
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आज खत्म हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल बताएगा कि नतीजे क्या हो सकते हैं.
जब बात आती है कि किसकी सरकार बन रही है? तो इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल हमेशा सटीक साबित हुई है. उत्तर प्रदेश में मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर हम सटीक एग्जिट पोल के साथ आप लोगों के बीच आएंगे, जैसे हमने महाराष्ट्र, झारखंड, लोकसभा चुनाव और दिल्ली का सटीक एग्जिट पोल बताया था.
हमेशा सटीक रहा इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल
महाराष्ट्र- 2019 में विधानसभा चुनाव हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन को 166-194 सीट, कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गठबंधन को 72 से 90 सीट और अन्य को 22 से 34 सीट मिली थी. नतीजे थे- बीजेपी+ को 161 सीट, कांग्रेस+ को 105 सीट और अन्य को 22 सीट.
झारखंड- 2019 में ही झारखंड में विधानसभा चुनाव हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन के साथ 38 से 50 और अन्य को 4 से 7 सीट मिली थी. नतीजे थे- बीजेपी को 25 सीट, जेएमएम को 47 सीट और अन्य को 9 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव- 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 339 से 365 सीट, कांग्रेस गठबंधन को 77 से 108 और अन्य को 69 से 95 सीट मिली थी. नतीजे थे- बीजेपी गठबंधन को 352 सीट, कांग्रेस गठबंधन को 92 सीट और अन्य को 98 सीट.
दिल्ली- राजधानी में वोटिंग खत्म होने के बाद 8 फरवरी को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आया था, जिसमें हमने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2 से 11 सीट सीट और आम आदमी पार्टी (आप) को 59 से 68 सीट दिया था. 11 फरवरी को जब नतीजे आए तो हमारा एग्जिट पोल सही साबित हुआ. बीजेपी को 8 और आप को 62 सीटें मिली थी.
असम- असम में 2021 में चुनाव हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 75 से 85, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 और अन्य को 1 से 4 सीट मिली थी. नतीजे थे- बीजेपी को 75 सीट, कांग्रेस गठबंधन को 50 सीट मिली थी. एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
2017 यूपी चुनाव: पांच साल पहले यानी 2017 में भी इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सटीक साबित हुआ था. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 251-279, सपा गठबंधन को 88 से 112, बीएसपी को 28 से 42, आरएलडी को 2 से 5 और अन्य को 4 से 11 सीटें दी थी. नतीजे थे- बीजेपी गठबंधन को 325 सीटें, सपा गठबंधन को 54 सीटें, बसपा को 19 सीटें, आरएलडी को 1 सीट और अन्य को 3 सीट मिली थी.
पांच राज्यों में 2022 में हुआ चुनाव: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान हुआ था. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा सभी में एक ही चरण में मतदान हुआ, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ.