Elections 2022 Live and Latest Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से मतदान होना है. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर पहंचे. यहां दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी और दिल्ली से गृह मंत्री आकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रहे हैं. लेकिन यहां हाथरस जैसी ही घटना बुलंदशहर में हुई. इसने सरकार के दावों की पोल खोल दी. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सीएम योगी ने कहा, 5 साल में बीजेपी सरकार ने यूपी में संकल्पों के मुताबिक काम किया.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक खत लिखकर पुलिस आयुक्त और पुलिस उप आयुक्त गौतमबुद्धनगर को स्थानांतरित करने कि की मांग है. अपनी चिट्ठी में समाजवादी पार्टी ने इन अधिकारियों पर बीजेपी के लिए माहौल बनाने का आरोप लगाया है.
मेरठ में ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की समाजवादी पार्टी ने निंदा की है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दु:खद एवं निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अबकी बार 60 पार का नारा दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई बार चुनाव हुए हैं, देश में भी कई बार चुनाव हुए हैं लेकिन पहली बार लोग 14 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने चुनावी रण में प्रचार करने के लिए उतरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. प्रमोद सावंत ने कहा, मुझे लगता है कि आजकल अरविंद केजरीवाल के पास कुछ काम नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण और कोविड मामले बढ़ रहे हैं और उन्हें दिल्ली के लोगों पर ध्यान देना चाहिए. गोवा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप करने से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि यूपी के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है. ओवैसी ने ट्वीट किया, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंचर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं. अलहमदु’ लिलाह.'
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुलंदशहर में रेप पीड़िता के घर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करके उनकी दर्द को बांटने की कोशिश की. पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, जैसे हाथरस की घटना हुई ठीक उसी तरह से परिवार पर दबाव बनाकर आधी रात में अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिली हुई है. FIR की कॉपी अभी परिवार को नहीं मिली है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के जसपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग हो या फिर ऑल वेदर रोड. चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है. पास में रुद्रपुर में आपको AIIMS की सभी सुविधाएं मिलने वाली हैं. रुद्रपुर में भी मेडिकल कॉलेज खुल रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं, अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ों में जो गर्मी पैदा की है वो आग से कम नहीं है, वो कयामत तक रहेगी. अब आप अपनी फिक्र कीजिए.
गाजियाबाद के लोनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का डोर टू डोर कैंपेन रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया है.
लोनी में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, ये यूपी के माफियाओं को चुन चुनकर समाप्त करने का चुनाव है. ये चुनाव प्रदेश को देश में सबसे विकसित राज्य बनाने का चुनाव है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोनी (गाजियाबाद) में चुनाव प्रचार किया. अमित शाह ने कहा, '2022 का चुनाव माफिया राज को पूरी तरह से खत्म करने के लिए है, कल अखिलेश यहां आए और हम कल उनके गुंडों के आचरण के बारे में जानते हैं, मैं उन्हें बता दूं, भाजपा चुनाव के बाद उनसे निपटने के लिए यहां है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दादरी में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की. जनता का उत्साह, प्रेम, समर्थन बयान कर रहा है- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संग आ रहा है, परिवर्तन की राह पर चल रहा है.
पंजाब कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब में वर्चुअली रैली कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे सीएम चेहरे के नाम का ऐलान कर सकते हैं. तमाम जिलों के कांग्रेस दफ्तरों और अन्य जगहों पर एलसीडी स्क्रीन लगाने और कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि, अभी राहुल गांधी का कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था सबसे आगे है, ये दावा बीजेपी के नेता कर रहे हैं. लेकिन आज जो घटना बुलंदशहर में हुई, वह घटना हाथरस की घटना की याद दिलाती है. हाथरस में पीड़िता के परिवार के लोग चाहते थे कि उसका अंतिम संस्कार कर दें, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. वहीं, बुलंदशहर में अभी तक दोषियों को पकड़ा नहीं गया. वे खुले घूम रहे हैं. सरकार अभी तक कोई मदद करने नहीं आई है. मैं अपील करता हूं कि दोषियों पर कार्रवाई हो.
सरकार कहती है, महिलाएं सुरक्षित हैं. अपराध रुक गए हैं, तो अब मैं कहना चाहता हूं कि सरकार झूठ बोलना बंद कर दे. अखिलेश ने कहा, अपराध के मामले में यूपी ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया. अखिलेश ने कहा, हमने डायल 100 शुरू की थी, लेकिन इसका कबाड़ा कर दिया गया. हम बेटियों की सुरक्षा के लिए चाहें जितनी गाड़ियां लगेंगी, लगाएंगे.
जयंत चौधरी ने कहा, बुलंदशहर में हाल ही में रेप की घटना सामने आई है. यहां भी हाथरस की तरह सरकार परिवार की आवाज को दबाने का काम कर रही है. ऐसे में मैं बुलंदशहर की घटना की पीड़िता के परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. जब हमारी सरकार आएगी, तो हम सबसे पहले महिला सुरक्षा पर बड़ी पहल कर उत्तर प्रदेश में व्यवहारिक परिवर्तन लाएंगे. उस परिवार की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने का हम सब काम करेंगे.
जयंत चौधरी ने कहा, जो सत्ताधारी लोग हैं, वह कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरीके से जो एकता हमारे बीच बनी है. जो किसान मजदूर और सभी जातियों के लोग एक साथ में आए हैं और खास तौर पर नौजवान. यही वजह है कि बीजेपी की बौखलाहट सामने आ गई है. सीएम योगी ऐसी भाषा प्रयोग कर रहे हैं जो इस पद पर विराजमान किसी के मुंह से हमने अब तक नहीं सुनी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर पहंचे. यहां दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी और दिल्ली से गृह मंत्री आकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रहे हैं. लेकिन यहां हाथरस जैसी ही घटना बुलंदशहर में हुई. इसने सरकार के दावों की पोल खोल दी. उधर, जयंत चौधरी ने कहा, महिला सुरक्षा पर हम सरकार आने के बाद सबसे पहले कार्यवाही करेंगे.
योगी ने कहा, प्रदेश सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भर्तियां कीं. हमने पुलिस तकनीक में वृद्धि की दिशा में काम किया. पुलिस में भारी संख्या में भर्ती नहीं हो पा रही थी, प्रमोशन नहीं हो पा रहे थे. साइबर थाने राज्य में सिर्फ दो थे. एफएसएल लैब नहीं थी. हमें फॉरेंसिक जांच के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब राज्य के सभी 18 रीजनों में फॉरेंसिंक लैब बनाने की दिशा में काम हो रहा है. 6 लैब शुरू हो चुकी हैं.
सीएम योगी ने कहा, दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी हुई. लेकिन हमने राज्य में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाया गया. उनके लिए राशन की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर एक स्थान पर पहुंचाने के लिए रोडमैप तैयार कर चुके हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में उत्तर प्रदेश नंबर 2 पर है. यानी देश में कहीं भी कोई निवेश करने आएगा, तो दो-तीन स्थानों में वह उत्तर प्रदेश का विकल्प चुनेगा. उन्होंने, हमारी सरकार ने इस दिशा में जो कदम उठाए हैं, उनसे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर माहौल पैदा हुआ.
सीएम योगी ने कहा, 5 साल की यात्रा के दौरान यूपी ने कुछ मील के पत्थर गड़े हैं. उन्होंने कहा, पहले यूपी की अर्थव्यवस्था देश में 6-7वें स्थान पर थी. 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वह मात्र 5 साल में ही हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर दो पर लाने में कामयाब हुए. इन 70 सालों में प्रतिव्यक्ति आय 43000-46000 तक ही थी, अब यह प्रति व्यक्ति आय हम 94000 तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से मतदान होना है. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सीएम योगी ने कहा, 5 साल में बीजेपी सरकार ने यूपी में संकल्पों के मुताबिक काम किया. सीएम योगी ने कहा, पूरा देश और दुनिया कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. पिछले 2 साल से कोरोना का पूरी दुनिया पर साया है. लेकिन उत्तर प्रदेश ने कोरोना का डटकर सामना किया है.
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को तमाम बड़े ऐलान किए. केजरीवाल ने कहा, गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद 5 साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा बेरोजगारों को हर महीने 3000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, आप सरकार घरेलू महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए का भत्ता देगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर जनता आप की सरकार बनाती है, तो फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री और अच्छा इलाज, हर महीने महिलाओं-युवाओं को भत्ता समेत करीब हर परिवार को साल में 2 लाख रुपए की मदद देगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद में गुरुवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगी. वे यहां घर घर जाकर प्रचार करेंगी, इसके अलावा वे अनूपशहर में भी प्रचार करने पहुंचेंगी. प्रियंका सियाना में घर घर जाकर पार्टी के लिए वोट मांगेंगी. उधर, राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को गोवा जाएंगे. यहां वे तमाम चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 11 बजे उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा महोबा में चुनाव प्रचार करेंगे.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार करेंगे. ओवैसी मेरठ के किठौर में घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलाएंगे और अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद इसकी कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रियंका दोपहर 12 बजे सिकंदराबाद में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगी. इसके बाद वे दोपहर 3 बजे अनूपशहर के जहांगीराबाद इलाके में कैंपेन करेंगी. यहां से प्रियंका शाम 5 बजे सियाना पहुंचेंगी और वहां डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज बुलंदशहर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. अखिलेश गुरुवार सुबह 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद अखिलेश सयाना, खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, अनूपशहर और नोएडा में लोगों से वोट मांगेंगे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल रहेंगे. केशव मौर्य उत्तर प्रदेश चुनाव के कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए वे मंझनपुर में स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में 11:30 बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे.
बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार दोपहर 1 बजे गाजियाबाद के कवि नगर में रैली को संबोधित करेंगी. इससे पहले उन्होंने बुधवार को आगर में रैली को संबोधित किया था. आगरा में हुई जनसभा मायावती की इस चुनाव में पहली रैली थी. गाजियाबाद के कविनगर में होने वाली रैली उनका दूसरा बड़ा चुनावी कार्यक्रम है.