Advertisement

BJP मेरे खून में, लोगों के लिए PM मोदी को भगवान ने भेजा: जनार्दन रेड्डी

बीजेपी के लिए जहां रेड्डी ब्रदर्स का साथ लेना मजबूरी है वहीं जनार्दन रेड्डी भी गदगद हैं. यही वजह है कि जनार्दन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की शान में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे. ‘आजतक’ के साथ खास बातचीत में जनार्दन रेड्डी ने इस बार कर्नाटक में बीजेपी के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने का भरोसा जताया.

जनार्दन रेड्डी (GETTY IMAGES) जनार्दन रेड्डी (GETTY IMAGES)
अजीत तिवारी/खुशदीप सहगल/आशुतोष मिश्रा
  • बैंगलोर,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते हुए कर्नाटक की राजनीति में किसी वक्त रेड्डी ब्रदर्स का कैसा बोलबाला था, किसी से छुपा नहीं है. फिर हालात बदले. 16,500 करोड़ रुपए के खनन घोटाले के उजागर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी में घुसने पर ही रोक लगा दी. जनार्दन रेड्डी को 43 महीने जेल में भी बिताने पड़े.

Advertisement

2013 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान न येदियुरप्पा बीजेपी के साथ थे और ना ही रेड्डी ब्रदर्स या उनके करीबी. अब एक बार फिर हालात बदल चुके हैं. येदियुरप्पा बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे हैं तो पार्टी रेड्डी ब्रदर्स पर बेल्लारी और आसपास के क्षेत्र में बड़ा दांव खेल रही है. रेड्डी भाइयों में सोमाशेखर रेड्डी और करुणाकर रेड्डी को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं श्रीरामुलू समेत जनार्दन रेड्डी के कई और करीबियों को भी टिकट से पार्टी ने नवाजा है.  

बीजेपी के लिए जहां रेड्डी ब्रदर्स का साथ लेना मजबूरी है वहीं जनार्दन रेड्डी भी गदगद हैं. यही वजह है कि जनार्दन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की शान में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे. ‘आजतक’ के साथ खास बातचीत में जनार्दन रेड्डी ने इस बार कर्नाटक में बीजेपी के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने का भरोसा जताया.

Advertisement

जनार्दन रेड्डी ने जहां बीजेपी को अपने खून में बताया वहीं, ये भी कहा कि लोग बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं, लोग मानते हैं कि मोदी को भगवान ने भेजा है और वो उनके लिए अच्छे हैं.

जनार्दन रेड्डी ने बेल्लारी से 50 किलोमीटर दूर मोलाकलमरू गांव में डेरा डाल कर आसपास की सभी सीटों के लिए बीजेपी के प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. इसी गांव में ‘आजतक’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की पिछली सरकार में बहुत विकास हुआ. लोग उस सरकार को याद करते हैं. सिद्धारमैया सरकार से लोगों को बहुत हताशा मिली है.’  

जनार्दन रेड्डी ये याद कराना भी नहीं भूलते कि ‘बेल्लारी बीजेपी का मजबूत गढ़ है, 2004 से लगातार तीन बार पार्टी बेल्लारी में जीतती आ रही है. 15 साल से हम पंचायत चुनाव जीत रहे हैं. बीजेपी बेल्लारी जिले में बहुत मजबूत है. ये मेरे लिए जरूरी नहीं कि मैं क्षेत्र में जाऊं और कैम्पेन करूं. यहां लोग बीजेपी के साथ हैं और हम बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रहे हैं.’

जनार्दन रेड्डी ने इस बात से इऩकार किया कि वो 6 जिलों को पार्टी के लिए कंट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही जोड़ा, ‘पार्टी के हित में जहां भी जरूरी समझा जाएगा, वहां काम करने जाऊंगा.’

Advertisement

अपने खिलाफ सभी आरोपों को खारिज करते हुए जनार्दन रेड्डी ने कहा कि जो भी विवाद हैं वो कांग्रेस के खड़े किए हैं. जनार्दन के मुताबिक करीब 90 फीसदी मुद्दे सुलझ झुके हैं बस कुछ ही बाकी हैं, कानून अपना काम करेगा, आखिरकार इनसाफ होगा.

जनार्दन रेड्डी ने कहा, ‘सिर्फ आरोप हैं और कोई सबूत नहीं. हमारे परिवार के खिलाफ एक छोटा छोटा सबूत भी नहीं. आप हमारे परिवार के लिए लोगों का प्यार खुद ही देख सकते हैं. कांग्रेस हमारे परिवार का सामना नहीं कर सकती क्योंकि वो जानती है कितने लोग हमारे साथ हैं.’

जनार्दन रेड्डी ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमारे खिलाफ दुष्प्रचार के तहत ये सब चीज़ें मीडिया में गढ़ीं. जब उन्होंने मुझे जेल में 43 महीने रखा क्या एक रुपया भी मुझसे जब्त कर सके. बस वो झूठे आरोप लगाना चाहते हैं जिससे कि मैं जेल ही रहूं. ऐसा उन्होंने किया. लेकिन हमने कुछ गलत नहीं किया लोग सब जानते हैं. सब कुछ कोर्ट में हैं और कोर्ट सबूतों से चलेगा, कानून अपना काम करेगा.’

घर में शादी के दौरान बेतहाशा पैसे खर्च करने के आरोप पर जनार्दन रेड्डी ने इसे भी मीडिया की उपज बताया. जनार्दन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इनकम टैक्स विभाग को सारी सूचनाएं दी, वो खर्च की पाई-पाई की डिटेल जानते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement