Advertisement

Election Results: कमल ने किया कमाल, चार में से 3 राज्यों में जीती भाजपा, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2023, 11:50 PM IST

Assembly Election Result Updates: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावू नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं. इन चारों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना हुई. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों में बीजेपी ने जीत हासिल की तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

Election result 2023: Election result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है. लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है. यहां KCR जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए.

राजस्थान की किस सीट से कौन आगे, कौन पीछे? देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में कौन जीत रहा? देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के LIVE अपडेट्स यहां देखें

तेलंगाना में कौन जीत रहा, यहां देखें LIVE

9:53 PM (एक वर्ष पहले)

रिकाउंटिंग में भी हारे टीएस सिंह देव

Posted by :- Satyam Baghel

छत्सीगढ़ विधानसभा चुनाव में पुनर्मतगणना के बाद अब चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि टीएस सिंह देव महज 95 वोटों से हार गए हैं. 

8:02 PM (एक वर्ष पहले)

जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है. आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है.

 

 

8:01 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की अपील

Posted by :- Satyam Baghel

भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाए. हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत. 

 

 

7:56 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने कांग्रेस को दी सलाह 

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे. 
 

Advertisement
7:54 PM (एक वर्ष पहले)

'फंड के बीच में मत आओ, वरना...'

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं. सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है. आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ. वरना जनता आपको हटा देगी.
 

7:50 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना की जनता के नाम पीएम का संदेश

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

7:47 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की जेपी नड्डा की तारीफ

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा की भी तारीफ की. उन्होंने कह, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है. चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे.

 

7:42 PM (एक वर्ष पहले)

आज की हैट्रिक ने 2024 की गारंटी भी दे दी है- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी भी दे दी है. यहां पीएम मोदी का इशारा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने से था. अगर 2024 में पार्टी जीतती है तो केंद्र में यह भाजपा की हैट्रिक ही होगी.

7:39 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा ही युवाओं की आकाक्षाएं समझती है- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम ने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.

Advertisement
7:34 PM (एक वर्ष पहले)

'आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है'

Posted by :- Satyam Baghel

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है. आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है. पीएम ने कहा, आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है. हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.

 

 

7:25 PM (एक वर्ष पहले)

आज की जीत ऐतिहासिक है- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज की जीत ऐतिहासिक है. 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना की जीत हुई है. 'विकसित भारत' की आवाज जीत गई है. 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की जीत हुई है.

7:17 PM (एक वर्ष पहले)

आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

 

भाजपा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, भारत माता की जय. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए. 

7:07 PM (एक वर्ष पहले)

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की बहुत बड़ी जीत- जेपी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम में कहा, ये हमारा सौभाग्य है कि आज जब चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे खुशगवार समय में, मैं अपनी ओर से और आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का इस कार्यक्रम में ​हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं.

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
6:52 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. वे यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. 

6:45 PM (एक वर्ष पहले)

गहलोत ने सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान में मिली हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

6:40 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की जीत पर उमा भारती ने दी बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी की नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश भाजपा की प्रचंड जीत की प्रदेश एवं केंद्र के नेतृत्व को बधाई, अमित शाह जी की रणनीति, मोदी जी की गारंटी एवं लाडली बहना के आशीर्वाद ने वोट की बरसात कर दी, सबको बारंबार बधाई, मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन. 

6:38 PM (एक वर्ष पहले)

दिमनी से जीते नरेंद्र सिंह तोमर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एमपी की दिमनी सीट से जीत गए हैं. उन्होंने 24 हजार 461 वोटों से जीत हासिल की. बीएसपी दूसरे नंबर पर रही. बसपा को 54676, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को  24006 वोट मिले. 
 

6:00 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 6:30 बजे इस्तीफा देंगे अशोक गहलोत

Posted by :- Satyam Baghel

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6.30 बजे राजभवन में इस्तीफा देने जाएंगे. 

Advertisement
5:56 PM (एक वर्ष पहले)

BJP ऑफिस पहुंचे जेपी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटें भाजपा ने जीतीं  

Posted by :- Satyam Baghel

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटें भाजपा ने जीतीं  

विदिशा --- भाजपा जीती

सिरोंज --- भाजपा जीती. 

कुरवाई --- भाजपा जीती. 

बासोदा --- भाजपा जीती. 

शमशाबाद --- भाजपा जीती. 

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

जनादेश को स्वीकार करते हैं- राहुल गांधी

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन राज्यों की हार के बाद ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.'

सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया. 
 

5:07 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में हारे टीएस सिंह देव

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में एक और बड़ा झटका लगा है. राज्य में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव 157 वोटों से हार गए हैं. 

5:06 PM (एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने भी दी जीत की बधाई

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों राज्यों में भाजपा की जीत के लिए जनता का अभिनंदन किया और कहा कि यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है. इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को बधाई और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.

Advertisement
5:04 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ महतारी की जय- जेपी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की जीत पर कहा, छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है. यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था, अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे. इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेतृत्व और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं.

4:57 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश परिवार, सबका स्नेह मिला: शिवराज सिंह

Posted by :- Satyam Baghel

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हमें पता था कि बहुमत से जीतेंगे. मध्य प्रदेश परिवार है. सबका स्नेह मिला. हमने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुस्लिम बहनों ने भी हमें वोट दिया है. जनता ने स्नेह से रिश्ता बनाया है. मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है.

4:49 PM (एक वर्ष पहले)

'जनता-जनार्दन को नमन', जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Satyam Baghel

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की बंपर जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'

 

4:43 PM (एक वर्ष पहले)

MP में शिवराज की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी सीट से जीत गए हैं. यहां आष्टा विधानसभा से बीजेपी के गोपाल सिंह जीते हैं. इसके अलावा सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय जीते. 

4:40 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान हारने के बाद सीएम गहलोत का ट्वीट

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकारते हुए ट्वीट किया, 'राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.'

 

Advertisement
4:20 PM (एक वर्ष पहले)

हार के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस जीत के लिए तेलंगाना की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और INDIA की पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'
 

4:18 PM (एक वर्ष पहले)

टोंक सीट पर जीते सचिन पायलट

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 10,58,12 वोटों के साथ टोंक सीट जीत ली है. उन्होंने 29475+ वोटों के अंतर से यह सीट जीती है. 

4:18 PM (एक वर्ष पहले)

इंडिया गठबंधन की बैठक में होगा हार का विश्लेषण

Posted by :- Satyam Baghel

आज के चुनावी नतीजों के बीच NCP नेता शरद पवार ने कहा, 'ये नतीजे अपेक्षित थे, 6 तारीख को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक होगी. वहां हम इन परिणामों का विश्लेषण करेंगे.'

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

मंगलवार को होगी सभी विधायकों की बैठक

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस पार्टी राजस्थान समेत MP और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारती दिख रही है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल की जगह मंगलवार को होगी. मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सभी विधायकों को व्यक्तिगत सूचना दी जाएगी. 
 

3:42 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ हारे

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान के उदयपुर जिले की उदयपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के ताराचंद जैन जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को 32 हजार वोटों से हराया. 

Advertisement
3:28 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलने जाएंगे सीएम गहलोत

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5:30 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि चुनावी नतीजों में कांग्रेस हारती दिख रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वे आज शाम ही अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. 

3:05 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस के अब तक यह मंत्री हारे 

Posted by :- Satyam Baghel

- खाजूवाला - गोविन्द राम मेघवाल

- कोलायत - भंवर सिंह भाटी

- सपोटरा - रमेश मीणा

- लालसोट - प्रसादीलाल‌ मीणा

- डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह

- सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास

- सिकराय - ममता भूपेश 

- बानसूर - शकुंतला रावत

- कोटपुतली - राजेंद्र यादव

- कोलायत - भंवर सिंह भाटी

- बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला

- अंता- प्रमोद जैन भाया

2:59 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी हारे

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव हार गए हैं. इस हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'नाथद्वारा की जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करता हूं. पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह जी को जीत के लिए हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले 5 साल में पिछले 5 साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.
 

2:46 PM (एक वर्ष पहले)

विद्याधर नगर सीट से जीतीं दीया कुमारी

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से जीतीं दीया कुमारी. उनन्हें 158516 वोट मिले.

2:41 PM (एक वर्ष पहले)

जानें राजस्थान की इन चार सीटों का हाल

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान की आसपुर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी से उमेश मीणा जीते. वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोट चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से गणेश गोगरा जीत चुके हैं. तो वहीं सागवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के शंकर लाल विजयी हुए हैं. 

Advertisement
2:27 PM (एक वर्ष पहले)

झालरापाटन सीट से जीतीं वसुंधरा राजे

Posted by :- Satyam Baghel

झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चौहान को 53,193 वोटों से हराया. 

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में एक सीट का नतीजा आया

Posted by :- Vishnu Rawal

तेलंगाना की कुथबुल्लापुर सीट का नतीजा आ गया है. यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) के के.पी. विवेकानंद की जीत हुई है.

2:15 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के खाते में दूसरी सीट

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान की कुल 199 सीटों में से अब तक तीन सीटों के नतीजे आ गए हैं. मनोहर थाना विधानसभा सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद जीते हैं. उनको 85304 वोट मिले थे.

इससे पहले बीजेपी के खाते में पिंडवाड़ा आबू सीट भी आ चुकी है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम जीते हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की.

2:04 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान की एक और सीट का नतीजा आया

Posted by :- Vishnu Rawal

विधानसभा चुनाव में अब तक दो सीटों का नतीजा आ गया है. ये दोनों ही सीटें राजस्थान की हैं. इसमें पिंडवाड़ा आबू सीट शामिल है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम विजयी हुए हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की. 

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

Chorasi vidhan sabha chunav: विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया

Posted by :- Vishnu Rawal

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत विजयी हुए हैं. वह राजस्थान की चोरासी सीट से उम्मीदवार थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया है. राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
12:39 PM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Election Results: राजस्थान में किसे सीएम बना सकती है बीजेपी?

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी अभी 160 सीटों पर आगे है. इस बीच चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है. इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं.

पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है. लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं. इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है.

12:25 PM (एक वर्ष पहले)

EVM के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई है.

11:59 AM (एक वर्ष पहले)

ग्वालियर जिले में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे. इमरती देवी डबरा से आगे, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, मोहन सिंह राठौर भितरवार से आगे. 

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश की VIP सीटों पर कौन जीत रहा

Posted by :- Vishnu Rawal

- शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) - दतिया से पीछे
- विश्वास सारंग (स्वास्थ्य मंत्री) - नरेला से पीछे
- कमलनाथ (पूर्व सीएम) - छिंदवाड़ा से आगे
- नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री) - दिमनी में आगे
- फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) - निवास से पीछे
- प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री) - नरसिंहपुर - आगे
- गणेश सिंह (सांसद, सतना) - सतना से आगे
- रिति पाठक (सांसद सीधी) - सीधी से आगे

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ की VIP सीटों पर कौन आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

- पाटन - भूपेश बघेल (कांग्रेस) पीछे, विजय बघेल (बीजेपी) आगे
- अंबिकापुर - टीएस सिंह देव (कांग्रेस) पीछे, राजेश अग्रवाल (बीजेपी) आगे
- राजगढ़ - प्रकाश नायक (कांग्रेस) पीछे, ओमप्रकाश चौधरी (बीजेपी) आगे
- लोरमी - थनेश्वर साहू (कांग्रेस) पीछे, अरुण साव (बीजेपी) आगे
- रायपुर सिटी साउथ - रामसुंदर दास (कांग्रेस) पीछे, ब्रजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) आगे
- दुर्ग ग्रामीण - ताम्रद्वाज साहू (कांग्रेस) पीछे, ललित चंद्रकर (बीजेपी) आगे

Advertisement
11:45 AM (एक वर्ष पहले)

Election Results coverage on aaj tak: राजस्थान की VIP सीटों का क्या हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

- सरदारपुरा- सीएम गहलोत आगे
- झोटवाड़ा - अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) आगे, राज्यवर्धन राठौर पीछे
- कोट नॉर्थ - शांति धारीवाल (कांग्रेस) पीछे, प्रल्हाद गुंजाल (बीजेपी) आगे
- नाथवाड़ा - सीपी जोशी (कांग्रेस) पीछे, विश्वराज सिंह मेवाड़ (बीजेपी)
- उदरपुर - प्रोफेसर गौरव वल्लभ (कांग्रेस), ताराचंद जैन (BJP) आगे
- तिजारा - इमरान खान (कांग्रेस) पीछे, मेहंत बालकनाथ (BJP) आगे
- विद्याधर नगर- सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस) पीछे, दिया कुमारी (बीजेपी) आगे

11:25 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार बीजेपी 

Posted by :- Vishnu Rawal

रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है. MP-राजस्थान में कांग्रेस की सीट तेजी से घट रही हैं.

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Election Results: भरतपुर जिले की सीटों का क्या हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के भरतपुर जिले का हाल- 
भरतपुर विधानसभा- आरएलडी आगे
नदबई - भाजपा आगे
नगर - कांग्रेस आगे 
वैर - भाजपा आगे 
बयाना - निर्दलीय आगे
कामा - निर्दलीय आगे
कुम्हेर डीग - कांग्रेस आगे

11:10 AM (एक वर्ष पहले)

छात्रनेता रविंद्र भाटी ने चौंकाया

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे छात्रनेता रविंद्र भाटी ने सबको चौंका दिया है. वह फिलहाल सात हजार वोटों से आगे हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:55 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Election Results: सीएम KCR पिछड़े 

Posted by :- Vishnu Rawal

तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. जहां वह बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. वहां कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है. वहीं सत्ताधारी BRS 37 पर आगे है.

Advertisement
10:38 AM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Election Results: वसुंधरा राजे करीब 13 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 13 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इसके अलावा बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा 5671 वोटों से, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोट से आगे हैं.

10:34 AM (एक वर्ष पहले)

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग बुलाई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.

10:19 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election News: छत्तीसगढ़ में उलटफेर

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ में अब उलटफेर हो गया है. यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है.

10:10 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में 7 मंत्री पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ राज्य में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच बघेल के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं- 
मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे 
मंत्री कवासी लखमा पीछे 
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे 
मंत्री अमरजीत भगत पीछे 
मंत्री रुद्र गुरु पीछे 
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे

10:03 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव आयोग के डेटा के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त है. यहां अब तक बीजेपी 23, वहीं कांग्रेस 18 पर आगे है.

Advertisement
9:59 AM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Election Results: तिजारा से बालकनाथ आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के तिजारा के पहले राउंड में बीजेपी के बालकनाथ 5000 वोट से आगे. वहीं सचिन पायलट अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

9:39 AM (एक वर्ष पहले)

Election Results live streaming: छत्तीसगढ़ में कौन आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ की आरंग, रायपुर पश्चिम, सक्ती, रायपुर ग्रामीण, बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस आगे है. वहीं बिलासपुर में बीजेपी आगे.

9:31 AM (एक वर्ष पहले)

शिवराज सिंह बोले- जनता के आशीर्वाद से बीजेपी सरकार बना रही

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:29 AM (एक वर्ष पहले)

Election Results 2023 : चारों राज्यों में तस्वीर लगभग साफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. 

9:23 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब आती दिख रही है. पार्टी 199 में से 98 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है. 

Advertisement
9:21 AM (एक वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Election : नरेंद्र सिंह तोमर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्यप्रदेश की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं. इस बार बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है. 

9:12 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. पार्टी 64 सीटों पर आगे चल रही है. सत्ताधारी बीआरएस 35 सीटों पर आगे चल रही है. 

9:07 AM (एक वर्ष पहले)

Election Results 2023 : एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 114 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की वापसी होती दिख रही है. पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, राजस्थान में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 99, कांग्रेस 95 पर आगे चल रही है.

8:49 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान VIP सीट का नंबर

Posted by :- Vishnu Rawal

- सरदारपुरा - सीएम अशोक गहलोत आगे
- झोटवाड़ा - राज्यवर्धन राठौर (पीछे), अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) आगे 
- वसुंधरा राजे - आगे
- सचिन पायलट - आगे

8:40 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश की VIP सीटों का हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

- शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) - दतिया से पीछे
- कमलनाथ (पूर्व सीएम) - छिंदवाड़ा से आगे

Advertisement
8:33 AM (एक वर्ष पहले)

सीएम भूपेश बघेल पीछे हुए

Posted by :- Vishnu Rawal

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के विजय बघेल आगे हैं.

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान की VIP सीटों का क्या हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान की वीआईपी सीटों की बात करें तो सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ आगे चल रहे हैं.

8:22 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा चुनाव के रुझानों में तगड़ा घमासान

Posted by :- Vishnu Rawal

शुरुआती रुझान आने लगे हैं. मध्य प्रदेश में 9 पर बीजेपी तो 12 पर कांग्रेस आगे है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 12 तो कांग्रेस 11 पर आगे है. राजस्थान में बीजेपी 20 और कांग्रेस 9 पर आगे है.

8:14 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश का पहला रुझान आया

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आ गया है. इसमें कांग्रेस आगे है.

8:01 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. EVM से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. कुछ देर में पहला रुझान आएगा.

Advertisement
7:53 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में राज बदलेगा ये रिवाज?

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. सूबे की एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव टल गया था. चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान हैं.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 42 फीसदी वोट के साथ 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में व्यक्त किया गया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 62 से 85 और बीजेपी को 100 से 122, पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100, बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस दफ्तर के बाहर क्या माहौल?

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ढोल बजा रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं. एक कार्यकर्ता वहां हनुमान भगवान बनकर पहुंचा तो दूसरा भगवान कृष्ण जैसा भेष बनाकर गया. इसके अलावा वहां राम राज्य के पोस्टर भी लगे हैं.

7:33 AM (एक वर्ष पहले)

हनुमान बेनीवाल से बीजेपी ने साधा संपर्क?

Posted by :- Vishnu Rawal

नतीजों से पहले राजस्थान से बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के टॉप नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) चीफ हनुमान बेनीवाल से संपर्क साधा है. बता दें कि बेनीवाल पहले NDA का ही हिस्सा थे. वह 2020 में किसान आंदोलन के वक्त अलग हो गए थे. बीते चुनाव में RLP ने तीन सीट जीती थी.

7:29 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में कैसा है बीजेपी और कांग्रेस के दफ्तर का माहौल?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:04 AM (एक वर्ष पहले)

नतीजों से पहले आतिशबाजी

Posted by :- Vishnu Rawal

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे छोड़े जा रहे हैं. वहां हवन-पूजन भी जारी है. इस बीच राजस्थान और तेलंगाना में हलचल तेज है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को बचाने के लिए सुपर एक्टिव दिख रही हैं.

Advertisement
6:34 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीट, पढ़ें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से चल रही हलचल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. सूबे की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. अब नतीजों की बारी है. 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद हर किसी को ईवीएम खुलने, मतगणना और चुनाव नतीजों के ऐलान का इंतजार था. अब वह घड़ी आ गई है. मतगणना के साथ ही सूबे में अगली सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.

चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर के अनुमान जताए गए हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42 और बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं.

क्या हैं एग्जिट पोल के अनुमान

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से 50, बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में एक से चार सीटें जाती दिख रही हैं. जन की बात एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42 से 53, बीजेपी को 34 से 45 और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 से 43, बीजेपी को 36 से 48 और अन्य को शून्य से चार सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 46 सीटों का है.

6:31 AM (एक वर्ष पहले)

उम्मीदवारों को कांग्रेस का निर्देश

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि जीतने वाले सभी उम्मीदवार कल दोपहर 12 बजे तक जयपुर पहुंच जाएं.

6:29 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में कांग्रेस अलर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले तेलंगाना में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस सुबह से अलर्ट मोड पर है. डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के 11 मंत्री हैदराबाद पहुंच गए हैं. कांग्रेस का प्लान है कि हर विधायक उम्मीदवार के साथ एक कार्यकर्ता को अटैच किया जाएगा. ये विधायकों की 'सुरक्षा' के लिए है, ताकि जीतने पर इनकी खरीद-फरोख्त रोकी जा सके.

5:50 AM (एक वर्ष पहले)

BRS के कार्यकारी अध्यक्ष KTR ने किया जीत का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने वोटों की गिनती से पहले ट्वीट कर कहा कि हम जीत की हैट्रिक लगाएंगे. जश्न मनाने के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है.

 

 

5:46 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने किया चारों राज्यों में जीत का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार स्थापित होगी.
 

Advertisement
5:45 AM (एक वर्ष पहले)

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि काउंटिंग को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
 

5:44 AM (एक वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की काउंटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे गिनती शुरू होगी. क्योंकि रेगिस्तानी राज्य में एक कैंडिडेट के निधन के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. 
 

5:42 AM (एक वर्ष पहले)

केसीआर ने 2 सीटों पर लड़ा चुनाव

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव दो क्षेत्रों-गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने  X पर पोस्ट कर कहा था कि लंबे समय के बाद शांतिपूर्ण नींद आई. एग्जिट पोल में बढ़ोतरी हो सकती है. सटीक सर्वेक्षण हमें अच्छी ख़बर देंगे. दरअसल, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. जबकि राज्य में सत्ता विरोधी लहर भी देखने को मिली है.
 

5:40 AM (एक वर्ष पहले)

ओवैसी ने कितनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार?

Posted by :- Hemant Pathak

BRS ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी सीपीआई को दी है. चुनाव से पहले हुए समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और 8 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने शहर के 9 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
 

5:39 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में 

Posted by :- Hemant Pathak

तेलंगाना के चुनावी मैदान में 2,290 कैंडिडेट हैं, जिनमें बीआरएस सुप्रीमो चंद्रशेखर राव, उनके बेटे मंत्री केटी रामा राव, टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं.
 

Advertisement
5:32 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारे थे दिग्गज नेता

Posted by :- Hemant Pathak

एमपी में 230 सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. सीएम शिवराज (बुधनी सीट से) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (छिंदवाड़ा से) चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया था. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं, जिनके भाग्य का भी फैसला ईवीएम करेगी. 

5:32 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 2,533 उम्मीदवार मैदान में 

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. सूबे में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. काउंटिंग से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जीत के दावे कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.
 

5:31 AM (एक वर्ष पहले)

एमपी में कौन मारेगा बाजी?

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में कमल होगा या कमलनाथ? इस सवाल का जवाब भी ईवीएम खुलने के साथ-साथ स्पष्ट हो जाएगा. यहां भी बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि चुनावी जंग में किसका दावा सच होगा और किसका भरोसा कम होगा, ये तस्वीर साफ होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. लेकिन ये तय है कि काउंटिंग से ठीक पहले एमपी का सियासी पारा चरम पर है. 

5:30 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में 199 सीटों पर हुई थी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 36 केंद्रों पर की जाएगी. राजस्थान की 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 चुनावी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र है, जबकि जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्र हैं. वहीं एक सीट करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
 

5:29 AM (एक वर्ष पहले)

क्या कहता है राजस्थान का रिवाज

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में वैसे तो हर पांच साल पर सत्ता बदलने का रिवाज रहा है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और इशारा कर रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल कांटे की टक्कर है लेकिन बढ़त कांग्रेस ने बनाई है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं.