Advertisement

Elections 2022 Live Updates: पंजाब चुनाव में बीजेपी के लिए पीएम मोदी करेंगे तीन रैलियां

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 फरवरी 2022, 10:49 PM IST

Elections 2022 Live Updates: यूपी चुनावों के लिए प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी किया. मेनिफेस्टो के इस तीसरे हिस्से को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है.

Elections 2022 Live Updates: यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी किया. प्रियंका गांधी इस मौके पर मौजूद रहीं. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है. यह कांग्रेस के घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा है.

कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उनके नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए 'युवा विधान' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र जारी कर चुकी है.

10:49 PM (3 वर्ष पहले)

गोंडा के नए डीएम उज्ज्वल कुमार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोंडा डीएम मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है. उनकी जगह उज्ज्वल कुमार को नया डीएम नियुक्त किया गया है. कुछ दिन पहले सपा ने ही मार्कण्डेय शाही के खिलाफ शिकायत की थी.

10:47 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब चुनाव में पीएम की तीन रैलियां

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए पीएम मोदी तीन रैलियां करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की तीनों फिजिकल रैली पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में की जाएंगी. पहली रैली प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में संबोधित करेंगे.  दूसरी रैली 16 फरवरी को पठानकोट में होगी और तीसरी 17 फरवरी को होने जा रही है.

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने भरा जीत का दम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सीएम योगी ने एक कविता के जरिए पहले चरण में जीत का दम भरा है. उन्होंने पीएम मोदी संग फोटो शेयर की है और लिखा है कि पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने...कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है

 

6:02 PM (3 वर्ष पहले)

रि.आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह सपा में शामिल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रि.आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह सपा में शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि समता-समानता व सामाजिक न्याय आंदोलन की लड़ाई लड़ने के साथ ही क़ानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रि.आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह जी का संग आना समाजवादी- अंबेडकरवादी आंदोलन को नयी शक्ति और ऊर्जा प्रदान करेगा.

Advertisement
6:01 PM (3 वर्ष पहले)

सामाजिक एकता के साथ योगी की नामांकन प्रक्रिया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में गोरखपुर शहर की सीट सुर्खियों में है. कारण, इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. बुधवार को उनकी नामांकन प्रक्रिया सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हुए पूर्ण हुई. चार सेट में हुए पर्चा दाखिला में समाज के अमूमन हर वर्ग का प्रतिनिधित्व दिखा है. ध्यातव्य है कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में ही नामांकन पत्र जमा कर सकता है. दो अलग-अलग प्रस्तावकों उद्यमी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल और रैदास मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद के साथ सीएम योगी चार फरवरी को दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाने चले गए.

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

3 मार्च को बनारस में ममता करेंगी शिव आराधना

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भरे मंच से चंडी पाठ करने वालीं ममता बनर्जी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के दौरान शिव आराधना करती दिखेंगी. 3 मार्च को ममता बनर्जी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रैली में शामिल होंगी, उस समय वे ये शिव आराधना करने वाली हैं.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

केदारनाथ में जेपी नड्डा ने की जनसभा

Posted by :- Vishnu Rawal

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा किइस बार के बजट में 60 लाख नौकरियां एक साल में दी जाएंगी। एक साल के अंदर 25 हज़ार KM लंबी सड़कें बनेंगी, जिस पर 20 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

नड्डा ने आगे कहा कि जब कोरोना की वैक्सीन बन रही थी तब यह कहते थे की यह भाजपा की वैक्सीन है. विपक्ष ने देश के खिलाफ काम किया था. आज कल मोदी वैक्सीन लगाकर प्रचार में उतरे हुए हैं. अब इनको 14 फरवरी को दूसरा टीका लगेगा.

1:26 PM (3 वर्ष पहले)

UP Congress Manifesto: प्रियंका ने बताई 'उन्नति विधान' की बड़ी बातें

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इनको तीनों घोषणापत्र में शामिल किया गया है.

'उन्नति विधान' की खास बातें

- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा
- 2500 में गेंहू धान- 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
- बकाया बिजली बिल माफ होगा
- कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार
- 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, पूरा खाका तैयार है, 12 लाख सरकारी पद खाली, बीजेपी सरकार ने भर्ती नहीं की
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
- गो धन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
- मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
- ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
- स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
- एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
- दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
- मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे

1:24 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका ने कहा - दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव नहीं डाले

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका ने कहा कि तीनों घोषणापत्र में शामिल बातें लोगों से बात करने के बाद ली गई हैं. वह बोलीं कि दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव अपने घोषणापत्र में नहीं डाले हैं.

Advertisement
1:23 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र जारी हो चुका है. इस मौके पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि आने वाले समय में जनता को क्या लाभ दे सकते यह घोषणा पत्र में विस्तार से लिखा है. घोषणापत्र सभी पार्टियां निकलती हैं हमारा प्रयास रहता है घर बैठे इसे बनाएं.

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी जारी कर रहीं 'उन्नति विधान'

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस के मेनिफेस्टो का तीसरा हिस्सा जारी करने के लिए प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इससे पहले 21 जनवरी को भर्ती विधान और उससे पहले 8 दिसंबर को शक्ति विधान जारी किया गया था. 8 दिसंबर को जो शक्ति विधान आया था उसमें महिलाओं को टिकट बंटवारे में 40 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई थी. फिर 21 जनवरी को भर्ती विधान में 20 लाख नौकरी का वादा किया गया था. आज कांग्रेस विकास का अपना रोडमैप जारी करेगी.

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

11 फरवरी को गोवा जाएंगे राहुल  गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी 11 फरवरी को गोवा में कांग्रेस का प्रचार करेंगे. उस दिन वह वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी जारी करेंगी उन्नति विधान

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी आज दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस के घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेंगी. इसको उन्नति विधान नाम दिया गया है. इससे पहले 21 जनवरी को भर्ती विधान और उससे पहले 8 दिसंबर को शक्ति विधान जारी किया गया था. 8 दिसंबर को जो शक्ति विधान आया था उसमें महिलाओं को टिकट बंटवारे में 40 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई थी. फिर 21 जनवरी को भर्ती विधान में 20 लाख नौकरी का वादा किया गया था. आज कांग्रेस विकास का अपना रोडमैप जारी करेगी.

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

BJP का संकल्प पत्र और SP का वचन पत्र, दोनों झूठे; देखें क्या बोले एमएच खान

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
6:55 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. इससे एक दिन पहले बुधवार को दोपहर 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आयोग प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

3:22 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः सुखबीर बादल का चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना

Posted by :- Anshu

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कांग्रेस के CM चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है. सुखबीर बादल ने चन्नी को रेत माफिया करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चरणजीत चन्नी को एक गरीब के रूप में लोगों के सामने पेश कर रही है. हकीकत ये है कि चन्नी के रिश्तेदारों के घर से 10 करोड़ रुपए मिले हैं.

1:55 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया वाली डिग्री पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब

Posted by :- Anshu

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के हलफनामे में अपने ऑस्ट्रेलिया की डिग्री का जिक्र ना करने पर कहा, "मैंने इसलिए डिग्री का जिक्र नहीं किया, क्योंकि वह मेरा कोर्स वर्क था. कोर्सवर्क को मैं अलग से दे दूंगा. मेरी डिग्री जो है वह एसडीसी मैसूर की है. मेरा कोर्स वर्क ऑस्ट्रेलिया का है और स्कूलिंग मिलिट्री स्कूल की है."

1:38 AM (3 वर्ष पहले)

UP: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन

Posted by :- Anshu

विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन गोरखपुर में कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन इसमें सबसे प्रमुख चेहरा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर का रहा. चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो देश का संविधान है. उन्होंने कहा कि वह मायावती को अपनी मां के समान मानते हैं.

12:33 AM (3 वर्ष पहले)

UP: बसपा ने दो कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, के सिराथू से मुनसब अली को बनाया प्रत्याशी

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 2 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीएसपी ने कौशांबी की 251 सिराथू से मुनसब अली और अयोध्या की 271 रुदौली से अब्बास अली जैदी पर भरोसा जताया है.