Advertisement

Elections 2022 Updates: यूपी चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान, प्रचार थमा

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 फरवरी 2022, 11:55 PM IST

Elections 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवाजी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंची हैं. ममता बनर्जी आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसके अलावा बीजेपी अपना संकल्प पत्र भी पेश करने जा रही है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवाजी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच गईं हैं. ममता बनर्जी आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी. लखनऊ आने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने मुझे वहां आने और सपा के लिए प्रचार करने का न्योता दिया है. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हारे और अखिलेश यादव जीतें. हम सभी को भाजपा के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए. 

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश आएंगे और फिर उत्तराखंड और गोवा भी जाएंगे और वहां पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

11:55 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा की ओर से जारी इस सूची में बलरामपुर जिले की दो, सिद्धार्थनगर जिले की एक, गोरखपुर जिले की एक, कुशीनगर जिले की एक, चंदौली की एक और भदोही जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं.

10:44 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनावः अब्बास अली जैदी को अयोध्या से बसपा का टिकट

Posted by :- Bikesh Tiwari

बसपा की ताजा सूची में अयोध्या और सिराथू विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम हैं. बसपा ने अयोध्या विधानसभा सीट से अब्बास अली जैदी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. सिराथू से बसपा ने संतोष त्रिपाठी की जगह मुंसब उस्मानी को टिकट दिया है.

6:42 PM (3 वर्ष पहले)

अकाली दल को लेकर केजरीवाल के वीडियो पर बवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर एक वीडियो जारी किया है जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है. शिरोमणि अकाली दल ने केजरीवाल के वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल पंजाबी में अकाली दल के समर्थकों को कह रहे हैं कि क्या आप अकाली दल के समर्थक हैं. अकाली दल की सरकार नहीं बनने वाली है. ऐसे में आप इस नई पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन दें. साथ ही अरविंद केजरीवाल इस वीडियो में पंजाबी में ये भी कहते देखे जा रहे हैं कि 19 साल तक अकाली दल ने पंजाब में राज किया लेकिन पंजाब की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया. अब अकाली दल ने सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दी है.

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

सपा उपाध्यक्ष बोले- 3 मार्च को काशी जाएंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि ममता बनर्जी यूपी से बीजेपी को हटाने के लिए आई थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाइए, सपा को लाइए और देश को बचाइए. किरणमय नंदा ने साथ ही ये भी कहा कि ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी जाएंगी और जनसंवाद करेंगी. उन्होंने ये भी कहा है कि ममता ने अखिलेश यादव को एक बंगाली शॉल गिफ्ट की है. अखिलेश यादव ने भी उन्हें एक शॉल दी है. सपा उपाध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी दो अंको में सिमट जाएगी. उन्होंने बीजेपी जो घोषणा पत्र लाती है वह सिर्फ झूठ और जुमला होता है.

Advertisement
6:25 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी के लिए एक और प्रस्तावक ने दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर खुद चुनाव मैदान में उतरे योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी में भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी सीएम योगी के लिए प्रस्तावक के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नामांकन का एक सेट दाखिल किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अब तक कुल तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं.

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू की पत्नी का बड़ा बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक सिद्धू पंजाब के सीएम बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं. अगर शिक्षा को आधार माना जाता, तो इस पद के लिए उनके पति एकदम उपयुक्त रहते.

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ पहुंच गए हैं अमित शाह

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गृह मंत्री अमित शाह सीएम योगी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे हैं. धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री, स्वतंत्र सिंह भी मौजूद हैं. कुछ देर में मंच पर जारी होने जा रहा है बीजेपी का संकल्प पत्र.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

आज मौर्य के खिलाफ नामांकन करेंगी पल्लवी पटेल

Posted by :- Vishnu Rawal

अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ सिराथू से अपना नामांकन भरेंगी. वहीं कृष्णा पटेल आज प्रतापगढ़ सदर से 11 बजे नामांकन करेंगी.

8:18 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में वोटिंग वाले दिन सार्वजनिक अवकाश

Posted by :- Vishnu Rawal

गोवा सरकार ने 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे.

Advertisement
7:49 AM (3 वर्ष पहले)

मिशन यूपी के लिए बीजेपी खोलेगी वादे का पिटारा, अमित शाह जारी करेंगे संकल्प पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

 

5:56 AM (3 वर्ष पहले)

मथुरा में जनसंपर्क और आगरा में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश के रण में उतरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मथुरा और आगरा में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी आज दोपहर 12 बजे आगरा में रोड शो करेंगी. इसके अलावा मथुरा में यमुना पूजन और जनसंपर्क करेंगी. 
 

5:50 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में पीएम मोदी करेंगे जन चौपाल

Posted by :- Anshu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की जनता के साथ वर्चुअल रैली यानी जन चौपाल रैली करेंगे. इसमें रामपुर, बदायूं और संभल की 15 विधानसभाएं शामिल हैं. पीएम मोदी की जन चौपाल के लिए 69 मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें उनका भाषण दिखाया जाएगा. इस टेलीकास्ट को 50 हजार से ज्यादा लोग देख सकेंगे.

3:05 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनावः आज अमित शाह जारी करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस संकल्प पत्र को जनता से ली गई राय के आधार पर तैयारी किया है. माना जा रहा है कि जनता की आकांक्षाओं को जानने के बाद बीजेपी ने इसे तैयार किया है और इस घोषणा पत्र में जनता की राय और सुझावों की झलक देखने को मिलेगी. बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है.
 

2:02 AM (3 वर्ष पहले)

UP: पहले चरण की 58 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की इन सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, मतदान 10 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी तक नामांकन हुआ था. इनमें नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement
1:25 AM (3 वर्ष पहले)

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज गोरखपुर विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन

Posted by :- Anshu

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद आज विधान सभा शहरी 322 गोरखपुर क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. चन्द्रशेखर गोरखपुर एयरपोर्ट पर 11.30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और 12 बजे के बाद नामांकन दाखिल करेंगे.