोट मिले थे.
इससे पहले बीजेपी के खाते में पिंडवाड़ा आबू सीट भी आ चुकी है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम जीते हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की.
विधानसभा चुनाव में अब तक दो सीटों का नतीजा आ गया है. ये दोनों ही सीटें राजस्थान की हैं. इसमें पिंडवाड़ा आबू सीट शामिल है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम विजयी हुए हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की.
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत विजयी हुए हैं. वह राजस्थान की चोरासी सीट से उम्मीदवार थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया है. राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते हैं.
राजस्थान में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी अभी 160 सीटों पर आगे है. इस बीच चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है. इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं.
पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है. लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं. इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है.
चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई है.
ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे. इमरती देवी डबरा से आगे, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, मोहन सिंह राठौर भितरवार से आगे.
- शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) - दतिया से पीछे
- विश्वास सारंग (स्वास्थ्य मंत्री) - नरेला से पीछे
- कमलनाथ (पूर्व सीएम) - छिंदवाड़ा से आगे
- नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री) - दिमनी में आगे
- फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) - निवास से पीछे
- प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री) - नरसिंहपुर - आगे
- गणेश सिंह (सांसद, सतना) - सतना से आगे
- रिति पाठक (सांसद सीधी) - सीधी से आगे
- पाटन - भूपेश बघेल (कांग्रेस) पीछे, विजय बघेल (बीजेपी) आगे
- अंबिकापुर - टीएस सिंह देव (कांग्रेस) पीछे, राजेश अग्रवाल (बीजेपी) आगे
- राजगढ़ - प्रकाश नायक (कांग्रेस) पीछे, ओमप्रकाश चौधरी (बीजेपी) आगे
- लोरमी - थनेश्वर साहू (कांग्रेस) पीछे, अरुण साव (बीजेपी) आगे
- रायपुर सिटी साउथ - रामसुंदर दास (कांग्रेस) पीछे, ब्रजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) आगे
- दुर्ग ग्रामीण - ताम्रद्वाज साहू (कांग्रेस) पीछे, ललित चंद्रकर (बीजेपी) आगे
- सरदारपुरा- सीएम गहलोत आगे
- झोटवाड़ा - अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) आगे, राज्यवर्धन राठौर पीछे
- कोट नॉर्थ - शांति धारीवाल (कांग्रेस) पीछे, प्रल्हाद गुंजाल (बीजेपी) आगे
- नाथवाड़ा - सीपी जोशी (कांग्रेस) पीछे, विश्वराज सिंह मेवाड़ (बीजेपी)
- उदरपुर - प्रोफेसर गौरव वल्लभ (कांग्रेस), ताराचंद जैन (BJP) आगे
- तिजारा - इमरान खान (कांग्रेस) पीछे, मेहंत बालकनाथ (BJP) आगे
- विद्याधर नगर- सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस) पीछे, दिया कुमारी (बीजेपी) आगे
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है. MP-राजस्थान में कांग्रेस की सीट तेजी से घट रही हैं.
राजस्थान के भरतपुर जिले का हाल-
भरतपुर विधानसभा- आरएलडी आगे
नदबई - भाजपा आगे
नगर - कांग्रेस आगे
वैर - भाजपा आगे
बयाना - निर्दलीय आगे
कामा - निर्दलीय आगे
कुम्हेर डीग - कांग्रेस आगे
राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे छात्रनेता रविंद्र भाटी ने सबको चौंका दिया है. वह फिलहाल सात हजार वोटों से आगे हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. जहां वह बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. वहां कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है. वहीं सत्ताधारी BRS 37 पर आगे है.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 13 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इसके अलावा बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा 5671 वोटों से, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोट से आगे हैं.
चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग बुलाई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.
छत्तीसगढ़ में अब उलटफेर हो गया है. यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ राज्य में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच बघेल के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं-
मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे
मंत्री कवासी लखमा पीछे
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
मंत्री अमरजीत भगत पीछे
मंत्री रुद्र गुरु पीछे
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे
चुनाव आयोग के डेटा के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त है. यहां अब तक बीजेपी 23, वहीं कांग्रेस 18 पर आगे है.
राजस्थान के तिजारा के पहले राउंड में बीजेपी के बालकनाथ 5000 वोट से आगे. वहीं सचिन पायलट अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की आरंग, रायपुर पश्चिम, सक्ती, रायपुर ग्रामीण, बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस आगे है. वहीं बिलासपुर में बीजेपी आगे.
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.
रुझानों में राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब आती दिख रही है. पार्टी 199 में से 98 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्यप्रदेश की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं. इस बार बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है.
रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. पार्टी 64 सीटों पर आगे चल रही है. सत्ताधारी बीआरएस 35 सीटों पर आगे चल रही है.
एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 114 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की वापसी होती दिख रही है. पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, राजस्थान में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 99, कांग्रेस 95 पर आगे चल रही है.
- सरदारपुरा - सीएम अशोक गहलोत आगे
- झोटवाड़ा - राज्यवर्धन राठौर (पीछे), अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) आगे
- वसुंधरा राजे - आगे
- सचिन पायलट - आगे
- शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) - दतिया से पीछे
- कमलनाथ (पूर्व सीएम) - छिंदवाड़ा से आगे
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के विजय बघेल आगे हैं.
राजस्थान की वीआईपी सीटों की बात करें तो सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझान आने लगे हैं. मध्य प्रदेश में 9 पर बीजेपी तो 12 पर कांग्रेस आगे है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 12 तो कांग्रेस 11 पर आगे है. राजस्थान में बीजेपी 20 और कांग्रेस 9 पर आगे है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आ गया है. इसमें कांग्रेस आगे है.
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. EVM से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. कुछ देर में पहला रुझान आएगा.
राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. सूबे की एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव टल गया था. चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान हैं.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 42 फीसदी वोट के साथ 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में व्यक्त किया गया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 62 से 85 और बीजेपी को 100 से 122, पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100, बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ढोल बजा रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं. एक कार्यकर्ता वहां हनुमान भगवान बनकर पहुंचा तो दूसरा भगवान कृष्ण जैसा भेष बनाकर गया. इसके अलावा वहां राम राज्य के पोस्टर भी लगे हैं.
नतीजों से पहले राजस्थान से बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के टॉप नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) चीफ हनुमान बेनीवाल से संपर्क साधा है. बता दें कि बेनीवाल पहले NDA का ही हिस्सा थे. वह 2020 में किसान आंदोलन के वक्त अलग हो गए थे. बीते चुनाव में RLP ने तीन सीट जीती थी.
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे छोड़े जा रहे हैं. वहां हवन-पूजन भी जारी है. इस बीच राजस्थान और तेलंगाना में हलचल तेज है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को बचाने के लिए सुपर एक्टिव दिख रही हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से चल रही हलचल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. सूबे की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. अब नतीजों की बारी है. 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद हर किसी को ईवीएम खुलने, मतगणना और चुनाव नतीजों के ऐलान का इंतजार था. अब वह घड़ी आ गई है. मतगणना के साथ ही सूबे में अगली सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.
चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर के अनुमान जताए गए हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42 और बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं.
क्या हैं एग्जिट पोल के अनुमान
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से 50, बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में एक से चार सीटें जाती दिख रही हैं. जन की बात एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42 से 53, बीजेपी को 34 से 45 और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 से 43, बीजेपी को 36 से 48 और अन्य को शून्य से चार सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 46 सीटों का है.
राजस्थान में कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि जीतने वाले सभी उम्मीदवार कल दोपहर 12 बजे तक जयपुर पहुंच जाएं.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले तेलंगाना में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस सुबह से अलर्ट मोड पर है. डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के 11 मंत्री हैदराबाद पहुंच गए हैं. कांग्रेस का प्लान है कि हर विधायक उम्मीदवार के साथ एक कार्यकर्ता को अटैच किया जाएगा. ये विधायकों की 'सुरक्षा' के लिए है, ताकि जीतने पर इनकी खरीद-फरोख्त रोकी जा सके.
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने वोटों की गिनती से पहले ट्वीट कर कहा कि हम जीत की हैट्रिक लगाएंगे. जश्न मनाने के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार स्थापित होगी.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि काउंटिंग को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे गिनती शुरू होगी. क्योंकि रेगिस्तानी राज्य में एक कैंडिडेट के निधन के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव दो क्षेत्रों-गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने X पर पोस्ट कर कहा था कि लंबे समय के बाद शांतिपूर्ण नींद आई. एग्जिट पोल में बढ़ोतरी हो सकती है. सटीक सर्वेक्षण हमें अच्छी ख़बर देंगे. दरअसल, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. जबकि राज्य में सत्ता विरोधी लहर भी देखने को मिली है.
BRS ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी सीपीआई को दी है. चुनाव से पहले हुए समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और 8 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने शहर के 9 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
तेलंगाना के चुनावी मैदान में 2,290 कैंडिडेट हैं, जिनमें बीआरएस सुप्रीमो चंद्रशेखर राव, उनके बेटे मंत्री केटी रामा राव, टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं.
एमपी में 230 सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. सीएम शिवराज (बुधनी सीट से) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (छिंदवाड़ा से) चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया था. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं, जिनके भाग्य का भी फैसला ईवीएम करेगी.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. सूबे में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. काउंटिंग से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जीत के दावे कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.
मध्य प्रदेश में कमल होगा या कमलनाथ? इस सवाल का जवाब भी ईवीएम खुलने के साथ-साथ स्पष्ट हो जाएगा. यहां भी बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि चुनावी जंग में किसका दावा सच होगा और किसका भरोसा कम होगा, ये तस्वीर साफ होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. लेकिन ये तय है कि काउंटिंग से ठीक पहले एमपी का सियासी पारा चरम पर है.
राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 36 केंद्रों पर की जाएगी. राजस्थान की 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 चुनावी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र है, जबकि जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्र हैं. वहीं एक सीट करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
राजस्थान में वैसे तो हर पांच साल पर सत्ता बदलने का रिवाज रहा है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और इशारा कर रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल कांटे की टक्कर है लेकिन बढ़त कांग्रेस ने बनाई है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं.