Elections 2022: पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में इस बार बयानबाजी के साथ-साथ डायलॉगबाजी का असर भी दिखाई दे रहा है. पंजाब चुनाव में इस समय 'पुष्पा' का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. जबसे ईडी ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यहां रेड डाली है, बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट में सीएम चन्नी की बड़ी सी फोटो है और लिखा गया है- ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं, ये पंजाब का शेर है.
हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े वादे किए हैं. उन्होंने कहा है कि पहाड़ी राज्य में न्याय योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि 4 लाख लोगों को 500 रुपये से कम में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. ये भी दावा हुआ है कि लोगों को उनके घर पर ही मेडिकल सुविधा दी जाएंगी.
मणिपुर चुनाव के लिए कांग्रेस ने बड़ा गठबंधन कर लिया है. CPI, CPM, JD(S) जैसी पार्टियों को साथ लाकर MPSA का गठन किया गया है जो 18 प्वाइंट के एक कॉमन एजेंडा पर काम करने वाला है.
रामदास आठवले ने कहा है कि आरपीआई यूपी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. उनकी पार्टी बीजेपी का ही समर्थन करेगी. उन्होंने बताया कि मैने समझाया था अगर हमे 4 से 5 सीटें मिलती हैं तो दलित अपने पास आएगा पर हमे कोई सीट नही आई. जेपी नड्डा को मैने एक पत्र दे दिया. उस पत्र में यह कहा है कि आरपीआई यूपी में एक भी सीट पर चुनाव नही लड़ेगी और बीजेपी की मदद करेगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की और उनके हित में नीतियां बनाने का वादा किया. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के संघर्ष में कांग्रेस साथ थी, साथ है और साथ रहेगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर कहा है कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा का गठबंधन 400 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि अन्य तीन सीटें विपक्ष को मिलेंगी. असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हुए अखिलेश ने कहा कि माफिया यदि एक नेता पर फायर झोंक रहे हैं तो बीजेपी को इसपर जवाब देना चाहिए. ये लॉ और ऑर्डर की बड़ी विफलता है. हमने कई दफे इनकी कानून-व्यवस्था देखी है.
कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब चुनाव में चेहरा कौन होगा, ये पार्टी तय करेगी.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. नाम लिए बगैर ओवैसी ने कहा कि शमशान-कब्रिस्तान की बात करने वालों, तब तुम कहां थे जब गंगा में लाशें तैर रही थीं. ऑक्सीजन की कमी और उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण लोग दम तोड़ रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे अपना दल (एस) ने चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अपना दल ने इस सीट से अविनाश चंद्र द्विवेदी को टिकट दिया है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ लखनऊ में हुए प्रोटेस्ट के दौरान लीड रोल में नजर आईं सैयद उजमा परवीन ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था. सैयद उजमा परवीन का नामांकन खारिज हो गया है.
बीजेपी ने राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर 8 फरवरी को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छात्राओं के हिजाब को शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे है. मां सरस्वती भेद नहीं करतीं, वो सभी को ज्ञान दें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुद्वारा पहुंच गए हैं. सीएम योगी सिख समुदाय के लोगों के बीच डोर-टू-डोर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में मेहंदीपुर के गोपाल मंदिर पहुंचेंगे. सीएम योगी गुरुद्वारा भी जाएंगे और सिख समुदाय के लोगों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के अलीगढ़ में रहेंगी. प्रियंका गांधी आज अलीगढ़ के इगलास, अलीगढ़ सिटी और कोइल विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगी.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज लोनी, छपरौली और गढ़मुक्तेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारा गया एक आतंकी इखलाक हजम बताया जा रहा है जो हाल ही में अनंतनाग के हसनपुरा में अली मोहम्मद की हत्या में भी शामिल बताया जा रहा है.
दिल्ली में घना कोहरा है. कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने फॉग अलर्ट जारी किया है.
यूपी में चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. कोई डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने अभियान को धार दे रहा है तो कोई सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है. यूपी के सीएम ने ट्वीट कर पांच साल पहले का मुजफ्फरनगर याद दिलाया है. यूपी के सीएम ने तब और अब के मुजफ्फरनगर के बीच का फर्क भी बताया है.
उत्तराखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार और किच्छा के दौरे पर रहेंगे. वे हरिद्वार में वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे. दिसंबर में देहरादून रैली के बाद विधानसभा चुनाव से पहले ये राहुल गांधी की उत्तराखंड की दूसरी यात्रा है. इसके बाद वे हल्द्वानी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
चीन भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर लगातार अवैध कब्जा कर रहा है. चीन यह काम पिछले 6 दशक से कर रहा है. यह बात सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कही. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लिखित जवाब में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 6 दशकों से चीन करीब 38 हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 1963 में शक्सगाम घाटी के 5 हजार 180 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को अवैध रूप से चीन को सौंप दिया है.
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार के दौरान हुए हमले के बाद भी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी में अपना चुनावी अभियान जारी रखेंगे. वे शनिवार को कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रचार अभियान के तहत ओवैसी लोनी, छपरौली और गढ़ मुक्तेश्वर में रैलियों को संबोधित करेंगे.